गांव में बिजनेस करके पैसे कमाने के 10 शानदार तरीके | gaon me paisa kamane ka asan tarika

gaon me paisa kamane ka asan tarika :- दोस्तों आज के समय में लोग अपना बिज़नेस शुरू करना चाहते हैं लेकिन उन्हें समझ में नहीं आता है की कौन सा बिज़नेस शुरू करना चाहिए। क्योंकि बहुत सारे लोग गाँव में रहते हैं लेकिन सही बिज़नेस आईडिया नहीं होने की वजह से बिज़नेस करने से कतराते हैं। अभी के समय में गाँव में खुद का बिज़नेस आईडिया बहुत ही समझदारी भारा कदम हो सकता है। आज के इस ब्लॉग में हम आपको 10 ऐसे बिज़नेस आईडिया के बारे में बताएँगे। जिससे आप शुरू करके अपने गाँव में ही अच्छा पैसा कमा सकते हैं।

ऑर्गेनिक खेती का बिजनेस

आजकल ऑर्गेनिक उत्पादों की मांग तेजी से बढ़ रही है। आप अपने खेत में ऑर्गेनिक सब्जियां, फल या अन्य उत्पाद उगा सकते हैं और उन्हें सीधे ग्राहकों तक पहुंचा सकते हैं। मार्केट में आर्गेनिक फल और सब्जियों का माँग लगातार बढ़ रहा है। जिससे किसानों को बहुत फायदा हो रहा है। आम फलों और सब्जियों की तुलना में आर्गेनिक फल और सब्जी के लिए ग्राहक अच्छी कीमत देते हैं।
इस बिज़नेस को शुरू करने में आपको शुरुवात में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। शुरुआत में आपको ग्राहकों को जोड़ना होगा। आपको अच्छे मॉल और अच्छे ग्राहकों से संपर्क बनाना होगा। जिससे आप रेगुलर ऑर्डर पा सकते हैं। इस तरह से आप साल में लाखों की कमाई कर सकते हैं।
यदि आप बड़े शहर के नजदीक रहते हैं तो आप हाई क्वालिटी वाले ग्राहकों को आकर्षित कर सकते हैं। दो चार बंदे रख कर आप ऑनलाइन भी सब्जी और फलों का सेलिंग कर सकते हैं।

gaon me paisa kamane ka asan tarika
gaon me paisa kamane ka asan tarika

दग्ध उत्पादन और डेयरी फार्मिंग

चाहे शहर हो या गाँव दूध, दही, मक्खन, और घी की मांग हमेशा रहती है। आज के समय में ग्राहक शुद्ध दूध और दूध से बने प्रोडक्ट के लिए अच्छी कीमत देते हैं। आप गाँव में दूध, दही, मक्खन, और घी का बिज़नेस शुरू करना चाहते हैं तो लाख रूपये के अंदर इस बिज़नेस को आप अच्छी तरह से शुरू कर सकते हैं। यदि आपके पास पशुपालन का ज्ञान है तो आप इस बिज़नेस को शुरू कर सकते हैं और डेयरी फार्मिंग अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं।
ग्राहक को जोड़ने के लिए आप उनसे एक दो दिन दूध देकर चेक कर सकते हैं। अगर ग्रांहक को आपका दूध पसंद आता है। तो आप उन्हें रेगुलर दूध दे सकते हैं। इस तरह से आप धीरे -धीरे अधिक कस्टमर जोड़ पाएंगे।

हर्बल और मेडिसिनल पौधों की खेती

यदि आप गाँव में रहकर रेगुलर कमाई करना चाहते हैं तो आपको हर्बल और मेडिसिनल पौधों की खेती अवश्य करना चाहिए। जैसे एलोवेरा, तुलसी, अश्वगंधा और नीम और भी कई प्रकार के औषधीय पौधों की माँग आयुर्वेदिक कंपनियों में बहुत है। इसके अलावा घरेलू उत्पादों में भी औषधीय पौधों का उपयोग किया जाता है। आप कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग के जरिये औषधीय पौधों की खेती करके अच्छी कमाई कर सकते हैं।

agroranto

बकरी पालन

यदि आपके पास बिज़नेस करने के लिए अधिक पूँजी नहीं है तो आप बकरी पालन का बिज़नेस शुरू कर सकते हैं। मात्र 1 लाख रूपये से कम पूँजी लगाकर इस बिज़नेस को शुरू कर सकते हैं। इसके अलावे आप कम से कम 5 बकरी से भी शुरू कर सकते हैं। इस बिज़नेस को शुरू करने अधिक जमीन की आवश्यकता नहीं होती है। अगर आपके बकरी पालन का ट्रेनिंग और सर्टिफिकेट है। तो आपको बकरी पालन के लिए सरकार लोन भी देती है। बकरी पालन लोग मांस और दूध के लिए अधिक करते हैं। बहुत ही कम रिस्क में आप इस बिज़नेस को शुरू कर सकते हैं। एक साल का एक बकरा 10 हजार रूपये से लेकर 20 हजार रूपये तक में बिक सकता है।

gaon me paisa kamane ka asan tarika

मुर्गी पालन

मुर्गी पालन के अभी के समय गांव में चलने वाला सबसे बेहतरीन बिज़नेस है। इस बिज़नेस को करके आप हरके महीने अच्छी कमाई कर सकते हैं। मार्केट में मुर्गे का मांस और अंडे की खप्त लगातार बढ़ती जा रही है। अंडे से कई तरह के ब्यंजन तैयार किये जाते हैं। आप भी इस बिज़नेस में कई तरह से रूपये कमा सकते हैं।
Murgi palan loan मुर्गी पालन लोन भी सरकार के द्वारा उपलब्ध कराये जाते हैं। यदि आपके पास कुकुट पालन का ट्रेनिंग और सर्टिफिकेट हैं तो आपको सरकार द्वारा चलाये जा रहे योजना (Poultry Farm Loan Yojana 2024) से लोन भी मिल सकता है।

फूलों की खेती

फूलों की खेती किसानों को अच्छी कमाई अवसर दे रही है। पारम्परिक खेती की तुलना में आज के समय में फूलों की खेती से किसान अच्छी कमाई कर रहे हैं। किसान फूलों को बेचने के अलावे बचे हुए फूलों से सुगन्धित इत्र बनाकर लाखों की कमाई कर रहे हैं। कुछ फूल ऐसे भी हैं जैसे गुलाब, गेंदा और जूही इन फूलों की मांग सालों भर बाजार में बानी रहती है। किसान इन फूलों को स्थानीय बाजारों में बेच कर रोजाना कमाई कर सकते हैं। साथ फूलों के इत्र से भी महीने के अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं।
फूलों से अधिक कमाई :- यदि किसान बड़े शहरों के नजदीक रहते हैं तो उन्हें गुलाब और विदेशी वेरिटी के फूलों की खेती करना चाहिए। जिससे वे अधिक से अधिक कमाई कर पाएंगे।

ऑनलाइन ग्रोसरी स्टोर

आज के समय में गाँव के लोग भी hightech हो गए हैं वे भी ऑनलाइन शॉपिंग करना पसंद करते हैं। आप भी अपने गाँव में ऑनलाइन ग्रोसरी स्टोर खोल कर लोगों को ऑनलाइन सामानों की सप्लाई कर सकते हैं। इससे ग्राहकों को उनकी जरूरत की सभी सामान ऑनलाइन ही घर पर उपलब्ध हो पायेगा।

खाद्य प्रसंस्करण का व्यवसाय

गाँव के लोगों को आचार,पापड़ ,मसाले और जैम का बहुत आता है। यदि आप इस बिज़नेस शुरू करते हैं और अच्छी पैकजिंग के साथ मार्केट में बेचते हैं तो आप महीने के लाखों की कमाई कर सकते हैं क्योंकि लोग रोजना आचार ,पापड़ और जैम का उपयोग करते हैं। हालॉकि इसके लिए आपके पास खाद्य प्रसंस्करण का यूनिट होना बहुत जरुरी है। मशीन आपके प्रोडक्ट के क्वालिटी को बेहतर बनाते हैं। यदि आप सिर्फ एक रूपये के अंचार का पाउच बना कर भी बेचते हैं तो आप महीने के अच्छी कमाई कर सकते हैं।
गांव में लोग एक रूपये के अंचार का पैकेट लेना पसंद करते हैं। एक बार आपका प्रोडक्ट लोगों को पसंद आता है तो आप अपने ब्रांड को ऊंचाइयों तक ले जा सकते हैं।

ट्रैक्टर और फार्मिंग उपकरण किराये पर देना

गाँव में अधिकांश लोग खेती किसानी करते हैं जिससे वे अपना जीवन यापन करते हैं लेकिन खेती में काम आने वाले सभी उपकरणों की खरीदारी किसान नहीं कर पाते हैं चूँकि ये कृषि उपकरण बहुत मँहगे होते हैं इसीलिए किसान इन उपकरणों को भाड़े पर लेके अपना काम करते हैं। आप भी कृषि उपकरण किराये पर दे कर अच्छा मनाफ़ा कमा सकते हैं। आधुनिक कृषि उपकरण की किराये पर मांग बढ़ रही है।
tractor online rental service :- आज के समय में कृषि उपकरण को ऑनलाइन रेंट पर लगा भी कमाई किया जा सकता है। agroranto App के जरिये आप अपने सभी प्रकार के कृषि यंत्र को ऑनलाइन किराये पर लगा सकते हैं।
किसान Agroranto booking app के जरिये कृषि उपकरणों की बुकिंग कर पाएंगे। इस एप के जरिये किसान मात्र 1 मिनट में ट्रेक्टर ,थेसर ,रोटावेटर ,कल्टीवेटर ,और JCB ,ट्रक की भी बुकिंग कर पायेंगे। AgroRanto app को आप playstore से डाउनलोड कर सकते हैं।

agroranto

शहद उत्पादन और बिक्री

किसान भाइयों यदि आप खेती के साथ -साथ कम मेहनत करके अधिक कमाई करना चाहते हैं तो आपको मधुमक्खी पालन अवश्य करना चाहिए। जैसा की आप सभी जानते हैं, शहद स्वास्थ्य और आयुर्वेदिक गुणों की वजह से बहुत फायदेमंद है। जिसकी वजह मार्केट में शुद्ध शहद मिलना लगभग नामुमकिन हो गया है। मार्केट में शुद्ध शहद की माँग लगातार बढ़ती जा रही है। लोग शुद्ध शहद खरीदने के लिए अच्छी कीमत देने को हमेशा तैयार रहते हैं। इसके अलावे आयुर्वेदिक कम्पनियाँ पहले से ही शहद बेचने वाले से कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग के जरिये शहद खरीद लेती है।
यदि आप भी मधुमक्खी पालन करके शहद का बिज़नेस करते हैं तो आप महीने के लाखों रुपयों की कमाई कर सकते हैं। साथ ही राज्य सरकार किसानों को मधुमक्खी पालन करने के लिए विशेष सब्सिडी भी दे रही है। जिसमें मधुमखी छत्ता ,शहद निकालने वाला मशीन, पैकिंग मशीन इत्यादि।
shahd ki online selling :- अभी के समय में आप शहद को ऑनलाइन फेसबुक ,इंस्टाग्राम ,यूट्यूब ,अमेज़न इत्यादि के जरिये ऑनलाइन बेच सकते हैं।

krish drone spray business

कृषि ड्रोन सेवा :- krishi drone business किसान भाइयों यदि महीने के 40 हजार रूपये तक की कमाई करना चाहते हैं तो आपको कृषि ड्रोन स्प्रे बिज़नेस को जरूर शुरू करना चाहिए। कृषि ड्रोन की माँग दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। चूँकि कृषि ड्रोन के जरिये किसान खेती के बहुत सारे कामों को आसानी से कर पाते हैं। पहले खेतों में कीटनाशकों का स्प्रे करने में किसानों हैंड स्प्रे मशीन का उपयोग करना पड़ता था। जिसमें किसानों का बहुत सारा समय बर्बाद होता था। इसके अलावा किसानों को स्वांस से सम्बंधित कई तरह की बिमारियों का भी सामना करना पड़ता था।
वहीँ कृषि ड्रोन के जरिये खेतों में कीटनाशकों और फ़र्टिलाइज़र का स्प्रे करने में मात्र कुछ मिनट का समय लगता है। एक एकड़ में कृषि ड्रोन से स्प्रे करने में किसानों को मात्र 5 से 7 मिनट का समय लगता है। प्रति एकड़ स्प्रे करवाने में किसानों को 700 रूपये से लेकर 800 रूपये तक का खर्च आता है। इस तरह से यदि आप कृषि ड्रोन का बिज़नेस शुरू करते हैं तो एक दिन में 4 खेतों में स्प्रे करके आप प्रति दिन 2800 रूपये तक कमाई कर सकते हैं।

gaon me paisa kamane ka asan tarika

निष्कर्ष

गांव में बिजनेस शुरू करना और अच्छा मुनाफा कमाना बिल्कुल संभव है। सही जानकारी, कड़ी मेहनत, और बाजार की समझ के साथ आप किसी भी व्यवसाय में सफल हो सकते हैं।

नोट :- यदि किसान सही ट्रेनिंग और लगन से मोती की खेती करके किसान अच्छी कमाई कर सकते हैं।

नोट :- किसान भाइयों कृषि और कृषि से जुड़े सरकारी योजनाओं की जानकारी के लिए आप हमारे मोबाइल को जरूर डाउनलोड करें, यहाँ आपको सभी प्रकार की जानकारी उपलब्ध कराई जाती है।

join channelclick here
join whatsapp groupclick here
Download AgroRanto partner appClick here
Download AgroRanto booking appClick here
Download mobile appClick here

मधुमक्खी का व्यापार कैसे करें?

मधुमक्खी पालन का व्यापार आप शहद और मधुमंक्खी बेच कर सकते हैं। शहद को पैक करके उस पर अपना ब्रांडिंग करके या डायरेक्ट किसी कंपनी को सेल करके। और नए मधुमक्खी पालक को मधुमक्खी बेच कर भी पैसा कमा सकते हैं।

क्या मधुमक्खी पालन पर सब्सिडी मिलता है?

जी हाँ मधुमक्खी पालन पर सब्सिडी मिलता है बिहार सरकार किसानों को सब्सिडी उपलब्ध कराती है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version