Rajasthan drone subsidy scheme apply online :- किसान भाइयों यदि आप राजस्थान से हैं तो ये खबर आप के लिए है। agricultural drone pilot scheme योजना के जरिये किसानों को ड्रोन पायलट का ट्रेनिंग और सब्सिडी पर ड्रोन उपलब्ध कराये जा रहे हैं।
Rajasthan drone subsidy scheme
सरकार द्वारा किसानों के लिए बहुत सारे योजनाये चलाये जाते हैं जिनका मुख्य उदेश्य होता है। किसानों की मदद करना और उन्हें बाजार मूल्य से कम कीमत पर उपकरणों को उपलब्ध कराना। इसी योजना में सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना के बारे में आज हम जानेंगे। कृषि ड्रोन पायलट योजना के तहत राज्य के चयनित 10 वीं पास किसानों को ड्रोन पायलट योजना की ट्रेनिंग दे रही है।
पहले खेतों में फसलों पर कीटनाशकों का छिड़काव करने के लिए किसानों को हाँथ स्प्रे मशीन या बैटरी ऑपरेटेड मशीन का उपयोग करना पड़ता था। पीठ स्प्रे टैंक को रखना पड़ता था। जिससे उन्हें कई तरह की शारीरक और स्वास्थ की परेशानियों का सामना करना पड़ता था। एक एकड़ फसल में स्प्रे करने में 1 से दो दिनों का समय भी लगता था। लेकिन एग्रीकल्चर ड्रोन के जरिये किसानों को इन सभी परेशानियों से छुटकारा मिल गया है।
एग्रीकल्चर ड्रोन के जरिये किसान एक एकड़ में मात्र 7 मिनट से लेकर 10 मिनट के अंदर फसलों पर कीटनाशकों और लिक्वीड फ़र्टिलाइज़र का छिड़काव कर सकते हैं।
सरकार के एग्रीकल्चर ड्रोन पायलट ट्रेनिंग योजना 10 पास युवा किसानों को ड्रोन उड़ाने की ट्रेनिंग दी जायेगी।
agriculture ड्रोन क्या है।
कृषि ड्रोन को कृषि के कामों को देखते हुए बनाया गया है। कृषि ड्रोन के जरिये किसान अपने खेतों में फसलों पर कीटनाशकों का छिड़काव कर पाएंगे। नैनो यूरिया का छिड़काव भी कृषि ड्रोन के जरिये किया जा सकता है। इसमें लग नोज़ल स्प्रे के जरिये फसलों पर सीधे कीटनाशकों का छिड़काव किया जाता है। जिससे कीटनाशकों की बर्बादी कम होती है।
कृषि ड्रोन ट्रेनिंग फीस
सरकार द्वारा राज्य के किसानों को कृषि विभाग द्वारा 10 वीं पास किसानों को कृषि ड्रोन उड़ाने का प्रशिक्षण नरेंद्र कृषि विश्वविद्यालय जोबनेर में दिया जायेगा। कृषि ड्रोन का यह प्रशिक्षण 6 दिनों का होगा। प्रशिक्षण के अवधी के दौरान किसानों को 6 दिनों के लिए ट्रेनिंग सेण्टर में रुकना होगा। वर्तमान में ड्रोन पायलट ट्रेनिंग की फीस 50 हजार रूपये है। लेकिन किसानों के लिए फीस मात्र 9,300 रुपए है। इस राशि में इस राशि में 5,000 रुपए प्रशिक्षण और 4,300 रुपए आवास व खाने का शुल्क है। इसके अलावे शेष राशि का 50 प्रतिशत कृषि विभाग और 50 प्रतिशत विश्वविद्यालय के द्वारा वहन किया जायेगा।
कृषि ड्रोन पायलट प्रशिक्षण के लिए योग्यता| Rajasthan drone subsidy scheme eligibility criteria apply online
यदि आप भी कृषि ड्रोन पायलट की ट्रेनिंग लेना चाहते हैं तो आपको सभी आवश्यक योग्यता की जानकारी अवश्य होनी चाहिए। निचे आवश्यक योग्यता की जानकारी दी गई है।
- आवेदक राज्य के निवासी हों।
- आवेदक का कम से कम 10 पास होना अनिवार्य है।
- आवेदक की आयु न्यूनतम 18 और अधिकतम 65 वर्ष होनी चाहिए।
- आवेदक ट्रेनिंग फीस देने को इच्छुक हो।
ड्रोन प्रशिक्षण के लिए आवेदन | Rajasthan drone subsidy scheme apply online
राजस्थान के किसानों को ड्रोन पायलट ट्रेनिंग के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। ऑनलाइन आवेदन करने के किसानों को राज किसान साथी पोर्टल अथवा राज किसान सुविधा ऐप के माध्यम से ऑनलाइन करना होगा। ऑनलाइन करते समय किसानों को सभी जानकारी को भरना अनिवार्य है। सभी जानकारी को भरने के बाद आवेदक को 10 वीं के मार्कशीट का स्कैन कॉपी अपलोड करना होगा। इसके अलावा यदि किसान किसी भी किसान संगठन या संस्थान जैसे कृषि उत्पादक संगठन, कस्टम हायरिंग केंद्र द्वारा नामित होने की स्थिति में आवेदक को संगठन का प्रमाण पत्र अपलोड करना होगा। संस्थान से जुड़ें किसानों को प्राथमिकता दिया जायेगा।
कृषि ड्रोन की खरीदारी के लिए सरकार की सब्सिडी
सरकार द्वारा कृषि ड्रोन पायलट योजना के तहत किसानों और कृषि उत्पादक संगठनों, कस्टम हायरिंग केंद्र को कृषि ड्रोन खरीदने लिए सब्सिडी दी जाती है। किसानों और कस्टम हायरिंग सेंटर को 40 प्रतिशत तक सब्सिडी दिया जायेगा। कृषि ड्रोन की कीमत 10 लाख रूपये होता है। जिसमें 40 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। 10 लाख वाले ड्रोन मात्र 6 लाख में किसानों को उपलब्ध कराया जायेगा।
सारांश
दोस्तों उम्मीद है आप जानकारी पसंद आयी होगी। कृषि ,कृषि बिज़नेस आईडिया ,कृषि योजना से जुडी जानकारी के लिए आप हमारे साथ बने रहे।
join channel | click here |
join whatsapp group | click here |
कृषि ड्रोन पर कितना सब्सिडी मिलता है।
10 लाख के कृषि ड्रोन पर 40 प्रतिशत सब्सिडी मिलती है
कृषि ड्रोन एक एकड़ कितने देर में छिड़काव करता है।
कृषि ड्रोन एक एकड़ में 7 से 10 मिनट में पूरी तरह छिड़काव करता है।
- Agriculture spraying drone price कृषि ड्रोन से होगी बम्फर कमाई।
- सब्सिडी पर लेयर मुर्गी पालन फार्म खोलने के लिए आवेदन करें | Poultry farm loan yojana 2024-25 apply online
- कृषि सखी योजना की पूरी जानकारी। स्टेप बाय स्टेप जानिए। Krishi sakhi yojna apply process full detail in hindi.
- गोपाल क्रेडिट कार्ड लोन योजना : किसानों को मिलेगा 1 लाख रूपये जल्दी अप्लाई करें। Gopal Credit Card Yojana Apply Online 2024
- कृषि ड्रोन बिज़नेस शुरू करें | महीने के 90 हजार रूपये कमायें।krishi drone business in village.