गांव में रह कर खेती और इससे जुड़े बिज़नेस से पैसा कमायें। जानिए 25 तरीके

gaw me kheti se paise kaise kamaye :- दोस्तों यदि आप गांव में रह कर कमाई करना चाहते हैं। तो आप गांव में खेती और खेती से जुड़े व्यवसायों के जरिए न केवल आप आत्मनिर्भर बन सकते हैं, बल्कि एक अच्छा मुनाफा भी कमा सकते हैं। आज हम आपको गांव में खेती और खेती से जुड़े 20 बिज़नेस आईडिया की जानकारी देने जा रहे हैं। जिसे शुरू करके आप अच्छी कमाई कर सकते हैं।

गांव में पैसे कमाने के कितने तरीके हैं?

गांव में पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके हैं आज हम आपको गांव में रहकर खेती से पैसा कमाने के 25 तरीके की पूरी जानकारी देंगे।

1. पारंपरिक खेती (Traditional Farming)

आज भी बहुत सारे किसान गेंहू, चावल, मक्का और दाल जैसी फसलों की खेती पारंपरिक करके कमाई कर रहे हैं। इन फसलों की खेती करके आप लोकल मंडी में आसानी से बेच सकते हैं।

कैसे करें?

  • अपनी जमीन की उर्वरता के अनुसार फसल चुनें।
  • सिंचाई और खाद के लिए सरकारी योजनाओं का लाभ उठाएं।
  • फसल कटाई के बाद स्थानीय मंडियों में बेचें।
    लाभ:
    स्थिर मांग और कम जोखिम।

2. जैविक खेती (Organic Farming)

स्वास्थ से प्रति लगाव रखने वाले बहुत सारे लोगों ने अब आर्गेनिक प्रोडक्ट खाने की डिमांड कर रहे हैं। जिससे किसान भी अब आर्गेनिक खेती करके अच्छी कमाई कर रहे हैं।

कैसे करें?

  • रासायनिक खाद की जगह गोबर खाद और जैविक कीटनाशकों का उपयोग करें।
  • जैविक प्रमाणन प्राप्त करें।
  • जैविक उत्पाद बेचने के लिए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म या बाजार का उपयोग करें।
    लाभ:
    इन फसलों की कीमत पारंपरिक फसलों से अधिक होती है।
Organic Farming
Organic Farming

3. बागवानी (Horticulture)

फलों और सब्जियों की खेती के जरिये किसान अधिक मनाफ़ा कमा सकते हैं। विदेशी फलों की खेती करके किसान उसे महंगे दामों पर बेच सकते हैं। इसके अलावे बागवानी करने वाले किसानों को राज्य सरकार सब्सिडी भी दे रही है। जिससे किसानों को बागवानी में बहुत कम लागत आये। राज्य सरकार ड्रैगन फ्रूट की खेती पर किसानों को 50% तक की सब्सिडी दे रही है।

कैसे करें?

  • आम, पपीता, केले जैसे फलों की खेती करें।
  • टमाटर, मिर्च, और बैंगन जैसी सब्जियां उगाएं।
  • स्थानीय और थोक बाजारों में सप्लाई करें।
    लाभ:
    फलों और सब्जियों की नियमित मांग।

4. फूलों की खेती (Floriculture)

फूलों की मांग सालों भर होती है। पूजा पाठ के अलावे घरेलु कामों में और कई प्रकार के सुंगधित इत्र को तैयार करने में फूलों का उपयोग किया जाता है। किसान फूलों की खेती करके तेजी से मुनाफा कमा सकते हैं।

कैसे करें?

  • गुलाब, गेंदा और चमेली जैसे फूल उगाएं।
  • स्थानीय फूल बाजारों और डेकोरेशन कंपनियों से संपर्क करें।
    लाभ:
    त्योहारों और शादियों के समय अधिक मुनाफा।
Floriculture
Floriculture

5. औषधीय पौधों की खेती (Medicinal Plant Farming)

आयुर्वेदिक और फार्मास्युटिकल उद्योग में औषधीय पौधों की भारी मांग है। बड़ी बड़ी आयुर्वेदिक कंपनी किसानों से कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग के जरिये पहले से ही फसलों का कॉन्ट्रैक्ट कर लेती है। जैसे ही फसल तैयार होता है। कंपनी किसानों से कच्चा माल खरीद लेती है।

कैसे करें?

  • एलोवेरा, तुलसी, नीम और अश्वगंधा जैसे पौधे उगाएं।
  • औषधीय पौधों की खेती के लिए ट्रेनिंग लें।
    लाभ:
    कम निवेश में बेहतर मुनाफा।

6. मसालों की खेती (Spice Farming)

भारत को मसलों को देश कहा जाता है। यदि आप भी मसालों की खेती करते हैं तो आप अच्छी कमाई कर सकते हैं। अच्छे मसालों की मांग विदेशों में बहुत अधिक है। इन मसालों को एक्सपोर्ट करके किसान अच्छी कमाई कर सकते हैं।

कैसे करें?

  • हल्दी, काली मिर्च, धनिया और इलायची उगाएं।
  • प्रसंस्करण और पैकेजिंग करके बेचें।
    लाभ:
    स्थिर मांग और उच्च कीमत।

7. मशरूम उत्पादन (Mushroom Farming)

बिना जमीन या बहुत ही कम जगह से आप रोजाना के हजारों रुपयों की कमाई करना चाहते हैं तो आपको मशरूम की खेती करनी चाहिए। मशरूम की मांग सैलून भर होती है। जिससे जिससे किसान अच्छी कमाई कर पता हैं। राज्य सरकार मशरूम की खेती पर किसानों को 50% से लेकर 80% तक की सब्सिडी देती है

कैसे करें?

  • बटन, ऑयस्टर और शिटाके मशरूम उगाएं।
  • मशरूम उत्पादन के लिए ऑनलाइन ट्रेनिंग लें।
    लाभ:
    होटल और रेस्तरां में मशरूम की भारी मांग।
Mushroom Farming
Mushroom Farming Business

8. डेयरी व्यवसाय (Dairy Farming)

गांव के लोग सबसे अधिक गाय और भैंस पालते हैं यदि आप भी गाय और भैस पालने का बिज़नेस शुरू करते हैं तो अच्छी कमाई कर सकते हैं। दूध और दूध से बने उत्पादों को शहरों में बेच कर अच्छी कमाई कर सकते हैं। इसके अलावे सरकार भी डेयरी व्यवसाय (Dairy Farming) करने के लिए सब्सिडी देती है।

कैसे करें?

  • अच्छी नस्ल की गाय या भैंस खरीदें।
  • दूध, दही, पनीर और घी बनाकर बेचें।
    लाभ:
    नियमित आय का स्रोत।
Dairy Farming Business
Dairy Farming Business

9. मुर्गी पालन (Poultry Farming)

मुर्गी पालन (Poultry Farming) भी सालों भर चलने वाला बिज़नेस है। इस बिज़नेस में अंडे और मांस का उत्पादन करके महीने के लाखों रुपयों की कमाई की जा सकती है।

कैसे करें?

  • देसी और ब्रॉयलर मुर्गी का पालन करें।
  • अंडों की सप्लाई के लिए दुकानदारों और थोक विक्रेताओं से संपर्क करें।
    लाभ:
    अंडे और चिकन की लगातार मांग।
Poultry Farming Business
Poultry Farming Business

10. मछली पालन (Fish Farming)

अभी के समय में मछली पालन भी एक बेहतरीन बिज़नेस है इस बिज़नेस में आप अपने तालाब या किराये पर तालाब लेकर मछली पालन कर सकते हैं। मत्स्य विभाग मछली पालने वालों को ट्रेनिंग उपलब्ध करवाती है।

कैसे करें?

  • कैटफिश, रोहू और ग्रास कार्प जैसी मछलियां पालें।
  • मछलियों को स्थानीय बाजार में बेचें।
    लाभ:
    तेजी से मुनाफा
Fish Farming Business
Fish Farming Business

11. मधुमक्खी पालन (Beekeeping)

मधुमक्खी पालन करके आज लोग लाखों रुपयों की कमाई कर रहे हैं। मधुमक्खी पालन में शहर और मोम निकलता है। जिसे बेच कर लोग अच्छा मुनाफा कमाते हैं। आयुर्वेदिक कम्पनियाँ शहद बेचने वाले से शहद की खरीदारी करती है।

कैसे करें?

  • मधुमक्खी पालन की ट्रेनिंग लें।
  • तैयार शहद को ब्रांडिंग करके बेचें।
    लाभ:
    शहद की घरेलू और अंतरराष्ट्रीय मांग।

12. बायोगैस उत्पादन (Biogas Production)

गांव में गोबर और जैविक कचरे से बायोगैस और खाद बना सकते हैं।
कैसे करें?

  • बायोगैस प्लांट लगाएं।
  • तैयार गैस और जैविक खाद बेचें।
    लाभ:
    स्वच्छ ऊर्जा का स्रोत।

13. पशुपालन (Animal Husbandry)

गांव में बकरी, भेड़, सूअर जैसे पशुओं का पालन का बिज़नेस करके आप साल के लाखों रुपयों की कमाई कर सकते हैं। बकरी का पालन दूध और मांस के लिए अधिक किया जाता है।

कैसे करें?

  • इनके मांस और दूध को स्थानीय बाजार में बेचें।
    लाभ:
    लगातार आय का स्रोत।

14. खेतों में ड्रिप सिंचाई सिस्टम लगाना

राज्य सरकार और केंद्र सरकार किसानो को ड्रिप सिचाई सिस्टम लगाने के लिए सब्सिडी देती है। जिससे किसानों को आर्थिक लाभ हो सके। आप ड्रिप सिचाई बिज़नेस शुरू करके महीने के हजारों रुपयों की कमाई कर सकते हैं।

कैसे करें?

  • सरकार की सहायता योजना का लाभ उठाएं।
    लाभ:
    पानी की बचत और अधिक उत्पादन।

15. खाद्य प्रसंस्करण (Food Processing)

फलों और कई प्रकार के फसलों से विभिन्न प्रकार के जूस, जैम, अचार और पापड़ बनाने के बिज़नेस शुरू करके लोग महीने के 50 से 60 हजार रूपये की कमाई कर सकते हैं। जूस ,आचार और पापड़ को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मार्केट में बेच कर आप कमाई कर सकते हैं।

कैसे करें?

  • प्रसंस्करण यूनिट लगाएं।
  • लोकल और ऑनलाइन मार्केट में बेचें।
    लाभ:
    लंबे समय तक स्टोरेज और उच्च मूल्य।

16. गोबर खाद का उत्पादन

गोबर से बने जैविक खाद की माँग दिन प्रति दिन बढ़ती जा रही है। इस बिज़नेस को मात्र 10 हजार रूपये से भी कम पूंजी में शुरू किया जा सकता है। जैविक खाद को ऑनलाइन ऑफलाइन दोनों तरीके से बेच कर अच्छी कमाई किया जा सकता है।

कैसे करें?

  • स्थानीय किसानों को बेचें।
    लाभ:
    जैविक खेती में उपयोग।
Vermicomposting Business
Vermicomposting Business

17. कृषि उपकरण किराए पर देना

गांव में रहकर आप खेती के उपकरण को किराये पर लगाकर अच्छी कमाई कर सकते हैं। इस बिज़नेस ट्रैक्टर ,एग्रीकल्चर ड्रोन ,थ्रेसर ,रोटावेटर ,कल्टीवेटर ,पोटैटो प्लांटर जैसे कृषि उपकारों को किराये पर लगा कर महीने के आप 30 से 40 हजार रूपये की कमाई कर सकते हैं।

कैसे करें?

  • ऐप्स और स्थानीय स्तर पर प्रचार करें।
    लाभ:
    अतिरिक्त आय का स्रोत।

18. पॉल्ट्री फीड उत्पादन

मुर्गी के देने बनाने का बिज़नेस करके आप अच्छी कमाई कर सकते हैं। आपने गांव से भी लोग इस बिज़नेस को शुरू कर सकते हैं। मुर्गी के दाने को अपने आस पास के मुर्गी पालक को बेच कर कमाई कर सकते हैं।

कैसे करें?

  • अनाज और मछली का उपयोग करें।
    लाभ:
    स्थिर मांग।

19. एग्रो टूरिज्म (Agro Tourism)

एग्रीकल्चर सेक्टर में एग्रो टूरिज्म (Agro Tourism) बिज़नेस अभी बहुत ही ज्यादा चलन में है। इस बिज़नेस किसान अच्छी कमाई कर सकते हैं। इसमें किसान अपने खेतों में कृषि से जुड़े उत्पादों को बेचने के साथ -साथ पर्यटकों के लिए रहने और खाने का समुचित प्रबंध करते हैं।

कैसे करें?

  • पर्यटकों को खेती के अनुभव दें।
    लाभ:
    अतिरिक्त आय।

20. सिलेज उत्पादन (Silage Production)

पशुओं के चारे को एक पैकेट में बांध कर आप उसे 3 महीने के लिए स्टोर करके रख सकते हैं। इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपको सिलेज प्रोडक्शन की आवश्कयता होगी। बिज़नेस शुरू करने के बाद आप अच्छी कमाई कमाई कर सकते हैं।

कैसे करें?

  • मक्के और ज्वार से सिलेज बनाएं।
    लाभ:
    दुग्ध उत्पादन में सुधार।

21. ग्रीनहाउस खेती

ग्रीनहाउस खेती में किसान बिना मौसम के उन फसलों की खेती कर पाते हैं। जिनकी खेती वर्तमान समय में नहीं की जा सकती है। इस तरह से उपजे फसलों के उत्पादों को ग्राहक अच्छी कीमत पर खरीदते हैं। जिससे किसानों की कमाई होती है।

कैसे करें?

  • ग्रीनहाउस में टमाटर, खीरा उगाएं।
    लाभ:
    बढ़ा हुआ उत्पादन।

22. जलीय खेती (Aquaponics)

मछली और पौधों को एक साथ उगाकर किसान अच्छी कमाई कर सकते हैं। जलीय खेती (Aquaponics) खेती में किसान एक्वापोनिक्स सेटअप में मछली और पौधे दोनों को एक साथ रखते हैं। मछली के अवशिष्ट मिले पानी को पौधे को दिया जाता है। जिससे पौधे में अच्छी ग्रोथ होती है।

कैसे करें?

  • तालाब और ग्रीनहाउस का उपयोग करें।
    लाभ:
    डबल मुनाफा।

23. मिट्टी परीक्षण केंद्र खोलना

अभी के समय में किसान किसी भी बीज की बुआई से पहले मिटटी जाँच अवश्य करवाते हैं। जिससे मिटटी में मौजूद सभी पोषक तत्वों की जानकारी उपलब्ध हो सके। आप भी एक मिटटी जाँच घर खोल कर अच्छी कमाई कर सकते हैं।

कैसे करें?

  • स्थानीय स्तर पर प्रचार करें।
    लाभ:
    किसानों के लिए उपयोगी।

24. चारा उत्पादन (Fodder Production)

पशुओं के चारे की खेती करना भी अच्छा बिज़नेस है। इसके अलावा हरे चारे का पैकेट बना कर उसे बाहर के किसानों को बेच सकते हैं। इस तरह से किसान चारे का बिज़नेस करके कमाई कर सकते हैं। चारे को पैकेट में बांधने वाले मशीन खरीद कर किसान महीने के 30 से 40 हजार की कमाई कर सकता है।

कैसे करें?

  • नेपियर घास और अन्य चारे की खेती करें।
    लाभ:
    स्थायी आय।

25. कृषि सलाहकार सेवा (Agriculture Consultancy)

किसानों को फसलों की बुआई और उन्हें फसल में होने वाली सभी प्रकार के बिमारियों की जानकारी सही समय पर उपलब्ध कराने और मार्केट में उपलध उन्नत तकनीकों की जानकारी देने के लिए किसान सलाहकार सेवा के जरिये आप अच्छी कमाई कर सकते हैं।

कैसे करें?

  • किसानों को तकनीकी जानकारी दें।
    लाभ:
    ज्ञान आधारित आय।

इन तरीकों को अपनाकर आप गांव में रहकर खेती और व्यवसाय के जरिए एक अच्छा जीवन व्यतीत कर सकते हैं।

नोट:- किसान भाइयों खेती से जुड़े रेगुलर अपडेट पाने के लिए आप हमारे आप Agoranto को प्ले स्टोर से डाउनलोड करें। साथ ही किसी भी प्रकार के कृषि यंत्र आप किराये पर लगा कर कमाई करना चाहते हैं। तो play स्टोर से AgroRanto partner एप को डाउनलोड करें।

join whatsapp channelclick here
join whatsapp groupclick here
Download AgroRanto partner appClick here
Download AgroRanto booking appClick here
Download mobile appClick here
Official websiteClick here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top