agroranto

गेंदा फूल की खेती पर मिल रहा है 70 प्रतिशत का सब्सिडी। genda phool subsidy bihar 2024

genda phool subsidy bihar 2024 :_गेंदा फूल की खेती पर मिल रहा है 70 प्रतिशत का सब्सिडी। बिहार के कुल 23 जिलों के किसानों के लिए है बम्फर मौका गेंदा खेती करने और सब्सिडी भी पायें।
किसान भाइयों यदि आप भी बिहार में गेंदा फूल की खेती करते हैं या करने की सोच रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है। बिहार सरकार किसानों को गेंदा फूल की खेती करने पर 70 प्रतिशत का अनुदान दे रही है। इस योजना के पूरी जानकारी के लिए आप हमारे साथ बने रहें।

genda phool subsidy bihar 2024

गेंदा फूल सब्सिडी योजना क्या है? genda phool subsidy kya hai ?

genda phool subsidy yojna bihar :- बिहार सरकार द्वारा एकीकृत बागवानी विकास मिशन की उपयोजना राष्ट्रीय बागवानी मिशन अंतर्गत खुले फूल की खेती(गेंदा) योजना के जरिये बिहार में गेंदा की खेती करने वाले किसानों को सरकार द्वारा निर्धारित जमीन पर सब्सिडी दिया जायेगा। इस योजना का मुख्य उदेश्य है बिहार में गेंदा के किसानों को बढ़ावा देना और उनकी आर्थिक स्तिथि को मजबूत करना। बिहार सरकार की इस योजना के जरिये किसनों को प्रति हेक्टेयर 40 हजार रूपये की सब्सिडी दिया जायेगा।

गेंदा फूल eligibility criteria in 2024

आइये जानते हैं गेंदा फूल के लिए किसानों के पैसा आवश्यक योग्यता क्या होनी चाहिए।
किसान चयनित जिले के निवासी हों
किसान के किसान पंजीकरण संक्या होना चाहिए।
किसान गेंदा फूल की खेती करने को इच्छुक होना चाहिए।
गेंदा फूल योजना का लाभ पहले आओ पहले पाओ के आधार पर दिया जाएगा।

गेंदा फुल के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट genda phool subsidy bihar 2024

किसानों के पास गेंदा फूल पर अनुदान पाने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट का होना बहुत जरुरी है। आइये जानते हैं सभी डॉक्यूमेंट के बारे में।

  • किसान रजिस्ट्रेशन
  • आधार कार्ड
  • फोटो
  • रैयत किसान के लिए एलपीसी
  • गैर रैयत किसान के लिए एकरारनामा

गेंदा फूल के लिए चयनित जिले |genda phool subsidy bihar 2024 selected district

गेंदा फूल के लिए बिहार के कुल 23 जिलों का चयन किया गया है। जिसमें अररिया, औरंगाबाद, बाँका, बेगूसराय, भागलपुर, दरभंगा, पूर्वी चंपारण, गया, जमुई, कटिहार, खगड़िया, किशनगंज, मधुबनी, मुंगेर, मुजफ्फरपुर, नालंदा, पटना, पुर्णियाँ, रोहतास, सहरसा, समस्तीपुर, वैशाली एवं पश्चिमी चंपारण शामिल है।

गेंदा फूल की खेती के लाभ | benefist of genda phool farming

  • गेंदा फूल सजावट और पूजा के काम में आने वाला फूल है।
  • इसकी माँग मार्केट में लगातार बनी रहती है।
  • यह एक नगदी फसल है।
  • गेंदा फूल के किसानों की कमाई रोज होती है।
  • गेंदा फूल की खेती करना आसान है।

गेंदा फुल के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें। genda phool subsidy bihar 2024 online apply

genda phool subsidy 2024 :- किसान बंधू यदि आप भी गेंदा फूल के लिए सब्सिडी पाना चाहते हैं तो आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा। ऑनलाइन आवेदन करना बहुत ही आसान प्रक्रिया है। आइये जानते हैं गेंदा फूल के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के बारे में।

  • सबसे पहले आपको बिहार हॉर्टिकल्चर के वेबसाइट को विजिट करना होगा।
  • हॉर्टिकल्चर वेबसाइट के होम पेज के निचे आपको फूलों से सम्बंधित योजना पर क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा।
  • यहाँ पर दी गई जानकारी को अच्छे से पढ़ कर टिक करना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने आवेदन फॉर्म खुल जायेगा।
  • आप फॉर्म को अच्छी तरह से भर सबमिट पर क्लिक कर दें।
  • प्रिंट आउट निकल कर रख लें।

सारांश

दोस्तों उम्मीद है आप सभी को ये जानकारी पसंद आयी होगी। खेती किसानी ,एग्रीकल्चर बिज़नेस आईडिया से जुड़े अपडेट के लिए आप हमारे सोशल चैनल से अवश्य जुड़ें।

join channelclick here
join whatsapp groupclick here
Home pageClick here

गेंदा की खेती में कितना सब्सिडी मिलता है?

गेंदा फूल की खेती में 40 हजार रूपये प्रति हेक्टेयर सब्सिडी मिलता है।

गेंदा की खेती में कितना अनुदान मिलता है?

गेंदा की खेती में 40000 प्रति हेक्टेयर है जिस पर अनुदान की राशि 70% है|

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top