bihar krishi yantra subsidy yojana 2024 :- कृषि यंत्रों पर दी जाएगी 80 प्रतिशत तक की सब्सिडी, 77 हजार से अधिक किसानों ने किया आवेदन यहाँ मिलेगी पूरी जानकारी।
Krishi Yantra Anudan Yojana 2024 :- खेती में कृषि यंत्र को बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा किसानों को विभिन्न प्रकार के कृषि यंत्र सब्सिडी पर उपलब्ध कराये जाते हैं। जिससे किसानों को खेती करने में किसी भी प्रकार के परेशानी सामना नहीं करना पड़े। किसानों को कृषि यंत्र सब्सिडी पर उपलब्ध हो सके। इसके लिए बिहार सरकार द्वारा कृषि यंत्र के लिए ऑनलाइन ऑनलाइन लॉटरी की प्रक्रिया को शुरू कर दिया गया है। इस योजना के जरिये किसानों को 75 प्रकार से भी अधिक कृषि यंत्र अनुदान पर उपलब्ध कराये जायेंगे।
bihar krishi yantra subsidy yojana 2024
बिहार के माननीय कृषि मंत्री जी के द्वारा कृषि यंत्रीकरण योजना अंतर्गत ऑनलाइन लॉटरी की प्रक्रिया का शुभारंभ किया गया है। कार्यकम के दौरान मंत्री जी के द्वारा किसानों के बीच मिलेट्स के बीज, मृदा स्वास्थ्य कार्ड, पौधा संरक्षण हेतु एग्री क्लिनिक एवं मधुमक्खी पालन प्रशिक्षण प्राप्त किसानों को उपादान/ प्रमाण-पत्र आदि का वितरण किया गया।
किसानों को 80 प्रतिशत तक सब्सिडी पर दिए जाएंगे
कृषि यंत्र माननीय कृषि मंत्री जी के द्वारा बताया गया की चतुर्थ कृषि रोड-मैप अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 में कृषि यंत्रीकरण राज्य योजना के अंतर्गत कुल 82.25 करोड़ रुपये की स्वीकृति है तथा केंद्र प्रायोजित सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर मेकेनाईजेशन अंतर्गत कुल 104.16 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गई है। कृषि यंत्रीकरण योजना के अंतर्गत कुल कृषि उपकरणों पर सब्सिडी दिया जायेगा। सब्सिडी किसान के केटेगरी और कृषि उपकरण के अनुसार दिए जायेंगे। कृषि यंत्रों पर सब्सिडी 75 प्रतिशत से लेकर 80 प्रतिशत तक दिया जायेगा।
जानिए कौन-कौन से कृषि यंत्र पर सब्सिडी दिया जायेगा।
कृषि यंत्रीकरण योजना के जरिये किसानों को फसल अवशेष प्रबंधन के यंत्रों पर जैसे स्ट्रॉ रीपर, सुपर सीडर, हैप्पी सीडर, रीपर कम बाइंडर, स्ट्रॉ बेलर, ब्रश कटर इत्यादि यंत्रों के साथ -साथ छोटे और सीमांत किसानों को भी छोटे यंत्रों जैसे हसिया, कुदाल, खुरपी, मेज सेलर एवं विडर का किट बनाकर सब्सिडी पर दिया जा रहा है।
कृषि यंत्रीकरण योजना के जरिये किसानों को बुआई से पहले तथा कटाई के बाद उपयोग में आने वाले कृषि उपकरणों पर भी सब्सिडी दिया जायेगा। लगभग 75 प्रकार के कृषि यंत हैं,जैसे कल्टीवेटर, डिस्क हेरो, पोटैटो प्लांटर, पैडी ट्रांसप्लांटर, मल्टी क्रॉप थ्रेशर, टी प्लकर, पोटैटो डीगर, मखाना पॉपिंग मशीन, राइस मिल, फ्लोर मिल, चैफ कटर, पॉवर टीलर एवं रोटवेटर की खरीदारी पर सब्सिडी दिया जायेगा।
Equipment list Bihar Agricultural Machinery Scheme?
- Reaper
- Cultivator
- Happy Seeder
- Boom Sprayer
- HDPE irrigation pipe
- Self Propelled Reaper
- HDPE Tarpaulin Sheet
- StrawBalerWithoutRack
- Reaper cum Binder (T/D)
- Pump Set (Electric) Up to 10 HP
- Rotary Mulcher (35 HP & Above)
- Paddy Thresher ( Engine Driven)
- Power Duster( Battery Operated)
- Power Sprayer ( Battery Operated)
- SMS (Straw Management System)
- Reaper cum Binder(s/p) – 3 Wheel
- Reaper cum Binder(s/p) – 4 wheel
- Paddy Thresher ( Driven By Tractor)
- Multi-Crop Thresher ( Engine Driven)
- HDPE Lamination Woven Layflat Tube
- Brush Cutter(Below BHP Petrol Driven)
- Super Seeder (Tractor Operated) – 6 feet
- Super Seeder (Tractor Operated) – 7 feet
- Super Seeder (Tractor Operated) – 8 feet
- Multi-Crop Thresher ( Driven By Tractor)
- Plant Protection Equipment.
- Manual Sprayer
- Rice Mill ( Electric Motor Operated 3 HP & Above)
77867 किसानों ने किया ऑनलाइन आवेदन
कृषि विभाग के द्वारा कृषि यंत्रीकरण योजना में ऑनलाइन आवेदन शुरू किये गए थे। जिसमें कुल 77867 किसानों ने किया ऑनलाइन आवेदन किया। इस योजना का मुख्य उदेश्य है किसानों को कम कीमत पर कृषि यंत्र उपलब्ध कराना। कृषि उपकरणों का उपयोग करके अपनी आर्थिक स्तिथि को मजबूत कर सके। यंत्रीकरण योजना के लिए किसानों को अनुदानित दर पर कृषि यंत्र क्रय करने के लिए ऑनलाइन आवेदन की सुविधा अप्रैल माह से ही शुरू कर दी गई थी।
जिसके तहत 31 मई तक राज्य के 77,867 किसानों ने ऑनलाइन आवेदन किया है। 31 मई 2024 तक प्राप्त कुल 77867 आवेदनों में से लॉटरी के माध्यम से विभिन्न यंत्रों के जिलवार भौतिक एवं वित्तीय लक्ष्य के अधीन परमिट निर्गत किया जा रहा है।
- Agriculture spraying drone price कृषि ड्रोन से होगी बम्फर कमाई।
- सब्सिडी पर लेयर मुर्गी पालन फार्म खोलने के लिए आवेदन करें | Poultry farm loan yojana 2024-25 apply online
- कृषि सखी योजना की पूरी जानकारी। स्टेप बाय स्टेप जानिए। Krishi sakhi yojna apply process full detail in hindi.
- गोपाल क्रेडिट कार्ड लोन योजना : किसानों को मिलेगा 1 लाख रूपये जल्दी अप्लाई करें। Gopal Credit Card Yojana Apply Online 2024
- कृषि ड्रोन बिज़नेस शुरू करें | महीने के 90 हजार रूपये कमायें।krishi drone business in village.