गोबर से कमाई कैसे करे? वर्मी कंपोस्ट का बिजनेस कैसे करें? vermicompost business kaise karen 2024

गोबर से कमाई कैसे करे? वर्मी कंपोस्ट का बिजनेस कैसे करें? vermicompost business kaise karen 2024

vermicompost business 2024 :- दोस्तों यदि आप गाँव या शहर में रहते हैं और किसी ऐसे बिज़नेस की तलाश में हैं जिमसें लागत बहुत कम हो तो आज हम आपके लिए एक बेहतरीन बिज़नेस आईडिया लेके आये हैं।
वर्मीकम्पोस्ट बिज़नेस जिसे आप लो आम भाषा में गोबर खाद भी बोलते हैं। आज के समय में वर्मीकम्पोस्ट की माँग बहुत बढ़ गई है। वर्मीकम्पोस्ट से आज के समय में लोग लाखों की कमाई कर रहे हैं। आर्गेनिक खेती पूरी तरह से वर्मीकम्पोस्ट से ही तैयार होता है।vermicompost business idea :- बिज़नेस में लागत बहुत कम है और आमदनी भयंकर कर है। इसके अलावे मेहनत भी बहुत कम लगता है। बस एक बार गोबर का बेड बना कर उसे में केचुआ मिला दें और कुछ दिनों बाद आपका कम्पोस्ट बन बन कर तैयार है। वर्मीकम्पोस्ट बिज़नेस बहुत ही बेहतरीन बिज़नेस है। आप लोग भी इस बिज़नेस को अपने घर के बगीचे और खेतों में शुरू कर सकते हैं। वर्मीकम्पोस्ट बिज़नेस कब और कैसे करें ,वर्मीकम्पोस्ट के फायदे। सभी की जानकारी आप लोगों को दी जायेगी।

vermicompost business kaise karen 2024

vermicompost business वर्मी कंपोस्ट का कैसे बनायें।

वर्मीकम्पोस्ट बनाने के लिए आपको किसी स्किल की आवश्यकता नहीं होती है। आप एक सप्ताह या इससे भी कम दिनों का ट्रेनिंग लेकर वर्मीकम्पोस्ट का बनाना शरू कर सकते हैं। वर्मीकम्पोस्ट बिज़नेस शुरू करने के लिए आपको वर्मीकम्पोस्ट बनाना आना चाहिए। आइये जानते हैं वर्मीकम्पोस्ट के बारे में स्टेप बाय स्टेप।

vermicompost business वर्मीकम्पोस्ट क्या है?

गोबर के खाद को वर्मीकम्पोस्ट कहते हैं केचुए के गोबर खाने से वर्मीकम्पोस्ट तैयार होता है। ये केचुए आम केचए से थोड़े अलग हैं इनकी साइज थोड़े छोटे होते हैं। आमतौर पर 2 -3 केटेगरी के केचए से वर्मीकम्पोस्ट तैयार होते हैं।

वर्मीकम्पोस्ट तैयार कैसे करें? vermicompost business

वर्मीकम्पोस्ट बनाने के लिए आपको गोबर और केचुए के अलावे खाली जमीन की आवश्यकता होगी। आपको अपने आसपास के गाय पालने वाले से गोबर की खरीदारी करनी होगी। गोबर की खरीदारी आप 2 रूपये किलो से लेकर 5 रूपये किलो तक कर सकते हैं। उसके बाद आपको केचुए की आवश्यकता होगी। केचुए की खरीदारी आप ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरीके से कर सकते हैं।

वर्मी बेड कैसे तैयार करें? vermicompost business

वर्मीकम्पोस्ट बेड का साइज :- यदि आप खेत में वर्मीकम्पोस्ट तैयार करना चाहते हैं तो आपको बेड साइज पर जरूर ध्यान देना चाहिए। वर्मीकम्पोस्ट बेड की ऊँचाई 1.5 फीट से लेकर 2 फीट के बीच ,चौड़ाई 3 फीट से 4 फीट और लम्बाई 10 फीट या 20 फीट या 30 फीट अपने अनुसार रख सकते हैं। आमतौर पर वर्मीकम्पोस्ट के बेड की लम्बाई 30 फीट तक की होती है। एक बार बेड तैयार होने पर प्रत्येक 2 फीट की लम्बाई पर आपको 1 किलो केचुए की आवश्यकता होगी।

www.agroranto.com गोबर से कमाई कैसे करे? वर्मी कंपोस्ट का बिजनेस कैसे करें? vermicompost business kaise karen 2024

वर्मीकम्पोस्ट बनाने की विधि :-

vermicompost business making process :- सबसे पहले आपको अपने आसपास से ताज़ा गोबर लाना होगा। 10 दिन तक के पुराने गोबर का इतेमाल किया जा सकता है। गोबर डालने से पहले आपको जमीन पर पॉलीथिन बिछाना होगा। उसके बाद आपको गोबर डालना होगा। गोबर के ऊपर आपको अच्छे से पानी डालना होगा। जब गोबर पूरी तरह से भीग जायेगा। तब आपको उसमें प्रति 2 फीट पर 1 एक किलो केचुआ डालना होगा। उसके बाद बेड को पत्तियों या पुआल से ढक देना होगा। इस तरह के साइज वाले वर्मीकम्पोस्ट बेड तैयार होने पर बेड की मल्चिंग करने में आसानी होती है। साथ ही पानी का छिड़काव करने में आसानी होती है। जैसे -जैसे केचुआ गोबर का खाता जाता है। ऊपर से निचे से निचे चला जाता है। किसान ऊपर गोबर के ऊपरी परत को उतार लेते हैं। यही ऊपरी परत वर्मीकम्पोस्ट कहलाता है। जिससे अच्छे छान और सफाई करके मार्केट में बेचा जाता है।

वर्मीकंपोस्ट कितने दिन में तैयार होता है? vermicompost business

वर्मीकम्पोस्ट को पूरी तरह से बनने में 1.5 से 2 महीने में पूरी तरह से तैयार हो जाता है। लेकिन जैसे-जैसे कम्पोस्ट बनता जाता है। उसके बेड पर से उसके लेयर को उतार लिया जाता है।

वर्मीकम्पोस्ट का बिजनेस कैसे शुरू करें?

वर्मीकम्पोस्ट बिज़नेस शुरू करने के लिए आपको पैसे लगाने होंगे। जिसमें आपको गोबर ,मजदुर ,पैकिंग मशीन ,बोरे ,प्लास्टिक बैग। शुरुवात के बिज़नेस में आपको करीब 1.5 से 2 लाख रुपये खर्च करने होंगे। उसके बाद आप आपकी लागत कम आयेगी। तैयार कम्पोस्ट को आप पैक करके होलसेल में अपने आस पास के नर्सरी को बेच सकते हैं। इसके अलावे लोकल मार्केट में बीज दुकानदारों को बेच सकते हैं। वर्मीकम्पोस्ट ऑनलाइन फ्लिपकार्ट ,अमेज़न जैसे वेबसाइट पर ऑनलाइन बेच कर कमाई कर सकते हैं।

agroranto गोबर से कमाई कैसे करे? वर्मी कंपोस्ट का बिजनेस कैसे करें? vermicompost business kaise karen 2024

वर्मीकम्पोस्ट से कमाई earn money from vermicompost business in hindi

एक एकड़ जमीन पर आप साल भर में 50 टन तक का वर्मीकम्पोस्ट का उत्पादन कर सकते हैं। होलसेल में आप वर्मीकम्पोस्ट किसानों को नर्सरी को 8 रूपये ले कर 10 रूपये किलो तक बेच सकते हैं। जिससे आप 5 लाख रूपये की कमाई कर सकते हैं। इसके अलावे आप खुले मार्केट में 60 रूपये किलो से लेकर 150 रूपये किलो तक में आसानी से बेच सकते हैं।
इसके अलावे भी आप केचुए से भी पैसा कमा सकते हैं एक साल पास 2000 किलो तक के केचुए भी हो सकते हैं। जिसमे से आप 130-200 प्रति किलो केचुआ बेच 2 लाख 40 हजार रूपये की कमाई आसानी से कर सकते हैं।

पहली बार वर्मीकम्पोस्ट का बिज़नेस करने वाले

दोस्तों यदि आप पहली बार वर्मीकम्पोस्ट का बिज़नेस करने जा रहे हैं तो आप इस बिज़नेस की पूरी जानकारी जरूर लेनी चाहिए। जानकारी के लिए आप यूट्यूब या अपने हॉर्टिकल्चर विभाग से संपर्क कर सकते हैं। शुरुवात में आपको छोटे स्तर से इस बिज़नेस को शुरू करना चाहिए। जिससे आपको मार्केट का जानकारी भी हो जायेगा।

join channelclick here
join whatsapp groupclick here

वर्मी कंपोस्ट कितने दिन में तैयार होता है?

वर्मी कंपोस्ट 30-35 दिन में तैयार होता है

वर्मी कम्पोस्ट कहाँ बेचे?

वर्मीकम्पोस्ट आप किसान के पास ,नर्सरी ,ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से बेच सकते हैं।

वर्मी कंपोस्ट का रेट क्या है?

वर्मीकम्पोस्ट रेट आमतौर पर 5 रूपये से लेकर 10 रूपये किलो होलसेल में बिकता है। खुल्ला रेट 20 रूपये तक हो सकता है।

1 किलो केंचुआ की कीमत क्या है?

1 किलो केंचुआ की कीमत 150-200 रुपये प्रति किलो हो सकता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top