agroranto

ड्रैगन फ्रूट की खेती पर मिला रहा है 2 लाख की सब्सिडी | bihar dragon fruit subsidy online apply 2024

bihar dragon fruit subsidy online apply 2024 :- किसान बंधू यदि आप भी बिहार से हैं और खेती करते हैं तो ये खबर आपके लिए है बहुत ही जरुरी है। बिहार सरकार के किसानों के लिए क्लस्टर में बागवानी की योजना लाई है इस योजना के जरिये किसानों को अमरूद, आँवला, नींबू, बेल, लेमनग्रास, पपीता, गेंदा फूल, ड्रैगन फ्रूट एवं स्ट्रॉबेरी की खेती पर सब्सिडी दिया जायेगा।

dragon fruit subsidy in bihar :- बिहार सरकार द्वारा राज्य में ड्रैगन फ्रूट की खेती को बढ़ावा देने और किसानों की आय को बढ़ाने के लिए विशेष जोर दिया जा रहा है। ड्रैगन फ्रूट महँगे रेट पर बिकने वाला फल है। मूल रूप से चीन में पाये जाने वाले इस फल की माँग भारत में अधिक है।

इसकी माँग को देखते हुए सरकार ड्रैगन फ्रूट पर सब्सिडी दे रही है। यदि आप भी ड्रैगन फ्रूट की खेती करना चाहते हैं तो आप इस आर्टिकल को पूरा अवश्य पढ़ें इसमें आपको ड्रैगन फ्रूट सब्सिडी योजना की पूरी जानकारी उपलब्ध कराइ जायेगी।

क्लस्टर में बागवानी की योजना 2024

बिहार सरकार क्लस्टर बागवानी योजना के जरिये अमरूद, आँवला, नींबू, बेल, लेमनग्रास, पपीता, गेंदा फूल, ड्रैगन फ्रूट एवं स्ट्रॉबेरी की खेती करने वाले किसानों को सब्सिडी दिया जायेगा। इस योजना के लिए रैयत किसान और गैर रैयत किसान दोनों ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। सब्सिडी के लिए किसानों को कम से कम 0.25 एकड़ (0.1 हे०) तथा अधिकतम 10 एकड़ (4 हे०) पर खेती करना होगा।

dragon fruit subsidy land

वैसे सभी किसान भाई जो अमरूद, आँवला, नींबू, बेल, लेमनग्रास, पपीता एवं गेंदा फूल की खेती करते हैं। उन्हें प्रति एकड़ एक लाख रूपये तक की सब्सिडी दी जायेगी।
ड्रैगन फ्रूट एवं स्ट्राबेरी करने वाले किसानों को dragon fruit subsidy प्रति एकड़ 2 लाख रूपये सब्सिडी के तौर पर दिए जायेंगे।

dragon fruit subsidy land required

dragon fruit farming in bihar :- ड्रैगन फ्रूट की खेती पर सब्सिडी पाने के लिए किसानों को पास कम से कम 0.25 एकड़ (0.1 हे०) और अधिक से अधिक 10 एकड़ (4 हे०) पर खेती करना होगा।

dragon fruit subsidy योजना का लाभ

ड्रैगन फ्रूट की खेती एक बार लगाने के बाद इसमें 20 साल तक फल आता है। ड्रैगन खेती में लगत की बात करें तो प्रति हेक्टेयर लगभग 7 से 8 लाख रूपये तक की लागत आती है। जिसपर पर सरकार 40 % तक का सब्सिडी देती है।

dragon fruit farming benefits

ड्रैगन फ्रूट सब्सिडी योजना से किसानों को कई प्रकार के लाभ हैं। चूँकि ड्रैगन फ्रूट एक नगदी फसल है. ड्रैगन फ्रूट की खेती सभी जगह नहीं होती है। इसीलिए मार्केट में ड्रैगन फ्रूट माँग हमेशा रहती है। किसानों को ड्रैगन फ्रूट बेचने पर तुरंत पैसा मिल जाता है। उन्हें इंतजार नहीं करना पड़ता है। ड्रैगन फ्रूट लगाने के बाद किसानों को अधिक मेहनत करने की अधिक आवश्यकता नहीं होती है। एक बार लगाने के बाद बहुत कम पानी और फ़र्टिलाइज़र की आवश्यकता होती है।

dragon fruit subsidy एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया

ड्रैगन फ्रूट सब्सिडी पाने के लिए किसानों के पास आवश्यक योग्यता जानकारी अवश्य होनी चाहिए।
किसान बिहार के निवासी हों
वे ड्रैगन फ्रूट की खेती करने को इच्छुक हों।
रैयत किसान के पास स्वयं के नाम से जमीन हो या बंसवाली होनी चाहिए।
बटाईदार किसानों पास एकरारनामा होना चाहिए।

dragon fruit subsidy document 2024

ड्रैगन फ्रूट की खेती करने वाले किसानों के पास सभी डॉक्यूमेंट होना अनिवार्य है। आइये जानते हैं सभी डॉक्यूमेंट के बारे में।

  • किसान रजिस्ट्रेशन
  • आधार कार्ड
  • भूमि-स्वामित्व प्रमाण-पत्र/ राजस्व रसीद/एकरारनामा
  • आवेदक का फोटो
  • मोबाइल नंबर

bihar dragon fruit subsidy online apply 2024

बिहार में ड्रैगन फ्रूट सब्सिडी पाने के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा।

  • ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको बिहार हॉर्टिकल्चर के ऑफिसियल वेबसाइट को विजिट करना होगा।
  • सबसे पहले आप गूगल में बिहार हॉर्टिकल्चर सर्च करें।
  • हॉर्टिकल्चर का ऑफिसियल वेबसाइट खुलेगा।
  • होम पेज के निचे आपको क्लस्टर में बागवानी की योजना पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद एक नया पेज खुलेगा।

क्या ड्रैगन फ्रूट एक नकदी फसल है?

जी हाँ ड्रैगन फ्रूट एक नकदी फसल है मार्केट में ड्रैगन फ्रूट की अच्छी कीमत मिलती है।

क्या ड्रैगन फ्रूट एक अच्छा बिजनेस है?

आप ड्रैगन फ्रूट से अच्छी कमाई कर सकते हैं ड्रैगन फ्रूट की खेती करके लोग लाखो की कमाई कर रहे हैं।

साराँश

दोस्तों उम्मीद है आप सभी को ये जानकारी पसंद आयी होगी। कृषि योजना ,खेती बाड़ी ,एग्रीकल्चर बिज़नेस की जानकारी पाने के लिए आप हम से अवश्य जुड़ें।

join channelclick here
join whatsapp groupclick here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top