agroranto

Agriculture Drone Rental Business :- कृषि उपकरणों को ऑनलाइन भाड़े पर लगाने का बिज़नेस शुरू करें। होगा लाखो में कमाई.

Agriculture Drone Rental Business:- कृषि उपकरणों को ऑनलाइन भाड़े पर लगाने का बिज़नेस शुरू करें। होगा लाखो में कमाई

Agriculture Drone Rental Business दोस्तों आज की खेती पूरी तरह टेक्नोलॉजी पर आधारित हो गई है। खेती में किसान कई प्रकार के कृषि उपकरणों का उपयोग कर रहे हैं। साथ ही कृषि से रिलेटेड बहुत सारे एप के जरिये खेतों में फसलों पर दी जाने वाली दवाइयों की जानकारी भी पा रहे हैं। अब तो किसान मोबाइल से फोटो खीचते हैं और उन्हें पता चल जाता है की फसल में कौन सी बीमारी है। और उसके रोकथाम के लिए दवाई का सुझाव भी ऑनलाइन मिल जाता है।

agroranto.com

agriculture drone rental business :- आज के समय में किसान खेती से अच्छी कमाई कर रहे हैं। दोस्तों यदि आप भी खेती या खेती से जुड़े बिज़नेस करके अच्छी कमाई कर सकते हैं। लोग बीज दुकान ,कृषि उपकरण भाड़े पर लगा कर ,दवाई बेच कर, आर्गेनिक खेती ,vertical फार्मिंग ,मशरूम की खेती करके अच्छी कमाई कर रहे हैं। यदि आप भी कुछ इसी तरह का बिज़नेस करके लाखों की कमाई करना चाहते हैं। तो हम आपके लिए एग्रीकल्चर ड्रोन बिज़नेस की जानकारी लेके आये हैं एग्रीकल्चर ड्रोन बिज़नेस के जरिये आप महीने के लाखों अच्छी कमाई कर सकते हैं। एग्रीकल्चर ड्रोन बिज़नेस की पूरी जानकारी के लिए आप हमारे आर्टिकल को पूरा अवश्य पढ़ें यहाँ आपको पूरी जानकारी दी जायेगी।

एग्रीकल्चर ड्रोन क्या है। | agriculture drone kya hota hai?

कृषि के कार्यों में काम आने वाले ड्रोन को एग्रीकल्चर ड्रोन कहा जाता है। ये ड्रोन खास करके खेती के कामों के लिए तैयार किये जाते हैं। इसमें दवाइयों और फ़र्टिलाइज़र के छिड़काव के लिए स्प्रे नोज़ल लगा होता है। जिससे फसलों पर छिड़काव किया जाता है। ड्रोन को रिमोट कन्ट्रोलर के जरिये उड़ाया है। किसान एक जगह बैठे के पुरे खेत में ड्रोन के जरिये स्प्रे कर सकता है। एग्रीकल्चर ड्रोन में लगे कैमरे के जरिये किसान पुरे खेत की निगरानी कर सकता है।

www.agroranto.com
agroranto.com

एग्रीकल्चर ड्रोन किस काम में आता है? | agriculture drone uses in hindi

एग्रीकल्चर ड्रोन के जरिये किसान कई प्रकार के कामों को कर सकते हैं। आइये जानते हैं।

  • लिक्वीड फ़र्टिलाइज़र का छिड़काव
  • कीटनाशकों का छिड़काव
  • खेत का जिओ टैगिंग
  • खेत का मापी
  • खेतों का निरक्षण
  • फसलों की बिमारियों का पता लगाना।
  • समय की बचत
  • पानी का प्रबंधन

इसके अलावे और भी बहुत सारे कामों के लिए किसान एग्रीकल्चर ड्रोन का उपयोग कर सकते हैं।

एग्रीकल्चर ड्रोन के फायदें। Agriculture drone benefits in hindi

Agriculture drone rental business in india :- पहले किसानों को खेतों कीटनाशकों का स्प्रे में मजदूरों की आवश्यकता होती थी। और एक एकड़ स्प्रे करने में किसानों को एक से दो दिन का समय भी लगता था। लेकिन एग्रीकल्चर ड्रोन के जरिये किसान एक एकड़ में मात्र 5 से 7 मिनट के अंदर कीटनाशकों और फ़र्टिलाइज़र का स्प्रे कर सकते हैं। एग्रीकल्चर ड्रोन से किसानों के समय और पैसे दोनों की बचत होती है।

खेतो की मापी करने में किसानों को बहुत परेशानी होती थी। जिसमे किसानों को मजदूरों की आवश्यकता भी पड़ती थी। लेकिन एग्रीकल्चर ड्रोन के जरिये किसान बिना किसी मजदूर के अपने खेतों की मापी आसानी से कर सकते हैं। साथ ही खेत का जिओ टैगिंग भी कर सकते हैं।

एग्रीकल्चर ड्रोन में लगे कैमरे की मदद से किसान फसलों में होने वाले बिमारियों का पता पहले लगा सकते हैं ,साथ बिमारियों के रोकथाम के लिए दवाई और जानकारी दोनों पा सकते हैं।
एग्रीकल्चर ड्रोन की मदद से किसान अपने पशुओं के ऊपर निगरानी कर सकते हैं। पहाड़ी इलाकों में कई बार पशु इधर-उधर चले जाते हैं। किसान ड्रोन के जरिये आसानी से खोज सकते हैं।

एग्रीकल्चर ड्रोन के जरिये उन दुर्गम जगहों पर भी बीज लगा सकते हैं जहाँ पर लोगों को जाने में परेशानी होती है। वहाँ पर किसान बीज बॉल बना कर एग्रीकल्चर ड्रोन के जरिये बीजों की बुआई कर सकते हैं।

agriculture drone rental business kaise karne | एग्रीकल्चर ड्रोन भाड़े पर लगाने का बिज़नेस कैसे करें।

दोस्तों यदि आप भी एक बेहतरीन बिज़नेस की तलाश में हैं तो आप एग्रीकल्चर ड्रोन को रेंट पर लगाने का बिज़नेस शुरू कर सकते हैं। अभी के समय में 10 लीटर वाले एग्रीकल्चर ड्रोन की कीमत लगभग 3 से 4 लाख रूपये है। अलग-अलग कंपनियों के अनुसार इसका दाम 6 लाख तक भी हो सकता है। एग्रीकल्चर ड्रोन के जरिये किसान एक एकड़ में कीटनाशकों और फ़र्टिलाइज़र का स्प्रे मात्र मात्र 5 से 7 मिनट में अच्छी तरह से कर सकते हैं। एक एकड़ में एग्रीकल्चर ड्रोन से स्प्रे करने में किसानों को 500 रुपए से 700 रूपये देने होते हैं।

Agriculture drone se kamai :- यदि आप एक दिन में 10 खेतों में 700 रूपये के हिसाब से स्प्रे करते हैं तो आप महीने के 210000 रूपये की कमाई कर सकते हैं। एग्रीकल्चर ड्रोन के लिए बुकिंग आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से कर सकते हैं। ऑफलाइन में आपको किसानों के खेतों पर जाकर सम्पर्क करना होगा। या किसान आपके पास आएंगे। इसमें आप सिर्फ अपने आस पास के किसानों से ही संपर्क कर पाएंगे।
यदि आप एग्रीकल्चर ड्रोन रेंट लगाने के लिए ऑनलाइन बुकिंग लेते हैं तो आप दूर-दराज के किसान के खेत में स्प्रे करके अच्छी कमाई कर सकते हैं।
ऑनलाइन कमाई करने के लिए आपको AgroRanto partner एप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होगा।

AgroRanto partner एप से ऑनलाइन कमाई करें।

एग्रीकल्चर ड्रोन के लिए ऑनलाइन बुकिंग पाने के लिए आपको AgroRanto partner एप डाउनलोड करना होगा। डाउनलोड करने के बाद आपको AgroRanto app पर रजिस्ट्रेशन करना होगा। रजिस्ट्रेशन करने लिए आपको मोबाइल नंबर की आवश्यकता होगी। रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको प्रोफाइल सेक्शन में जाना होगा। यहाँ पर आपको अपने एग्रीकल्चर ड्रोन से जुड़े सभी जानकारी जैसे बुकिंग का समय ,ड्रोन की क्षमता ,प्रति एकड़ रेट ,ड्रोन का फोटो डालने के बाद आप ऑनलाइन बुकिंग पा सकेंगे। यदि आप 10 KM के एरिया तक जाकर अपना सर्विस दे सकते हैं तो आपको एरिया में 10 KM देना होगा। आप 10 KM के एरिया में जितने भी किसान होंगे उन्हें आपका प्रोफाइल शो करेगा।

Agroranto booking app kya hai ?

Agricultural Drone Rental :- इस एप का इस्तेमाल किसानों लिए है जो किसी भी पाकर कर यंत्र ऑनलाइन बुक करना चाहते हैं। उन्हें agroranto booking डाउनलोड करना होगा। agroranto बुकिंग एप पर लॉगिन करने के बाद किसानों को अपने आस पास के सभी कृषि उपकरण रेंट पर लगाने वाले का प्रोफाइल शो करेगा। किसान अपने जरूरत के अनुसार किसी से भी बुकिंग कर हैं।
जैसे ही किसान किसी भी यंत को बुक करेंगे। रेंट पर देने वाले वेंडर के पास आर्डर चला जायेगा। आर्डर एक्सेप्ट करने के बाद किसान के पास वेंडर अपने यंत्र को लेकर आयेगा। उनका काम करके वापस चला जायेगा।

agroranto partner app पर कौन-कौन से कृषि यंत्र भाड़े पर लगा सकते हैं ?

agroranto partner एप के जरिये आप किसी भी प्रकार का कृषि यंत्र को ऑनलाइन भाड़े पर लगा कर कमाई कर सकते हैं। यदि आपके पास ट्रैक्टर ,रोटावेटर ,कल्टीवेटर ,पोटैटो प्लांटर ,लेज़र लैंड लेवलर ,राइस प्लांटर ,एम वी प्लाऊ ,ZCB ,रीपर कम बाइंडर, डिगर ,इत्यादि सभी प्रकार के कृषि यंत्र को ऑनलाइन भाड़े पर लगा कर कमाई कर सकते हैं।

साराँश

दोस्तों उम्मीद है आप सभी को ये जानकारी पसंद आयी होगी। खेती -किसानी ,एग्रीकल्चर बिज़नेस आईडिया ,कृषि योजना से जुड़े सभी प्रकार की जानकारी के लिए आप हमारे साथ जुड़े रहें। धन्यवाद।

join channelclick here
join whatsapp groupclick here
Download AgroRanto partner appClick here
Download AgroRanto booking appClick here

AgroRanto partner app kya hai?

एग्रोरांटो पार्टनर एप के किसान अपने कृषि यंत्र को ऑनलाइन रेंट पर लगा सकते हैं।

How to start Agriculture drone rental service ?

Using AgroRanto partner app you can start Agriculture drone rental service.

How to start a drone business in USA?

You will need FAA Part 107 certification as a commercial drone pilot

Agriculture drone rental business cost?

Agriculture drone rental business cost upto 3 to4 Lakhs.

agriculture drone sprayer price in india

agriculture drone sprayer price in india start from 3lakhs.

1 thought on “Agriculture Drone Rental Business :- कृषि उपकरणों को ऑनलाइन भाड़े पर लगाने का बिज़नेस शुरू करें। होगा लाखो में कमाई.”

  1. Pingback: Grow and Prosper: Top 10 Most Profitable Spice Crops in the USA - agroranto

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top