agriculture drone business :- कृषि के क्षेत्र में आज कई सारे बिज़नेस उभर कर आ रहे हैं ,Dairy business,Mushroom farming, Beekeeping,Hydroponic retail store,Tree Farm,Vegetable cultivation,Medicinal herbs farming,Organic farming,Poultry farming,Grocery shopping portal,Organic fertilizer production, इत्यादि कई प्रकार के बिज़नेस है।
जिससे आज के समय में किसानों के द्वारा किया जा रहा है। कृषि आधारित बिज़नेस करके आज किसान भाई लाखों ,करोड़ों रुपयों की कमाई कर रहे हैं।आज हम कृषि पर आधारित एक बेहतरीन उभरते हुए बिज़नेस की बात करेंगे और जानेगे इस बिज़नेस के बारे में।कृषि ड्रोन एक उभरता हुआ बिज़नेस शुरू हो रहा है। किसान भाई अपने खेतों में खर-पतवारों के रोकथाम,फसलों के स्वास्थ संबंधी जाँच और फसलों पर फ़र्टिलाइज़र का स्प्रे करने के लिए कृषि ड्रोन का उपयोग कर रहे है। कृषि ड्रोन को किराये पर लगा कर किसान अच्छी कमाई कर रहे हैं। एग्रीकल्चर ड्रोन से हर महीने किसान कम से कम 30 हजार रूपये की कमाई आसानी से कर रहे हैं।
agriculture drone business kaise kare in hindi / कृषि में ड्रोन का उपयोग कैसे करें?
Agriculture drone business :-किसान बंधू यदि आप भी कृषि ड्रोन का बिज़नेस करना चाहते हैं तो ये सबसे अच्छा समय है अभी मार्केट में कृषि ड्रोन की माँग अधिक है। इसके फायदे को देखते हुए अधिकतर किसान कृषि ड्रोन का उपयोग अपने खेतों में कर रहे हैं।
एग्रीकल्चर ड्रोन बिज़नेस क्या है ?
एग्रीकल्चर ड्रोन बिज़नेस में कृषि ड्रोन को किराये पर खेतों में स्प्रे ,जमीन का मैपिंग , जिओ टैगिंग , फसलों के बिमारियों को जानने के लिए दिया जाता है। एग्रीकल्चर ड्रोन पायलट किसानों के खेत पर जा कर उन्हें ड्रोन सेवा देते हैं।
agriculture drone business kaise kare in hindi .
कृषि ड्रोन बिज़नेस शुरू करने के लिए आपके पास agriculture drone का ट्रेनिंग और लाइसेंस होना अनिवार्य है। कृषि ड्रोन उड़ने के लिए किसान को एग्रीकल्चर ड्रोन पायलट लाइसेंस लेना पड़ता है। उसके बाद ही आप ड्रोन उड़ा सकते हैं। एक एग्रीकल्चर ड्रोन की कैपेसिटी 10 लीटर से लेकर अधिकतम 50 लीटर तक आता है। अधिकांश किसान 10 और 20 लीटर वाले एग्रीकल्चर ड्रोन का उपयोग अधिक आकर रहे हैं।
एग्रीकल्चर ड्रोन से एक एकड़ में स्प्रे करने में 10 से 15 मिनट का समय लगता है। जिन भी किसानों को अपने खेतों लगे फसलों की जाँच करवानी होती है या खर पतवार के रोकथाम के लिए कीटनाशकों का छिड़काव करना हो या फसलों पर लिक्विड फ़र्टिलाइज़र का स्प्रे करवाना हो। इन सभी कामों के लिए एग्रीकल्चर ड्रोन का उपयोग किया जाता है। एक एकड़ में ड्रोन से स्प्रे करवाने के लिए किसानों को 400 रूपये चुकाने होते हैं। अलग -अलग फसलों पर इसका रेट चेंज भी होता है।
Agriculture drone on rental service
यदि आप एक एग्रीकल्चर ड्रोन को किराये पर लगा कर बिजेनस करना चाहते हैं तो आपके पास कम से कम 10 लीटर वाला एग्रीकल्चर ड्रोन होना अनिवार्य है। ड्रोन खरीदने के बाद आपको अपने आस-पास में उपलब्ध किसानों के खेतों में जाकर स्प्रे करना होगा। एक एकड़ स्प्रे में 10 मिनट का समय लगता है। यदि आप एक दिन में 10 खेतों में भी स्प्रे करते हैं तो आपकी कमाई एक महीने में 30 हजार रूपये तक हो सकती है। 10 लीटर वाले कृषि ड्रोन की कीमत 3 लाख रूपये से शुरू होता है। एक बार चार्ज होने पर एग्रीकल्चर ड्रोन 30 -40 मिनट तक उड़ान भर सकता है।
कृषि में ड्रोन का उपयोग कैसे करें?
खेतों में कृषि ड्रोन का उपयोग करने के लिए आपको लिक्विड फ़र्टिलाइज़र ,लिक्विड कीटनाशक को पानी में मिलकर ड्रोन के टैंक में भर दिया जाता है। उड़ान भरने के बाद स्प्रे पम्प से लिक्विड को फसलों पर स्प्रे किया जाता है।
खेती में काम आने वाले ड्रोन की कीमत क्या है?
खेती में काम आने वाले एग्रीकल्चर ड्रोन की कीमत 3 लाख रूपये से शुरू हो कर 750000 लाख रूपये तक जाता है। कृषि ड्रोन की कीमत उनके कैपेसिटी के अनुसार अलग -अलग-होता है।
किसान ड्रोन की क्षमता कितनी होती है?
किसान ड्रोन की क्षमता अधिकतर 10 लीटर होती है। 10 लीटर वाले किसान ड्रोन की माँग किसानों के बिच अधिक है। कई जगह पर किसानों के पास छोटा जमीन होता है। जिससे स्प्रे करने में आसानी होता है।
Agriculture drone online rental service app.
यदि आप भी एग्रीकल्चर ड्रोन का उपयोग अपने अगल -बगल के गांव के अलावे दूसरे गांव में भी देना चाहते हैं तो आपको agroranto partner app प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होगा। इस एप के जरिये आप अपने सभी प्रकार के कृषि यंत्र को भाड़े पर लगाकर कमाई कर सकते हैं।
AgroRanto partner app डाउनलोड करें। क्लिक करें
किसान को कृषि यंत्र की बुकिंग करने के लिए अपने मोबाइल में agroratno booking एप को प्ले स्टोर से मोबाइल में डाउनलोड करना होता है।
Agroranto booking app डाउनलोड करें। क्लिक करें
साराँश
दोस्तों उम्मीद है आप सभी को ये जानकारी पसंद आयी होगी। खेती किसानी से जुड़े तमाम अपडेट के लिए आप हमारे साथ बने रहें। किसी प्रकार की जानकारी के लिए निचे कमेंट करें।
ड्रोन कितनी जल्दी 1 एकड़ जमीन पर कीटनाशकों का छिड़काव?
एक एकड़ जमीन पर कीटनाशकों का छिड़काव करने में एग्रीकल्चर ड्रोन से 10 मिनट का समय लगता है।
भारत में कृषि ड्रोन बिजनेस कैसे शुरू करें?
भारत में कृषि ड्रोन बिजनेस करने के लिए किसान ड्रोन पायलट लाइसेंस का होना अनिवार्य है। लाइसेंस लेकर आप बिजनेस शुरू कर सकते हैं।
खेती में काम आने वाले ड्रोन की कीमत क्या है?
खेती में काम आने वाले ड्रोन की कीमत 3 लाख रूपये शुरू हो कर 750000 लाख रूपये तक होता है।
- ड्रोन पायलट लाइसेंस प्रशिक्षण: 25 नवंबर से शुरू होगा आवेदन प्रक्रिया | drone pilot training indore kaushal vikas kendra indore
- सुपर सीडर, बेलर और कटर मशीन पर मिल रही 50 प्रतिशत सब्सिडी, यहां करें आवेदन |super seeder subsidy in haryana 2024.
- महिंद्रा ट्रैक्टर: किसानों का भरोसेमंद साथी Top 10 Mahindra Tractors in bihar &UP.
- Agriculture Drone Pilot Jobs : Career in Modern Farming
- गांव में बिजनेस करके पैसे कमाने के 10 शानदार तरीके | gaon me paisa kamane ka asan tarika