agroranto

Samagra Gavya Vikas Yojana 2024 -25: गाय खरीदने के लिए सरकार दे रही है ₹8 लाख ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

Samagra Gavya Vikas Yojana Bihar: दोस्तों यदि आप भी बिहार से हैं तो ये खबर आपके लिए है। बिहार सरकार के पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग द्वारा बिहार के पशुपालकों को दुधारू पशुओं के लिए अनुदान देने के लिए योजनाएं चलाई जा रही है। इस योजना को समग्र गव्य विकास योजना के नाम से जाना जाता है। इस योजना के जरिये पशुपालकों के 2 या 4 दुधारू पशुओं के डेयरी खोलने के लिए बिहार सरकार द्वारा 75% तक की सब्सिडी दी जाती है।

Samagra Gavya Vikas Yojana : वर्ष 2024-25 के लिए भी समग्र गव्य विकास योजना की शुरू हो चुकी है। यदि आप भी इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा। यदि आपको भी समग्र गव्य विकास योजना की पूरी जानकारी चाहिए। जैसे ऑनलाइन कैसे करें ,आवश्यक दस्तावेज ,आवेदन के लिए पात्रता की पूरी जानकारी आप लोगों को दी जायेगी। आप सभी इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें।

Samagra Gavya Vikas Yojana Bihar: Overviews

Post Name Samagra Gavya Vikas Yojana
Post TypeBihar Sarkari Yojana
Financial Year 2024-25
Benefits गाय खरीदने पर सब्सिडी
Eligibleग्रामीण पशुपालक,बेरोजगार युवक/युवती
Official Websitehttps://dairy.bihar.gov.in/
www.agroranto.com
agroranto.com

Samagra Gavya Vikas Yojana Bihar क्या है?

समग्र गौव्य विकास योजना (Samagra Gavya Vikas Yojana) बिहार सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना है। इस योजना के जरिये बिहार सरकार द्वारा पशुपालन को बढ़वा देने और पशुपालकों की आमदनी को बढ़ाने के लिए शुरू किया गया है। इस योजना के जरिये पशुपालकों को दुधारू पशु को पालने के लिए सरकार द्वारा अनुदान दिया जाता है।

समग्र गौव्य विकास योजना (Samagra Gavya Vikas Yojana) इस योजना के अंतर्गत पशुपालक 2, 4 और 15,20 पशुओं का डेयरी फार्म खोल सकते हैं। जिस पर सरकार द्वारा अधिकतम 75% तक अनुदान दिया जायेगा।

Samagra Gavya Vikas Yojana: Important Dates

पशुपालन जैसा की आप सभी को पता है। समग्र गौव्य विकास योजना के जरिये सिर्फ ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किये जायेंगे। इसीलिए आप सभी को ऑनलाइन आवेदन करने की तारीख अवश्य पता होना चाहिए। जिससे आप सही समय पर आवेदन कर सकें।

  • समाचार पत्रों के माध्यम से आवेदन सूचना जारी होने की तिथि :-02-08-2024
  • योजना के तहत लाभ के लिए आवेदन की तिथि :- 15-08-2024
  • योजना के तहत लाभ के लिए आवेदन की अंतिम तिथि: 15-10-2024

Samagra Gavya Vikas Yojana Bihar लाभ लेने के लिए पात्रता

  • आवेदक बिहार का स्थायी निवासी होनी चाहिए
  • इस योजना में आवेदन करने की उम्र कम से कम 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
  • इस योजना के पशुपालक ,बेरोजगार युवा ,महिलाएं भी आवेदन कर सकती हैं।
  • सभी कैटेगरी के आवेदक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
agroranto.com

Samagra Gavya Vikas Yojana Benefits के लाभ और मिलने वाली अनुदान

बिहार समग्र गाय विकास योजना 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गया है। इस योजना में सभी केटेगरी के महिला पुरुष ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। समग्र गाय विकास योजना के तहत अनुदान की आवेदकों के केटेगरी के अनुसार दिया जायेगा। जिसमें अत्यंत पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति को 75% तक अनुदान दिया जाएगा। इसके अलावे अन्य सभी केटेगरी के आवेदकों को 50% तक अनुदान दिया जायेगा। 15 और 20 दुधारू मवेशियों के डेयरी फार्म खोलने के लिए सभी श्रेणियों के आवेदकों को 40% अनुदान की सुविधा दी जाएगी। इस योजना के तहत आवेदकों को निर्धारित राशि के अंदर ही पशुओं की खरीदारी करने पर अनुदान दिया जायेगा।

समग्र गव्य विकास योजना के सब्सिडी

क्र. संख्याअवयवलागत मूल्य (रु. में)विभागीय अनुदान की राशी (रु. में)
अत्यंत पिछड़ा वर्ग/ अनुसूचित जाति/ जनजातिअन्य सभी वर्गों के लिए
12 दुधारू मवेशी/ हिफर1,74,000/-1,30,500/-87,000/-
24 दुधारू मवेशी/ हिफर3,90,400/-2,92,800/-1,92,200/-
सभी वर्गों के लिए
315 दुधारू मवेशी/ हिफर15,34,000/-6,13,600/- (40%)
420 दुधारू मवेशी/ हिफर20,22,000/-8,08,800/- (40%)

Samagra Gavya Vikas Yojana Bihar: लगने वाले महत्वपूर्ण दस्तावेज

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • जमीन की रसीद (जहाँ डेयरी फार्म स्थापित होगा)
  • बैंक से डिफाल्टर नहीं होने का शपथ पत्र
  • परियोजना लागत का प्रति
  • बैंक पासबुक की छायाप्रति

Samagra Gavya Vikas Yojana Bihar Apply Online: ऐसे करे ऑनलाइन आवेदन

समग्र गव्य विकास योजना का लाभ लेने के लिए आवेदकों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आवेदक को सबसे पहले बिहार सरकार समग्र गव्य विकास योजना के ऑफिसियल पोर्टल को विजिट करना होगा।

  • वेबसाइट पर दी गई लिंक पर क्लिक करके आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा।
  • रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपके पास मोबाइल नंबर अवश्य होना चाहिए।
  • OTP डाल कर आपको फाइनल रेजिस्टशन करना होगा.
  • रजिस्ट्रेशन के बाद आपको दुबारा लॉगिन करना होगा।
  • लॉगिन करने के बाद आपको फॉर्म में माँगी गई सभी जानकारी को भरना होगा।
  • उसके बाद आपको सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट को उपलोड करना होगा।
  • सभी डॉक्यूमेंट उपलोड करने के बाद आपको फाइनल सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा।

साराँश

दोस्तों उम्मीद है आप सभी को ये जानकारी पसंद आयी होगी। खेती किसानी ,कृषि बिज़नेस आईडिया ,किसान योजना से सम्बंधित जानकारी के लिए आप हमारे साथ जुड़े रहें। इस अपने दोस्तों में शेयर करें।

join channelclick here
join whatsapp groupclick here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top