Benefits of drones in agriculture :- नमस्कार दोस्तों आज के समय में खेती के सभी कामों में मशीन का उपयोग हो रहा है। खेतों में बीजों की बुआई के लिए मिट्टी तैयार करने से लेकर फसलों की कटाई तक सभी कामों को मशीनों के जरिये किया जाता है।
अभी के समय खेती में कृषि ड्रोन का खूब उपयोग किया जा रहा है। किसान कृषि ड्रोन का उपयोग अपने खेतों में कई कामों के लिए कर रहे हैं। कृषि ड्रोन का सबसे ज्यादा उपयोग खेतों में पेस्टिसाइड का स्प्रे करने में किया जाता है।
कृषि ड्रोन के फायदें |Benefits of drones in agriculture
आप सभी को कृषि ड्रोन के फायदें के बारे अवश्य जानना चाहिए। आइये जानते हैं इसके बारे में।
Crop monitoring
कृषि ड्रोन के जरिये किसान अपने खेतों में लगे फसलों की मोनेटरिंग आसानी से कर सकते हैं। कृषि ड्रोन में लगे कमरे की जरिये किसान पुरे खेत में लगे फसलों की निगरानी आसानी से कर सकते हैं।
Land mapping
अधिकांश किसानों की सबसे बड़ी परेशानी होती है। खेतों की सही मापी नहीं होना और उसक जिओ टैगिंग का नहीं होना। जिससे किसानों को सरकारी योजना का लाभ नहीं मिलता है। खेतों की जिओ टैगिंग होने से खेतों की सही मैपिंग हो जाती है। खेत की लम्बाई और चौड़ाई का सही-सही पता चलता है।
Data collection and analysis
किसी भी फसलों में होने वाली बिमारियों और बदलवा के लिए फसलों और मिटटी का सही डाटा होना अनिवार्य है। पहले से मौजूद डाटा के जरिये किसानों को सही समय पर फसलों में खाद -पानी देने की जानकारी मिलती है।
Precision Agriculture.
कृषि ड्रोन के जरिये किसानों को कीटनाशकों का छिड़काव करने में आसानी होती है। कृषि ड्रोन सीधे फसलों पर छिड़काव करता है। इस तरह से छिड़काव करने में फसलों में लगे कीटपतंगों का सफाया जल्दी होता है।
Crop Monitoring
खेतों में लगे फसलों की समय -समय पर देखभाल करना बहुत जरुरी है। कृषि ड्रोन के जरिये किसान खेत में लगे फसलों की जाँच अच्छे से कर सकते हैं। उन्हें खेत के अंदर जाने की आवश्यकता नहीं होती है।
Data collection and analysis
फसलों में होने वाले बदलाव और उसकी उत्पादकता को बढ़ाने के लिए कृषि ड्रोन के जरिये Data collection and analysis करने में आसानी होती है। सही डाटा के जरिये किसानों को फसलों में होने वाले किसी भी प्रकार के बदलाव की जानकारी मिल जाती है।
Cost savings
कृषि ड्रोन के उपयोग से किसानों के पैसों की बचत होती है। खेती के कामों को करने के लिए पहले किसानों को मजदूरों की आवश्यकता होती थी। लेकिन ड्रोन के जरिये किसान बहुत सारे काम खुद ही कर सकते हैं। उन्हें मजदूरों को पैसे देने की आवश्यता नहीं होती है।
Irrigation Management
बड़े – बड़े खेतों में सिचाई करने में किसानों को पानी का ध्यान रखना होता है। जिससे की पानी खेत के सभी जगहों पर आसानी और बराबर मात्रा में जाये। कृषि ड्रोन के जरिये किसान खेतों में पानी की सही मात्रा और पानी के बहाव की जानकारी आसानी से पा सकते हैं।
Livestock Management
पशुओं को चराने और उन्हें खेतों में जाने से बचाने और खोये हुए पशुओं को खोजने के लिए भी कृषि ड्रोन का उपयोग किया जाता है। पहाड़ी इलाकों में कई बार पशु खो जाते हैं उन्हें खोजने के लिए कृषि ड्रोन का उपयोग किया जाता है।
कृषि ड्रोन क्या है ? krishi drone kya hai ?
कृषि ड्रोन एक विशेष प्रकार का ड्रोन है जिससे खास तौर पर कृषि के कामों के लिए बनाया गया है। जिसमें फसलों पर पेस्टिसाइड का छिड़काव से लेकर फसलों में होने वाले बीमारियों के पता लगाने के लिए भी किया जाता है। कृषि ड्रोन में हाई डेफिनेशन के कैमरा और आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस आधारित उपकरण लगे होते हैं। इसके जरिये फसलों के डाटा को सेव करके रखा जाता है।
कृषि ड्रोन की जरूरत क्यों पड़ी ?
खेतों में फसलों को किट पतंगों से बचाने के लिए पहले के किसानों को हैंड स्प्रे पम्प के जरिये खेतों में पेस्टिसाइड का स्प्रे करना पड़ता था। जिससे किसानों को कई तरह की गंभीर बीमारियाँ हो जाती थी। बड़े-बड़े खेतों में हैंड स्प्रे मशीन से स्प्रे मशीन से स्प्रे करने में कई दिनों का समय ,लेबर और पैसा भी अधिक खर्च होता था। इन्हीं सभी बिमारियों से बचने के लिए कृषि ड्रोन का अधिक उपयोग किया जाता है।
क्या एग्रीकल्चर ड्रोन एक प्रॉफिटेबल बिज़नेस है।
अभी के समय कृषि ड्रोन बिज़नेस अधिक मुनाफे वाला बिज़नेस है। कृषि ड्रोन के जरिये किसान एक एकड़ में पेस्टिसाइड स्प्रे करने में मात्र 7 से 10 मिनट का समय लगता है। एक एकड़ में स्प्रे करने का फीस 400 रूपये से लेकर 700 रूपये तक जाता है। यदि एक दिन में 5 खेतों में भी स्प्रे किया जाता है। तब एक दिन की कमाई 2000 हजार रूपये हुए।
एग्रीकल्चर ड्रोन कितने का आता है। agriculture drone price
आमतौर पर खेतों में काम करने वाले एग्रीकल्चर ड्रोन की कीमत 10 लाख रूपये तक होती है। एग्रीकल्चर ड्रोन की कीमत उसके कैपेसिटी और कंपनी के अनुसार होता है। कृषि ड्रोन की कीमत 3 लाख रूपये से लेकर 25 लाख या इससे भी अधिक हो सकता है।
कृषि ड्रोन का बिज़नेस कैसे करें ? | how to start agriculture drone?
दोस्तों यदि आप भी कृषि ड्रोन का बिज़नेस करना चाहते हैं तो आपको ड्रोन पायलट की ट्रेनिंग लेना अनिवार्य है। किसी प्राइवेट संस्थान से ड्रोन पायलट की ट्रेनिंग करने पर आपको 50 हजार रूपये देने पद सकते हैं। यदि आप सरकारी संस्थान से करना चाहते हैं तो मात्र 10 हजार से भी कम रूपये में आप ट्रेनिंग कर सकते हैं / आप सरकारी द्वारा चलाये जा रहे किसान ड्रोन पायलट योजना के जरिये ट्रेनिंग लेना चाहिए और इस बिज़नेस को शुरू करना चाहिए।
कृषि ड्रोन बिज़नेस में आप अपने आस पास के किसानों के खेतों में स्प्रे करके कमाई कर सकते हैं।
लेकिन अधिक कमाई के लिए आपको अपने अलग-अलग गांव में जाना होगा। वहाँ से बुकिंग लेनी होगी। आप चाहे तो एग्रीकल्चर ड्रोन बिज़नेस के लिए ऑनलाइन बुकिंग भी करवा सकते हैं। किसान कृषि ड्रोन की ऑनलाइन बुकिंग कर पाएंगे। ऑनलाइन बुकिंग के लिए आपको अपने मोबाइल में AgroRanot partner app डाउनलोड करना होगा। इस एप्प पर रेजिस्ट्रेड करने के बाद आप किसानों से ऑनलाइन बुकिंग ले पाएंगे।
किसान कृषि ड्रोन की बुकिंग कैसे करेंगे ?
किसान कृषि ड्रोन की ऑनलाइन भी बुकिंग कर पाएंगे। इसके लिए किसानों को अपने मोबाइल में agroranto booking एप्प डाउनलोड करना होगा। ऍप डाउनलोड करने के बाद किसान को एप पर रजिस्ट्रेशन करना होगा। उसके बाद किसान अपने आस पास के कृषि ड्रोन की बुकिंग ऑनलाइन कर पाएंगे।
साराँश
किसान भाइयों उम्मीद है आप सभी को जानकारी पसंद आयी होगी। खेती से बिज़नेस आईडिया ,खेती की जानकारी के लिए आप हमारे साथ बने रहें।
join channel | click here |
join whatsapp group | click here |
कृषि के लिए किस प्रकार के ड्रोन का उपयोग किया जाता है?
खेती के लिए खास तौर पर तैयार किये गए ड्रोन का उपयोग कीटनाशक ,लिक्वीड फ़र्टिलाइज़र के छिड़काव के लिए उपयोग किया जाता है।
ड्रोन दीदी योजना क्या है।
ड्रोन दीदी योजना के जरिये महिलाओं को ड्रोन उड़ाने की ट्रेनिंग दिया जाता है।
- How to Start a Green Tea Business: A Complete Guide for Entrepreneurs.
- किसानों को 80 प्रतिशत तक के अनुदान पर मिलेंगे कृषि यंत्र, 29 नवम्बर से आयोजित होगा कृषि यंत्र मेला | bihar krishi yantrikaran mela yojana 2024
- ड्रोन पायलट लाइसेंस प्रशिक्षण: 25 नवंबर से शुरू होगा आवेदन प्रक्रिया | drone pilot training indore kaushal vikas kendra indore
- सुपर सीडर, बेलर और कटर मशीन पर मिल रही 50 प्रतिशत सब्सिडी, यहां करें आवेदन |super seeder subsidy in haryana 2024.
- महिंद्रा ट्रैक्टर: किसानों का भरोसेमंद साथी Top 10 Mahindra Tractors in bihar &UP.