Start Agriculture drone business in hindi :- कृषि क्षेत्र में आज कमाई के कई साधन उपलब्ध हो गए हैं। कुछ लोग खेती करके कमा रहे हैं तो कुछ लोग कृषि में उपयोग होने वाले कृषि उपकरणों को बेच कर अपनी कमाई कर रहे हैं। आज के समय में बिज़नेस के बहुत सारे तरीके उपलब्ध हो गए हैं। यदि आप गाँव में रह कर कमाई करना चाहते हैं और किसी नए बिज़नेस की तलाश में हैं तो आपको कृषि ड्रोन बिज़नेस को जरूर try करना चाहिए।
बीते कुछ सालों में कृषि ड्रोन के जरिये खेतों में कीटनाशकों और फ़र्टिलाइज़र का उपयोग किया जा रहा है। किसानों की सुविधा को देखते हुए भारत सरकार भी किसानों को कृषि ड्रोन की खरीदार पर सब्सिडी दे रही है। कृषि ड्रोन के उपयोग से किसानों को साँस और स्किन सम्बंधित बीमारी कम हो रही है। यदि आप एग्रीकल्चर ड्रोन बिज़नेस करना चाहते हैं इस आर्टिकल को पूरा अवश्य पढ़ें।
एग्रीकल्चर ड्रोन क्या है? | agriculture drone kya hai?
वैसे ड्रोन जिनका उपयोग कृषि से सम्बंधित कार्यों में किया जाता है जैसे खेतों में कीटनाशकों का छिड़काव ,फ़र्टिलाइज़र का छिड़काव ,खेतों का मैपिंग ,इत्यादि को एग्रीकल्चर ड्रोन के नाम से जाना है। ये आम ड्रोन की तुलना में अधिक बड़े होते हैं। इस ड्रोन में कई तरह सेंसर लगे होते हैं जिससे ये जमीन का सही से मैपिंग कर पाते हैं।एवं फसलों में होने वाले बदलाव रोगों का पता लगाने में सक्षम होते हैं।
एग्रीकल्चर ड्रोन के फायदें ?| agriculture drone ke fayden?
किसानों को एग्रीकल्चर ड्रोन के जरिये समय की बहुत बचत होती है। पहले के समय हांथों से स्प्रे करने में घंटों समय बर्बाद होता था। उसके शारीरिक परेशानी के साथ -साथ किसानो को कई प्रकार की बीमारियाँ भी हो जाती थी। लेकिन एग्रीकल्चर ड्रोन के उपयोग से किसानों को किसी भी प्रकार की बिमारियों का सामना नहीं करना पड़ता है। फसलों की देख रेख का भी बहुत आसानी से हो जाता है। आइये जानते हैं एग्रीकल्चर ड्रोन के फायदें के बारे में।
फसलों में कीटनाशक छिड़काव और फ़र्टिलाइज़र का छिड़काव में सुविधा।
वैसे किसान जिनके पास अधिक जमीन है उनके लिए एग्रीकल्चर ड्रोन बहुत उपयोगी है क्योंकि पहले हाथों वाले स्प्रे मशीन से किसानों को कई दिनों तक छिड़काव करना पड़ता था। मजदूरों को काम पर लगाना पड़ता था। लेकिन ड्रोन के जरिये किसान कीटनाशकों और फ़र्टिलाइज़र का उपयोग बहुत आसानी से कर सकते हैं। कृषि ड्रोन के जरिये 1 एकड़ में 15 से भी कम समय स्प्रे किया जा सकता है।
समय का बचत
कृषि ड्रोन की वजह से किसानों को अब घंटों खेत पर नहीं रहना पड़ता है। मात्र कुछ ही मिनट में पूरा खेत स्प्रे हो जाता है।
सटीक और सही जानकरी
एग्रीकल्चर ड्रोन में सेंसर और मशीनों के जरिये किसानों को खेतों की सही जानकारी प्राप्त होता है जिससे किसानों फसलों में होने वाले रोगों का पता चलता है। कब कितना पानी कीटनाशक ,फ़र्टिलाइज़र की आवश्यकता होगी। ये सभी एग्रीकल्चर ड्रोन के जरिये किसानों को पता चलता है।
पैसों की बचत
एग्रीकल्चर ड्रोन आने से किसानों को पैसे की बचत हो रही है। वैसे किसान जिनके पास अधिक जमीन है उन्हें कई मजदूरों को काम पर रखना पड़ता था। लेकिन एग्रीकल्चर ड्रोन की वजह खेतों में स्प्रे करवाने में बहुत कम समय लगता है। जिसकी वजह से किसानों के पैसों की बचत होती है।
एग्रीकल्चर ड्रोन से कमाई कैसे करें ? | कृषि ड्रोन से कमाई कैसे करें ?
Agriculture drone business in hindi :- एग्रीकल्चर ड्रोन या कृषि ड्रोन के जरिये आप कमाई कर सकते हैं। एक कृषि ड्रोन के जरिये आप 1 एकड़ की फसल में 15 मिनट में कीटनाशक ,उर्वरक का छिड़काव कर सकते हैं। यदि आप कृषि ड्रोन खरीद कर भाड़े पर लगते हैं तो 1 एकड़ का स्प्रे करने में आपको 15 से 20 मिनट का समय लगेगा। प्रति एकड़ स्प्रे चार्ज 300 से लेकर 350 रूपये है। यदि आप एक दिन में 10 खेतों में भी स्प्रे करते हैं। तो आपकी कमाई 3 हजार रूपये से लेकर 3500 हजार तक हो सकती है। इस तरह से आप हर महीने कम से कम 30 हजार रूपये की कमाई आसानी से कर सकते हैं।
आप चाहे तो कृषि यंत्र को ऑनलाइन भाड़े पर लगा कर पैसा कमा सकते हैं। इसके लिए आपको AgroRanto partner गूगल प्ले स्टोर से डाउन लोड करना होगा।
यदि आपके पास खेती से जुड़े कोई भी उपकरण है जिसे आप भाड़े पर लगा कर पैसे कमाना चाहते हैं तो AgroRanto partner मोबाइल एप से जुड़ कर आप कमाई कर सकते हैं।
वैसे किसान जिन्हे कृषि यंत्र की आवश्यकता है वे agroranto booking एप के जरिये कृषि यंत्र को भाड़े पर बुक कर सकते हैं। इस एप को आप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।
एग्रीकल्चर ड्रोन के प्रकार और क्षमता
एग्रीकल्चर ड्रोन जगह और आवश्यकता के अनुसार बनाये जाता है। एग्रीकल्चर ड्रोन की क्षमता 10 लीटर से लेकर 50 लीटर तक हो सकती है। अधिकाश लोगों के द्वारा 20 लीटर वाले कृषि ड्रोन का उपयोग किया जाता है।
कृषि ड्रोन सब्सिडी | किसान ड्रोन सब्सिडी
केंद्र सरकार द्वारा किसानों को ड्रोन की खरीदारी पर सब्सिडी दिया जा रहा है। किसान ड्रोन योजना के जरिये ड्रोन की खरीदारी पर किसानों को 50 प्रतिशत की सब्सिडी दी जाती है। यदि कृषि ड्रोन की कीमत 10 लाख रूपये है तो किसानों को 5 लाख रूपये की सब्सिडी दी जाएगी।
साराँश
आप लोगों की सुविधा के लिए निचे कुछ FAQ दिए जा रहे हैं।
खेती में काम आने वाले कृषि ड्रोन की कीमत क्या है?
खेती में काम आने वाले एग्रीकल्चर ड्रोन की कीमत 10 लीटर वाले ड्रोन की लगभग 6 लाख से 10 लाख के बीच आता है।
ड्रोन कितनी जल्दी 1 एकड़ जमीन पर कीटनाशकों का छिड़काव करेगा
कृषि ड्रोन एक एकड़ जमीन पर 10 मिनट के अंदर कीटनाशकों का छिड़काव करेगा।
किसान ड्रोन की क्षमता कितनी होती है?
किसान ड्रोन की क्षमता 5 लीटर से लेकर 25 लीटर तक हो सकता है।
फ्री में एग्रीकल्चर ड्रोन उड़ाने के लिए लाइसेंस कैसे मिलेगा।
सरकार द्वारा किसानों के लिए फ्री में ड्रोन पायलट लाइसेंस दिया जाता है।
Agriculture drone business से कितना कमाई कर सकते हैं।
Agriculture drone business से आप महीने के लगभग 30 हजार रूपये की कमाई कर सकते हैं।
- Agriculture spraying drone price कृषि ड्रोन से होगी बम्फर कमाई।
- सब्सिडी पर लेयर मुर्गी पालन फार्म खोलने के लिए आवेदन करें | Poultry farm loan yojana 2024-25 apply online
- कृषि सखी योजना की पूरी जानकारी। स्टेप बाय स्टेप जानिए। Krishi sakhi yojna apply process full detail in hindi.
- गोपाल क्रेडिट कार्ड लोन योजना : किसानों को मिलेगा 1 लाख रूपये जल्दी अप्लाई करें। Gopal Credit Card Yojana Apply Online 2024
- कृषि ड्रोन बिज़नेस शुरू करें | महीने के 90 हजार रूपये कमायें।krishi drone business in village.
Pingback: ये 7 बेहतरीन बिज़नेस आईडिया आपको मालामाल कर देंगे जानिए gav me konsa business kare और कमाई होगी बंफर। - agroranto