agroranto

खेती के उपकरण को भाड़े पर लगायें। अपनी आमदनी बढ़ायें। आज ही डाउनलोड करें agroranto booking app,agroranto partner app.

agroranto booking app|agroranto partner app आज के समय में किसानों की सबसे बड़ी समस्या है। उनके पास खेती के लिए सही कृषि उपकरण का नहीं होना। दूसरी सबसे बड़ी समस्या होती है पूँजी का ना होना अधिकतर किसान छोटे पूंजी वाले होतें हैं ,उनके पास अधिक पैसे नहीं होते हैं जिसकी वजह से खेती के महँगे सामान को खरीदने में असमर्थ हो जाते हैं।

खेती के उपकरण को भाड़े पर लगायें। अपनी आमदनी बढ़ायें। आज ही डाउनलोड करें agroranto booking app,agroranto partner app.

कई किसान ऐसे भी होते हैं जिनके पास पैसे होते हैं लेकिन वे जानबूझ कर महंगे कृषि उपकरण की खरीदारी नहीं करते हैं। क्योंकि खेती के महँगे उपकरण खरीदने के बाद अपना काम तो कर लेंगे। उसके बाद उनका उपकरण बेकार पड़ा रहेगा। उन्हें लॉस हो जायेगा। इसी वजह से अधिकांश लोग महंगे कृषि उपकरण खरीदारी नहीं करते हैं। आखिर इसका उपाय क्या है। Agroranto /agroranto ,एग्रोरांटो , जी हाँ agroranto ऍप के जरिये आप अब आप अपने कृषि यंत्र से कमाई कर सकते हैं। आइये जानते हैं एग्रोरांटो के बारे में विस्तार से।

agroranto क्या है?

agroranto partner app के जरिये आप अपने कृषि यंत्र को भाड़े पर लगा सकते हैं। यदि आपके कोई खेती- किसानी से जुड़े कोई भी कृषि यंत्र या कोई मशनरी जैसे ट्रेक्टर,थ्रेसर,रोटावेटर,कल्टीवेटर,JCB ,agriculture drone ,स्प्रे मशीन को भाड़े पर लगा सकते हैं।

agroranto booking app के जरिये आप कृषि यंत्र की बुकिंग ऑनलाइन कर सकते हैं। यदि आपको ट्रैक्टर की आवश्यकता है। और आपके आस पास किसी के पास ट्रैक्टर उपलब्ध नहीं तो परेशान होने आवश्यकता नहीं है। आप घर बैठे अपने काम के लिए agroranto बुकिंग एप के जरिये ट्रैक्टर की बुकिंग कर सकते हैं।

agroranto booking app से बुकिंग कैसे करें ?

दोस्तों agroranto बुकिंग एप के आप जरिये खेती-किसानी से जुड़े सभी कृषि उपकरण की बुकिंग ऑनलाइन कर सकते हैं। वर्तमान समय में किसानों के पास महँगे कृषि खरीदने के लिए अधिक पैसे नहीं है। वे भाड़े पर कृषि उपकरण ले कर अपना काम करते हैं लेकिन कभी-कभी उन्हें सही समय पर कृषि उपकरण भाड़े पर नहीं मिलता है। agroranto booking एप के जरिये आप 1 मिनट से कम समय में सभी कृषि यंत्र की बुकिंग अपनी सुविधानुसार ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं।

आइये जानते agroranto बुकिंग एप से बुकिंग प्रोसेस के बारे में। सबसे पहले आपको गूगल में agroranto.com सर्च करना होगा। यहाँ से भी आप agroranto बुकिंग एप डाउनलोड कर सकते हैं

या प्ले स्टोर में agroranto सर्च करके भी agroranto बुकिंग एप डाउनलोड कर सकते हैं। एप को डाउनलोड करके इनस्टॉल करना होगा।

यहाँ आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा। रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको अपना मोबाइल नंबर और ईमेल आई0 डी0 डालना होगा।

नाम ,एड्रेस ,फोटो डाल कर रजिस्ट्रेशन करना होगा।

agroranto booking app
agroranto booking app

लॉगिन करने के बाद आपके सामने कुछ इस तरह एप खुलेगा। यहाँ आपको सर्च बॉक्स मिलेगा। आप सर्च बॉक्स से भी वेंडर को सर्च कर सकते हैं। पॉपुलर सेक्शन में भी आपको कुछ वेंडर मिल जायेगा। यदि आप सभी वेंडर लिस्ट देखना चाहते हैं तो आपको निचे सभी वेंडर का लिस्ट आपको मिल जायेगा।

agroranto booking app features

agroranto बुकिंग एप के फीचर्स के बारे में आप सभी को अवश्य जानना चाहिए।

  • कृषि उपकरण की बुकिंग अपने अनुसार कर सकते हैं।
  • कस्टमर रिव्यु फीचर्स
  • wishlist में आप यंत्र की बुकिंग को सेव करके रख सकते हैं।
  • कृषि उपकरणों की सभी डिटेल आपको मिलेगा।
  • अपने नजदीक के वेंडर को चुनने का ऑप्शन।

agroranto पार्टनर एप क्या है ?

agroranto partner एप किसानों के लिए बहुत बढियाँ मोबाइल एप है। agroranto partner एप के जरिये आप अच्छी कमाई कर सकते हैं। यदि आपके पास कोई भी यंत्र है जैसे ट्रैक्टर ,थ्रेसर ,JCB ,रीपर बाइंडर ,रोटावेटर, सभी कृषि यंत्र को ऑनलाइन भाड़े पर लगा कर आप अच्छी कमाई कर सकते हैं। अपनी आमदनी बढ़ा सकते हैं।

agroranto partner app पर रजिस्ट्रेशन कैसे करें।

agroranto partner पर अकाउंट बनाने के लिए सबसे पहले गूगल में agroranto.com टाइप करना होगा। agroranto वेबसाइट खुलने पर आपको होम पेज पर agroranto partner download बटन पर क्लिक करना होगा। क्लिक करने के बाद आपके मोबाइल में डाउनलोड होना शुरू हो जायेगा।

agroranto partner app
agroranto partner app
agroranto partner app
agroranto partner app

या फिर आप सीधे गूगल प्ले स्टोर में AgroRanto पार्टनर सर्च करके एप को इनस्टॉल कर सकते हैं। इनस्टॉल होने के बाद आपको एप पर रजिस्ट्रेशन करना होगा।

आप अपने मोबाइल नंबर और ईमेल के जरिये agroranto partner एप पर लॉगिन कर सकते हैं।

agroranto partner app पर कृषि उपकरण को कैसे लिस्ट करें?

agroranto partner app पर अपने सभी कृषि उपकरण को लिस्ट कर सकते हैं। सबसे पहले आपको agroranto partner app पर रजिस्ट्रेशन करना होगा। रजिस्ट्रेशन के बाद आपको प्रोफाइल सेक्शन में all सर्विसेज को सेलेक्ट करना होगा।

agroranto partner app
agroranto partner app

निचे plus के बटन पर क्लिक करना होगा। क्लिक करने के बाद Service name में कृषि यंत्र का नाम , discription में कृषि यंत्र की जानकारी , front image में कृषि उपकरण का फोटो , डाल करsubmit बटन पर क्लिक करना होगा।

agroranto benefits

agroranto के वेबसाइट पर आपको खेती -किसानी से जुड़े सभी जानकारी उपलब्ध कराई जाती है। वेबसाइट पर आपको सभी कृषि उपकरण की जानकारी ,राज्य सरकार ,केंद्र सरकार की खेती से जुड़ें सभी योजना की जानकारी दी जाती है।

agroranto एप के जरिये भी आपको खेती जुड़े सभी जानकारी उपलब्ध कराई जाती है। इसके अलावा आप बुकिंग भी कर सकते हैं।

सारांश

किसान भाइयों उम्मीद है आप सभी को ये जानकारी पसंद आयी होगी। एप से सम्बंधित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए आप हम से संपर्क कर सकते हैं। इस सभी किसानों में शेयर करें।

नोट :- किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर हमें 8602726345 पर whatsaap करें। धन्यवाद

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top