agroranto

agriculture drone business : एग्री ड्रोन की क्या है कीमत,कितना सब्सिडी मिलेगा।कमाई होगी बम्फर ,पूरी जानकारी मिलेगा।

agriculture drone business in hindi :- वर्तमान में समय में टेक्नोलॉजी और मशीनों का उपयोग हरेक जगह पर हो रहा है।कोई भी सेक्टर इससे अछूता नहीं है। खेती में तरह तरह के मशीनों का उपयोग हो रहा है। किसानों को बीज बोने से लेकर अनाज को घर तक लेन में भी मशीनों का उपयोग किया जा रहा है।

agriculture drone business

AgriDrone income :– आज के समय में एग्रीकल्चर ड्रोन का उपयोग भी प्रचलन में आ गया है। जिस ड्रोन का उपयोग पहले सरकारी कार्यों में होता था। आज शादी समारोह ,कंस्ट्रक्शन ,के साथ -साथ खेतों में खूब उपयोग हो रहा है। फसलों की देखभाल रख रखाव , उर्वरकों और कीटनाशकों के छिड़काव के लिए एग्रीकल्चर ड्रोन का भरपूर उपयोग हो रहा है।

कृषि या एग्री ड्रोन को आज खेती के सबसे आधुनिक उपकरणों में माना जाता है. एग्रीकल्चर ड्रोन के प्रयोग से किसानों को बड़ी मदद मिल रही है.घंटों को काम मात्र कुछ ही मिनट में हो जाता है।

क्या है एग्री ड्रोन | agriculture drone kya hai ?

agriculture drone :- खेती में काम आने वाले ड्रोन ,आम ड्रोन की अपेक्षा में बड़े होते हैं.इसमें स्प्रे पम्प और स्प्रे नोजल भी लगे होते हैं। उर्वरकों और कीटनाशकों और खाद के लिए ड्रोन के ऊपर जगह बना रहता है। स्प्रे नोजल के जरिये फसलों के ऊपर से छिड़काव किया जाता है। इस रिमोट से चलाया जाता है। एक एग्रीकल्चर ड्रोन की कीमत लगभग 8 लाख रूपये तक या इससे ऊपर भी जा सकता है।

एग्रीकल्चर ड्रोन का उपयोग

एग्रीकल्चर ड्रोन की उपयोग लगातार बढ़ रहा है। एग्रीकल्चर ड्रोन किसानों के काम को बहुत ही आसान बना देता है। जिस काम को करने में पहले किसानों को कई घंटे लगते थे। आज वही काम एग्रीकल्चर की वजह से मात्र कुछ ही मिनटों में पूरी तरह से हो जाते हैं।
इसके सटीक काम करने की तरीके की वजह से उर्वरकों और कीटनाशकों का छिड़काव फसलों पर अच्छी तरह से और कम समय में हो जाता है। 1 एकड़ में एग्रीकल्चर ड्रोन के जरिये आप मात्र 10 मिनट में खाद ,फ़र्टिलाइज़र ,कीटनाशक का छिड़काव कर सकते हैं।

क्‍या है एग्री ड्रोन के फायदे| benefits of agriculture drone.

agriculture drone ke fayden . आइये जानते हैं एग्रीकल्चर ड्रोन के फायदे के बारे में। आज के समय कोई भी फसल हो सभी को कीट पतंगों से बचाना होता है।

  • फसलों को बचाने के लिए कीटनाशकों का छिड़काव पहले किसानों के द्वारा खुद से किया जाता था। इस काम में पहले कई घंटे लग जाते थे और किसानों को कई प्रकार के स्वस्थ संबधी बीमारी भी हो जाता था। लेकिन ड्रोन से छिड़काव करने पर किसानों को किसी भी प्रकार की बीमारी नहीं होती है।
  • एग्रीकल्चर ड्रोन के माध्यम से कई एकड़ में उर्वरकों ,कीटनाशकों का छिड़काव मात्र कुछ ही मिनट में होता जाता है।
  • किसानों के फसलों पर सही से छिड़काव होता है। और हरेक जगह पर सामान मात्रा में छिड़काव होता है।
  • कृषि ड्रोन के जरिये आप अपने खेतों की सही माप ले सकते हैं। साथ ये आपके खेत का जीपीएस लोकेशन भी तैयार कर देता है।
  • यदि बीच रास्ते में ड्रोन में किसी भी प्रकार की खराबी या दवाई ख़त्म हो जाती है। तो ये वापस उसी जगह से स्प्रे करना शुरू करता है।
  • एग्रीकल्चर ड्रोन की खरीदारी पर आपको सुसीडी भी मिलता है।
  • पैसे और समय दोनों की बचत होती है।

agri drone :- कितने मिनट तक छिड़काव कर सकता है।

खेतों और जगह के आवश्कतानुसार एग्रीकल्चर ड्रोन का साइज अलग -अलग होता है। लेकिन अधिकांश एग्रीकल्चर ड्रोन जो खेतों में उपयोग किये जा रहे हैं वे 10 लीटर से लेकर 15 लीटर के बिच में आते हैं। 10 लीटर क्षमता वाले एग्रीकल्चर ड्रोन के जरिये आप मात्र 6-8 मिनट में एक एकड़ की फसल पर छिड़काव कर सकते हैं।
पहले जिस खेतों में हांथों वाले स्प्रे मशीन से छिड़काव किया जाता था। उसमें बहुत बहुत मेहनत और अधिक पानी भी लगता था। लेकिन ड्रोन स्प्रे मशीन के जरिये आप 10 लीटर पानी में एक एकड़ या अपनी जरूरत के अनुसार पानी डाल कर छिड़काव कर सकते हैं। आपको खुद से बिच खेतों में जाने की आवश्यकता नहीं है।
एक बार चार्ज होने पर एग्रीकल्चर ड्रोन 20 मिनट तक आसानी से उड़ान भर सकता है। जिसमें आप लगभग 3 एकड़ में छिड़काव कर सकते हैं।

agriculture drone subsidy कीमत और सब्सिडी 

एग्रीकल्चर ड्रोन सब्सिडी :- एग्री ड्रोन की कीमत करीब 10 लाख रुपए होती है. इसे खरीदने के लिए सरकार की तरफ से जनरल कैटेगरी के किसानों को 40 फीसदी और अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति वर्ग के किसानों को 45 फीसदी सब्सिडी दी जाती है. इसके अलावा कुछ किसान उत्‍पादक संगठनों को 75 फीसदी तक की agriculture drone subsidy मिलती है.

एग्रीकल्चर ड्रोन की (agriculture drone price) कीमत उनके साइज और कंपनी के अनुसार तय किया जाता है। एक ड्रोन की कीमत 8 लाख रूपये से लेकर 10 लाख रूपये और इससे भी अधिक हो सकता है। सरकार द्वारा agriculture drone के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए agriculture drone subsidy योजना भी शुरू किया गया है। सरकार द्वारा ड्रोन दीदी के नाम से योजना भी शुरू की गई है। इस योजना के जरिये महिलाओं को ड्रोन पायलट बनाने और उन्हें सब्सिडी पर ड्रोन उपलब्ध कराया जाता है। साथ ही किसानों को उनके केटेगरी के अनुसार ड्रोन पर सब्सिडी दिया जाता है। सामान्य वर्ग के किसानों को 40 फीसदी और अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति वर्ग के किसानों को 45 फीसदी सब्सिडी दी जाती है।

Free Drone Pilot Training: युवक और युवतियों को मिलेगी ड्रोन पायलट की फ्री ट्रेनिंग,drone pilot kaise bane यहाँ करें आवेदन
https://psanvi.tech/drone-pilot-kaise-bane/

एग्रीकल्चर ड्रोन से कमाई कैसे करें। agriculture drone business

agriculture drone business :- एग्रीकल्चर ड्रोन से आप अच्छी कमाई कर सकते हैं। इसके लिए पहले आपको ड्रोन पायलट बनाना होगा। या आप ड्रोन पायलट भी रख सकते हैं। एक 10 लीटर वाले एग्रीकल्चर ड्रोन ड्रोन की 8 लाख रूपये के लगभग होती है।

यदि आप एक एकड़ में स्प्रे 10 मिनट में करते हैं वैसे इससे कम समय में हो जाता है। यदि आप 10 मिनट ही मान कर चलें तो एक दिन में 3 बैटरी बैकअप के साथ आप 8 – 10 एकड़ में स्प्रे कर सकते हैं। एक एकड़ का आप कम से कम 400 रूपये भी लेते हैं तो एक दिन में आप 4 हजार रुपए तक की कमाई आसानी से कर सकते हैं।

यदि आपके पास पहले से एग्रीकल्चर ड्रोन है या आप नया ड्रोन खरीद कमाई करना चाहते हैं तो आपको AgroRanto partner एप को जरूर डाउनलोड करना चाहिए। इस एप के जरिये आप अपने किसी कृषि यंत्र को भाड़े पर लगा कर कमाई कर सकते हैं जैसे की आपके पास ट्रैक्टर ,JCB ,cultivator ,rotavator या कोई भी खेती बागवानी से रिलेटेड उपकरण है। उसे आप भाड़े पर लगा कर अच्छी कमाई कर सकते हैं। साथ ही आप कृषि उपकरण की बुकिंग के लिए agroranto booking एप डाउनलोड कर सकते हैं। या आप www.agroranto.com भी विजिट कर सकते हैं। यहाँ आपको पूरी जानकारी मिलेगा।

ड्रोन कितनी जल्दी 1 एकड़ जमीन पर कीटनाशकों का छिड़काव करेगा?

ड्रोन एक एकड़ में कीटनाशकों का छिड़काव 8-10 मिनट में आसानी से कर सकता है।

किसान ड्रोन योजना क्या है?

किसान ड्रोन योजना के जरिये किसानों को सब्सिडी पर कृषि ड्रोन उपलब्ध कराया जाता है।

10 लीटर ड्रोन की कीमत क्या है?

अलग अलग कंपनी के अनुसार 10 लीटर वाले ड्रोन की कीमत 4 लाख से 5 लाख तक हो सकता है।

साराँश

दोस्तों उम्मीद है आप सभी को ये जानकारी पसंद आयी होगी। कृषि सम्बंधित रेगुलर अपडेट के लिए आप हमारे चैनल से अवश्य जुड़ें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top