agricultural machinery rental business kya hai in hindi.
खेती में काम आने वाले सभी कृषि यंत्र को भाड़े पर लगा कर कमाई की जाती है। इससे किसानों को महंगे कृषि यंत्र की खरीदारी नहीं करनी पड़ती है।
Agricultural machinery rental business in hindi ?
farm equipment rental in india :- आज के समय में खेती में कई प्रकार के बिज़नेस उभर कर आ रहे हैं। और लोगों की कमाई भी बढ़ रही है। खेती से जुड़े सभी व्यवसाय में अच्छी कमाई हो रही है। चाहे खेतों में काम आने वाले कृषि इनपुट व्यवसाय हो ,खाद बीज का दुकान ,कृषि उपकरण बनाने वाले कंपनी सभी की कमाई बढ़ती जा रही है। किसानों को खेती में काम आने वाले सभी सामानों के लिए इधर उधर घूमना नहीं पड़ता है किसान खुद से भी फसलों की दवाइयों अब ऑनलाइन आर्डर करके अपने घर पर मँगवा लेते हैं। कोरोना जैसे समय में भी कृषि के बिज़नेस में कोई कमी नहीं आयी। और आज के समय में भी खेती से जुड़े सभी बिज़नेस में लोगों को अच्छी कमाई हो रही है। आज हम आपको खेती एक बेहतरीन बिज़नेस के बारे में बताने जा रहे हैं। जिसे आप चालू करके अच्छी कमाई कर सकते हैं।”कृषि यंत्र को भाड़े पर लगा कर।
कृषि यंत्र भाड़ा व्यवसाय | Agricultural machinery rental business.
कृषि यंत्र भाड़ा व्यवसाय आज के समय में कृषि क्षेत्र में बेहतरीन कमाई वाला व्यवसाय के रूप में उभर कर आया है। अभी भी गांव में बहुत सारे किसानों के पास खेती में काम आने वाले सभी कृषि यंत्र उपलब्ध नहीं है। कृषि यंत्रों की अधिक कीमत होने से सभी किसान कृषि यंत्र की खरीदारी करने में सक्षम नहीं है। एक किसान दूसरे किसान से कृषि यंत्र भाड़े पर ले कर खेती का काम करते हैं। भाड़े पर कृषि यंत्र देने वाले किसानों की अच्छी कमाई हो जाती है।
Start Agriculture drone business in hindi . कृषि ड्रोन से होगी बम्फर कमाई आज ही शुरू ये बिज़नेस।
Agricultural machinery rental business shuru kaise karen ?
यदि आपके पास कोई भी कृषि यंत्र है तो आप घर बैठे उसे भाड़े पर लगा कर कमाई कर सकते हैं। अपने आस पास के किसानों को खेती के उपकरण भाड़े लगा कमाई कर सकते हैं। आप चाहे तो ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरह से Agricultural machinery rental business शुरू कर सकते हैं। ऑफलाइन कृषि भाड़े पर लगाने पर आपको कम कमाई होगी। लेकिन ऑनलाइन Agricultural machinery rental business शुरू करके आप अधिक कमाई कर सकते हैं।
Top 10 agricultural drone companies in india in hindi .
Agroranto क्या है ? | Agroranto kya hai ?
agroranto एक मोबाइल एप है जिससे किसान अपने कृषि यत्र को ऑनलाइन भाड़े पर लगाकर कमाई कर सकते हैं। कृषि यंत्र की बुकिंग के लिए किसानों को Agroranto booking app डाउनलोड करना होगा। साथ कृषि यंत्र को भाड़े पर लगाने के लिए Agroranto partner app डाउनलोड करना होगा।
online Agricultural machinery rental business kaise shuru karen ?
agricultural machinery rental business kya hai in hindi :- आप अपने सभी कृषि यंत्र को ऑनलाइन भी भाड़े पर लगा कर कमाई कर सकते हैं। ऑनलाइन कृषि यंत्रों को भाड़े पर लगाने के लिए आपको गूगल प्ले स्टोर से AgroRanto partner एप्प डाउनलोड करना होगा।
AgroRanto partner डाउनलोड करने के बाद आपको एप पर रजिस्ट्रेशन करना होगा। रजिस्ट्रेशन के बाद आपको अपने पास उपलब्ध सभी कृषि यंत्र ( agriculture drone Cultipacker,Chisel plow,Mulch tiller,Harrow,Spike harrow,potato planter,tractor, rotavator,cultivator,riper,threaser,)के फोटो अपलोड करना होगा। साथ ही कृषि यंत्र के प्रति घंटे का भाड़े उपलोड करना होगा। यदि आपके पास ट्रैक्टर है तो आपको ट्रैक्टर का फोटो और ट्रैक्टर से जुड़े सभी डिटेल को एप पर लिस्ट करना होगा। सभी जानकारी उपलोड होने के बाद आपका अकाउंट कुछ घंटो में एक्टिव हो जायेगा। किसान अपने मोबाइल से कृषि यंत्र की भाड़े पर बुकिंग आसानी से कर सकते हैं।
किसान कृषि यंत्र का बुकिंग कैसे कर पाएंगे।
कृषि यंत्र की बुकिंग के लिए किसान को गूगल प्ले स्टोर से Agroranto booking एप डाउनलोड करना होगा। agroranto booking एप को डाउनलोड करने के बाद आपको एप पर रजिस्ट्रेशन करना होगा। रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपके पास मोबाइल नंबर ,ईमेल ,होना चाहिए। agroranto पर लॉगिन होने के बाद आप अपने आस पास के सभी वेंडर को देख पाएंगे। यदि आपको ट्रैक्टर को भाड़े पर लेना है। तब ट्रैक्टर को सेलेक्ट करना होगा। ट्रैक्टर सेलेक्ट करने पर आपको ट्रैक्टर से जुड़े सभी डिटेल देख कर बुकिंग कर सकते हैं।
जैसे ही आप ट्रैक्टर बुकिंग को कन्फर्म करेंगे। ट्रैक्टर वाले के पास मैसेज जायेगा। ट्रैक्टर वाले के पास आपका पता मोबाइल नंबर चला जायेगा। ट्रैक्टर वाले आपसे कॉल करके बुकिंग को कन्फर्म करेगा। और ट्रैक्टर ले कर आपके पास आ जायेगा।
काम खत्म होने के बाद आपको पैसे दे कर फाइनल सबमिट करना होगा। आप कृषि यंत्र वाले वेंडरों को रेटिंग भी दे। जिससे अधिक से अधिक किसान उस वेंडर से बुकिंग कर पाएंगे।
Online Agricultural machinery rental business me kitna kharch aayega.
Agricultural machinery rental business शुरू करने में आपको कोई अधिक खर्च नहीं आयेगा। आपके पास पहले से जो भी कृषि यंत्र उपलब्ध है उसे आप ऑनलाइन agroranto partner मोबाइल एप के जरिये भाड़े पर लगा कर कमाई कर सकते हैं। आप फ्री में agroranto partner एप पर अपने सभी कृषि यंत्र की लिस्टिंग कर पाएंगे। किसान बुकिंग भी फ्री में कर पाएंगे।
online Agricultural machinery rental business से कितनी कमाई होगी।
online Agricultural machinery rental business से आप महीने के हजारों रूपये की कमाई कर सकते हैं। यदि आपके पास गेहूँ काटने के मशीन है तब 1 बीघा गेंहूँ काट करके दिन के कम से कम से कम 500 रूपये की कमाई आसानी से कर सकते हैं। ट्रैक्टर से एक घंटे में 300 रूपये से लेकर 500 रूपये तक कमाई कर कर सकते हैं। जितना ज्यादा कृषि यंत्र आपके पास होगा। आप उतना अधिक कमाई कर पाएंगे।
- मखाना की खेती शुरू करें, 50% तक सब्सिडी पाएं: जानिए कैसे करें आवेदन| makhana subsidy in up
- मात्र 4 हजार रुपये में मिलेगा एक जोड़ा बैल: इस तरह उठाएं योजना का लाभ | joda bail yojana jharkhand
- pm kisan payment status 2024: ये 5 काम ज़रूर करें, नहीं तो 18वीं किस्त का पैसा नहीं मिलेगा
- From Zero to Crore: How to Build a Profitable Wheatgrass Venture
- कीवी की खेती से 1 करोड़ की कमाई: एक हेक्टेयर में कैसे पाएं अधिक मुनाफा | Kiwi ki kheti se crorepati bane