Top 10 agricultural drone companies in india in hindi :- आज के समय में खेती में भी टेक्नोलॉजी का उपयोग बहुत बढ़ गया है। खेती करने की पूरी प्रणाली लगभग पूरी तरह से बदल गई है। पहले के किसान और अभी के किसानों में बहुत अतर आ गया है। बढ़ते समय के साथ किसानों ने भी खेती में टेक्नोलॉजी को बढ़ावा देना शुरू कर दिया है। भारत जैसा विशाल देश जो आज खेती में अग्रणी है। देश की इकॉनमी में खेती का बहुत बड़ा योगदान है। ये योगदान टेक्नोलॉजी के उपयोग से अधिक बढ़ गया है।
वर्तमान में किसानों को खेती करने में अधिक शारीरिक क्षमता की आवश्यकता नहीं है। खेतों की जुताई से फसलों की कटाई के सभी काम मशीनों की मदद हो रहा है।
Top 10 agricultural drone companies in india :- खेतों में जिस काम को करने में किसानों को पहले कई दिन लगते थे आज वही काम मात्र कुछ घंटों में पुरे हो जाते हैं। खेतों में कृषि के आधुनिक यंत्रों की वजह खेती में किसानों को बहुत कम टाइम लगता है।
फसलों के बुआई के लिए जमीन तैयार करने के लिए एडवांस्ड ट्रैक्टर ,रोटावेटर ,कल्टीवेटर और फसलों की कटाई के लिए हार्वेस्टर का भी उपयोग बहुत हो रहा है। साथ ही स्प्रे के लिए अब कृषि ड्रोन भी आ गया है। स्प्रे ड्रोन के जरिये खेतों में कीटनाशक ,फ़र्टिलाइज़र का छिकड़ाव करना बहुत आसान हो गया है। मात्र 10 मिनट से भी कम समय में एक एकड़ की फसल पर ड्रोन के जरिये स्प्रे हो जाता है।
मार्केट में कई तरह के स्प्रेयर ड्रोन उपलब्ध है। जिनकी कीमत 6 लाख रूपये से लेकर 15 लाख रूपये तक है। आज हम बात करेंगे। एग्रीकल्चर स्प्रेयर ड्रोन बनाने वाले 10 बेहतरीन कंपनियों के बारे में।
Top 10 agricultural drone companies in india
1 FlytBase:
FlytBase भारत में ड्रोन बनाने वाली कंपनी है। यह कंपनी मुख्यता एग्रीकल्चर और इंडस्ट्रियल यूज़ के लिए ड्रोन और उस से जुड़े उपकरण का निर्माण करती है। FlytBase ड्रोन के जरिये आप फसलों के मॉनिटरिंग के साथ साथ डाटा का कलेक्शन करती है। जिससे फसलों के लिए सही मात्रा में फ़र्टिलाइज़र और कीटनाशकों का इस्तेमाल हो सके।
2 Skylark Drones:
skylark drones भारत में ड्रोन बनाने वाली बेहतरीन कंपनी है। ड्रोन के बेहतरीन उपयोग के लिए कई प्रकार के कार्यों को किया जाता है जिसमें ड्रोन के जरिये एरियल सर्वे से लेकर फसलों की सेहत की जानकारी को जुटाना होता है। इस ड्रोन का उपयोग कृषि क्षेत्र से लेकर इंडस्ट्रियल एरिया में डाटा जुटाने में किया जाता है।
3 Asteria Aerospace
Asteria Aerospace ड्रोन बनाने वाली एक बेहतरीन कंपनी है यह कंपनी अपने ड्रोन के जरिये कृषि ,इंफ्रास्ट्रक्चर,और डिफेन्स सेक्टर में बेहतरीन सुविधा उपलब्ध करा रही है। यह कंपनी ड्रोन के जरिये फसलों की हेल्थ और फसलों में कब कौन सा फ़र्टिलाइज़र और कीटनाशक का उपयोग फ़र्टिलाइज़र का उपयोग होगा।
4 मारुत ड्रोन
मारुत ड्रोन भारत में ड्रोन बनाने वाली कंपनी रूप में उभर रहा है। मारुत ड्रोन के कृषि क्षेत्र में किसानों की सहायता के लिए ड्रोन उपलब्ध करा रही है। जिससे किसानों को कम लगत पर स्प्रेयर ड्रोन उपलब्ध हो सके।मारुत ड्रोन किसानों के लिए उनके अनुसार ड्रोन उपलब्ध कराते हैं। जिसमें 10 लीटर कैपेसिटी से लेकर 20 लीटर वाले ड्रोन भी शामिल है।
5 DJI
DJI बेहतरीन ड्रोन बनाने वाली कंपनी के नाम जानी जाती है। DJI कई प्रकार के ड्रोन बनाती है। जिसमें कृषि ,कंट्रक्शन ,इंडस्ट्रियल , मिलेट्री ड्रोन के अलावे और भी कई प्रकार के ड्रोन को बनाती है। बेहतरीन ड्रोन टेक्नोलॉजी उपलब्ध कराने वाले कंपनी के रूप में इसे जाना जाता है। DJI के ड्रोन अन्य ड्रोन की तुलना में थोड़े महंगे होते हैं। लेकिन मार्केट में इसकी माँग अधिक है।
6 Airpix
Airpix कंपनी अपने कस्टमर को aerial surveying and mapping की सुविधा ड्रोन के जरिये प्रोवाइड करती है। किसी भी प्रोजेक्ट के लिए जमीन का एरियल करना बहुत आवश्यक होता है। इसके हाई रेसोलुशन कैमरा खेती और कंस्ट्रक्शन के काम में बहुत उपयोगी होते हैं।
7 Quidich Innovation Labs:
Quidich Innovation Labs कंपनी अपने कस्टमर के सभी आवश्यकता का ख्याल रखती है। चाहे वो मेडिकल सेक्टर हो या कृषि ये अपने ड्रोन टेक्नोलॉजी के जरिये किसानों के लिए बहुत काम रही है। कृषि क्षेत्र में फसलों के स्वास्थ संबधी डाटा हो या सटीक स्प्रे ड्रोन के जरिये सभी काम किये जा रहे हैं।
8 Johnnette Technologies:
यह कंपनी खास करके किसानों के लिए काम करती है। आज के समय में ड्रोन के जरिये फसलों की निगरानी की जाती है। यह कंपनी किसानों के सुविधा के अनुसार ड्रोन का निर्माण करती है। ड्रोन के जरिये फसलों के स्वास्थ परीक्षण से लेकर ,रिमोट सेंसिंग के जरिये डाटा उपलब्ध करना है। ड्रोन के फसलों पर कीटनाशकों और फ़र्टिलाइज़र स्प्रे किया जाता है।
9 Hemav:
Hemav कंपनी अपने आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस और एनालिटिक्स के जरिये ड्रोन की मदद से किसान की मदद करती है। अपने ड्रोन के जरिये खेतों में उगाये जा रहे फसलों की जानकारी किसानों को उपलब्ध कराता है। साथ ही फसलों कौन से कीटनाशकों का उपयोग होगा इसकी भी जानकारी उपलब्ध करता है।
10 Consort Digital:
Consort Digital किसानों को ड्रोन सुविधा उपलब्ध कराता है। खेती के क्षेत्र में किसानों को फसलों की सही जानकारी के साथ -साथ फसलों को किट-पतंगों से बचाव के लिए उपाय भी उपलब्ध कराया जाता है। फसलों में कब कौन सा नुट्रिशन की आवश्यकता है। कब कीटनाशकों का उपयोग करना है। ये सभी जानकारी किसानों के मोबाइल पर उपलब्ध कराया जाता है।
साराँश
दोस्तों उम्मीद है आप सभी को ये जानकारी पसंद आयी होगी। खेती से सम्बंधित सभी जानकारी के लिए आप हमारे वेबसाइट पर बने रहें।
साथ ही अपने खेती से जुड़े सभी उपकरण को भाड़े पर लगाने के हमारे AgroRanto मोबाइल ऍप को जरूर डाउनलोड करें। भाड़े पर बुकिंग के लिए agroranto ऍप डाउनलोड करें।
- नमो ड्रोन दीदी योजना: नमो ड्रोन दीदी योजना से होगी बंफर कमाई।Namo drone didi kya hai
- moti ki kheti: किसानों को कैसे बना सकती है अमीर
- उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा किसानों को कृषि यंत्रों पर अनुदान – 2024| up krishi yantra subsidy yojana 2024
- button mushroom business :- मात्र 60 हजार से,गाँव में शुरू करें इस बिज़नेस को होगी बंफर कमाई।
- Agriculture spraying drone price कृषि ड्रोन से होगी बम्फर कमाई।