how to start a agriculture drone business in hindi :- भारत जैसे विशाल देश को कृषि प्रधान देश के नाम से जाना जाता है। आज भी देश में अधिकांश लोग खेतों में काम करते हैं। आज के समय में खेतों में कई प्रकार के आधुनिक मशीनों का उपयोग किया जा रहा है। खेतों की जुताई से लेकर फसलों की कटाई तक कई प्रकार के मशीन आ गए हैं।
इन मशीनों के जरिये किसानों का काम बहुत आसान हो गया है। अब खेतो में काम करने के लिए मजदूर खोजने का टेंशन खत्म हो गया है। साथ उपज भी अच्छी होने लगी है।
आज के समय में लोग खेतीं के उपकरणों को भाड़े पर लगा कर अच्छी कमाई कर रहे हैं। बहुत सारे लोग खेती से जुड़े बिज़नेस गाँव में करके अपना जीवन यापन कर रहे हैं। अभी के समय में एग्रीकल्चर ड्रोन का उपयोग खूब किया जा रहा है।
आज हम एग्रीकल्चर ड्रोन बिजनेस के बारे में जानेंगे।
एग्रीकल्चर ड्रोन बिज़नेस अभी के समय में सबसे ज्यादा कमाई देने वाला बिज़नेस बन गया है। साथ ही सरकार द्वार एग्रीकल्चर ड्रोन की खरीदारी पर सब्सिडी भी दिया जा रहा है।
एग्रीकल्चर ड्रोन क्या है? | agriculture drone kya hai ?
agriculture drone खेतों में कीटनाशकों के रोकथाम और लिक्वीड फ़र्टिलाइज़र का स्प्रे करने के लिए किसानों द्वारा एग्रीकल्चर ड्रोन का उपयोग किया जा रहा है। एग्रीकल्चर ड्रोन को स्पेशल कृषि के कामों के लिए बनाया जाता है। ड्रोन में लगे स्प्रे नोजल के जरिये फसलों पर छिड़काव किया जाता है। एक एकड़ में स्प्रे करने में मात्र 10 मिनट का समय लगता है। खेतों के साइज के अनुसार एग्रीकल्चर ड्रोन का उपयोग किया जाता है। एग्रीकल्चर ड्रोन 10 लीटर से लेकर लगभग 50 लीटर की क्षमता में आता है।
how to start a agriculture drone business in hindi | एग्रीकल्चर ड्रोन बिज़नेस स्टार्ट कैसे करें ?
agriculture drone business in hindi :- दोस्तों यदि आप भी गाँव में रह कर अच्छी कमाई करना चाहते हैं तो आपके लिए एग्रीकल्चर ड्रोन बिजनेस बहुत ही अच्छा बिजनेस है। इस बिजनेस के जरिये आप महीने के अच्छी कमाई कर सकते हैं। पहले खेतों में कीटनाशकों का छिड़काव करने में किसनों को पीठ पर स्प्रे मशीन लोड करके स्प्रे करना पड़ता था। जिसे उन्हें कई प्रकार की चमड़े और श्वास संबधी बीमारियाँ हो जाती थी। साथ ही टाइम भी अधिक लगता था।
लेकिन एग्रीकल्चर ड्रोन के जरिये खेतों में स्प्रे का काम बहुत ही कम समय में हो जाता है। 10 मिनट से भी कम समय में एक एकड़ में स्प्रे हो जाता है। agriculture drone business कोई भी कर सकते हैं।
एग्रीकल्चर ड्रोन बिज़नेस लाइसेंस ,ट्रेनिंग | agriculture drone licence & traning
एग्रीकल्चर ड्रोन बिज़नेस शुरू करने के लिए आपको दो चीजों की खास आवश्यकता होगी। ड्रोन लाइसेंस और ड्रोन पायलट ट्रेनिंग की। सरकार द्वारा किसानों के समूह ,जीविका दीदी ,ड्रोन दीदी, को योजना के जरिये फ्री ट्रेनिंग उपलब्ध कराया जाता है। निजी व्यक्ति को सरकार द्वारा निर्धारित फीस पर ड्रोन ट्रेनिंग उपलब्ध कराया जाता है। ट्रेनिंग लगभग 1 सप्ताह या इससे अधिक का भी हो सकता है। ट्रेनिंग के बाद आपको लाइसेंस दिया जाता है। हरेक राज्य में agriculture drone traning center उपलब्ध है। आप पता करके ड्रोन पायलट ट्रेनिंग ले सकते और अच्छी कमाई कर सकते हैं।
कमाई कितनी होगी
एक दिन में आप कम से कम 10 खेतों में स्प्रे में सकते हैं। एक एकड़ में ड्रोन के जरिये स्प्रे करने का चार्ज कम से कम 300 रूपये प्रति एकड़ है। यदि आप एक दिन में 10 खेतों में स्प्रे करते हैं तो एक दिन में 3 हजार की कमाई कर सकते हैं।
आप अपने क्षेत्र के खेतों में स्प्रे करने के अलावा आसपास के खेत वालों से भी संपर्क करके अच्छी कमाई कर सकते हैं।
एग्रीकल्चर ड्रोन की ऑनलाइन भाड़े लगा कर कमाई
आप अपने आस पास के क्षेत्रों में एग्रीकल्चर ड्रोन को भाड़े पर लगा कर अच्छी कमाई कर सकते हैं। किसान आपको ऑनलाइन भाड़े पर बुकिंग करके अपने खेतों में स्प्रे करवा सकते हैं।
agroranto booking ऍप के जरिये दूर के किसान भी आप से संपर्क करके एग्रीकल्चर ड्रोन की बुकिंग भाड़े पर कर सकते हैं।
किसान आपके ड्रोन सर्विस को ऑनलाइन बुक कर सके इसके लिए आपको AgroRanto partner app प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होगा।
लॉगिन करने के बाद आपको अपनी बेसिक जानकारी के साथ ड्रोन का फोटो उपलोड करके सबमिट कर देना है। इसके बाद किसान आपको एग्रीकल्चर ड्रोन की बुकिंग के लिए संपर्क कर पायेंगे।
ड्रोन बिजनेस शुरू करने में कितना खर्चा आता है?
ड्रोन बिज़नेस शुरू करने के लिए आप 3 लाख रूपये से शुरू कर सकते हैं। कृषि ड्रोन की कीमत कंपनी और कैपेसिटी पर निर्भर करता है। अधिकाँश लोग 10 लीटर वाले एग्रीकल्चर ड्रोन की खरीदारी करते हैं। जिसकी शुरुवाती कीमत 3 लाख रूपये से लेकर 5 लाख रूपये के बीच में होता है। जरूरत के अनुसार आप अधिक महँगे और अधिक कैपेसिटी वाले कृषि ड्रोन की खरीदारी कर सकते हैं।
यदि आप कृषि ड्रोन को भाड़े पर लगा कर कमाई करना चाहते हैं तो कम से कम दो ड्रोन की खरीदारी अवश्य करें। जिसमें एक 10 लीटर का हो और दूसरा 15 या 20 लीटर का हो। इससे आप बड़े फार्म में अच्छी तरह से स्प्रे कर पाएंगे।
एग्रीकल्चर ड्रोन के फायदें | agriculture drone benefits
खेतों में फसलों को बचने के लिए किसानों को बहुत मेहनत करना पड़ता है। पहले और अभी भी बहुत जगह पर किसान फसलों पर कीटनाशक का छिड़काव करने के स्प्रे पम्प वाले डब्बे को पीठ पर लाद कर हांथों से स्प्रे करते हैं। जिसमें बहुत अधिक समय लगता है साथ किसानों को कीटनाशकों के संपर्क में आने पर कई तरह के स्वास्थ सम्बन्धी बीमारी हो जाती है। छिड़काव करने में अधिक समय लगता है। लेकिन एग्रीकल्चर ड्रोन के इस्तेमाल से इन सभी परेशानियों से छुटकारा मिल जायेगा।
- किसानों को श्वास और चमड़ी रोग से छुटकारा मिलेगा।
- एग्रीकल्चर ड्रोन के जरिये खेतों में एक सामान रूप से स्प्रे होता है।
- एक एकड़ स्प्रे 10 मिनट से भी कम समय में हो जाता है।
- किसानों का काफी समय बचेगा।
- किसान बिना किसी परेशानी के अपने खेतों कीटनाशक और फ़र्टिलाइज़र का उपयोग कर पाएंगे।
- ड्रोन के जरिये एक दिन में कई एकड़ में स्प्रे हो पायेगा।
एग्रीकल्चर ड्रोन कैसे ऑपरेट करते हैं?
एग्रीकल्चर ड्रोन को ऑपरेट करना बहुत ही आसान है। ड्रोन रिमोट कंट्रोलर के जरिये आप ड्रोन को ऑपरेट कर सकते हैं। ड्रोन ऑपरेट करने के लिए आप को ट्रेनिंग ले बहुत आवश्यक है।
साराँश
दोस्तों उम्मीद है आप सभी को ये जानकारी पसंद आयी होगी। एग्रीकल्चर ड्रोन से जुड़ी सभी जानकारी आप लोगों को उपलब्ध कराया जायेगा। आप हमारे साथ बने रहें। इस अपने दोस्तों में शेयर करें
नोट :- यदि आपके पास कोई भी कृषि यंत्र है जैसे ट्रैक्टर ,थ्रेसर ,कल्टीवेटर ,,रोटावेटर ,jcb ऑनलाइन भाड़े पर लगा कर कमाई कर सकते हैं। भाड़े पर लगाने के लिए आप हमारे AgroRanto partner ऍप को प्ले स्टोर से डाउनलोड करें।
साथ ही किसी भी कृषि यंत्र की बुकिंग के आप हमारे बुकिंग एप Agroranto बुकिंग ऍप को प्ले स्टोर से डाउनलोड करें।
- ड्रोन पायलट लाइसेंस प्रशिक्षण: 25 नवंबर से शुरू होगा आवेदन प्रक्रिया | drone pilot training indore kaushal vikas kendra indore
- सुपर सीडर, बेलर और कटर मशीन पर मिल रही 50 प्रतिशत सब्सिडी, यहां करें आवेदन |super seeder subsidy in haryana 2024.
- महिंद्रा ट्रैक्टर: किसानों का भरोसेमंद साथी Top 10 Mahindra Tractors in bihar &UP.
- Agriculture Drone Pilot Jobs : Career in Modern Farming
- गांव में बिजनेस करके पैसे कमाने के 10 शानदार तरीके | gaon me paisa kamane ka asan tarika
- नमो ड्रोन दीदी योजना: नमो ड्रोन दीदी योजना से होगी बंफर कमाई।Namo drone didi kya hai