Agriculture drone business :- आज के समय में गाँव में भी कई प्रकार के बिज़नेस हो रहे हैं। कुछ बिज़नेस नए हैं और कुछ बिज़नेस पुराने दोनों बिज़नेस लोग कर रहे हैं। यदि आप भी गांव में रहते हैं। और किसी नए बिज़नेस को शुरू करना चाहते हैं तो आज हम आपके लिए एक बेहतरीन बिज़नेस की जानकारी ले कर आये हैं। agriculture drone business की पूरी जानकारी मिलेगा।

agriculture drone business :- अभी के समय में ड्रोन बिज़नेस एक बेतरीन बिज़नेस है। एग्रीकल्चर ड्रोन स्प्रेयर बिज़नेस करके महीने के आप 40 से 50 हजार रूपये की कमाई आसानी से कर सकते हैं।
एग्रीकल्चर ड्रोन बिज़नेस क्या है ,कैसे शुरू करना है ,क्या फायदें है ,कितने पैसे लगेंगे ,रखरखाव कैसे होगा। ये सभी जानकारी आपको लोगों को इस आर्टिकल में उपलब्ध कराया जायेगा।
एग्रीकल्चर स्प्रे ड्रोन क्या है। agriculture spray drone kya hai?
एग्रीकल्चर स्प्रे ड्रोन के जरिये किसान अपने खेतों में कीटनाशक ,फ़र्टिलाइज़र ,उर्वरक का छिड़काव कर सकते हैं। एग्रीकल्चर ड्रोन के जरिये फसलों पर सटीक छिड़काव किया जाता है। खेतों के जिओ मैपिंग के साथ -साथ फसलों में होने वाली बिमारियों का पता भी एग्रीकल्चर ड्रोन के जरिये पता चलता है।
एग्रीकल्चर ड्रोन के फायदें। Benefits of agriculture drone in hindi.
एग्रीकल्चर स्प्रे ड्रोन के फायदें के बारे में आप सभी को अवश्य जानना चाहिए। एग्रीकल्चर ड्रोन से किसानों की कई समस्या का हल हो जायेगा। पहले किसानों को खेतों कीटनाशकों का छिड़काव करने के लिए पीठ बांधने वाले स्प्रे पम्प का इस्तेमाल करना पड़ता था। खेतों में स्प्रे के दौरान किसानों को श्वास सम्बन्धी कई तरह की बिमारियों का सामना करना पड़ता था। बड़े खेतों में स्प्रे करने में किसानों को कई दिनों का समय लगता था। लेकिन एग्रीकल्चर स्प्रे ड्रोन के जरिए किसानों को खेतों में कीटनाशकों का छिड़काव करने में बहुत कम समय लगता है।
- एग्रीकल्चर ड्रोन से 1 एक एकड़ में मात्र 5 से 8 मिनट में पूरी तरह से स्प्रे कर सकते हैं।
- एग्रीकल्चर ड्रोन के जरिये फसलों पर सटीक स्प्रे किया जाता है।
- फसलों में होने वाले बदलावों की जानकारी किसानों को तुरंत मिल जाता है।
- खेतों का मैपिंग करने के वजह से स्प्रे करने में बहुत आसानी होता है।
- किसानों को खुद से खेत के अंदर जा कर स्प्रे नहीं करना पड़ता है।
- किसानों का स्वस्थ बेहतर रहता है।
- एग्रीकल्चर ड्रोन के जरिये किसान एक दिन में कई खेतों में स्प्रे कर सकता है।
how to start a agriculture drone business | एग्रीकल्चर ड्रोन बिज़नेस क्या है ,एग्रीकल्चर स्प्रे ड्रोन बिज़नेस कैसे शुरू करें।
एग्रीकल्चर ड्रोन बिज़नेस के जरिये खेतो में कीटनाशकों ,फ़र्टिलाइज़र और उर्वरक का छिड़काव करने और खेतों की मैपिंग करने के लिए एग्रीकल्चर ड्रोन का उपयोग किया जा रहा है। एग्रीकल्चर ड्रोन बिज़नेस के जरिये आज किसान अच्छी कमाई कर रहे हैं। कृषि ड्रोन से एक एकड़ स्प्रे में मात्र 5 से 8 मिनट में पूरी हो जाता है। एग्रीकल्चर ड्रोन के इस्तेमाल से किसानों का बहुत समय बचता है। साथ ही किसानों के पैसों का भी बचत होता है।
यदि आप एग्रीकल्चर ड्रोन बिज़नेस शुरू करना चाहते हैं तो मात्र 3 से 4 लाख रूपये लगा कर इस बिज़नेस को शुरू कर सकते हैं। एग्रीकल्चर ड्रोन की कैपेसिटी 10 लीटर से लेकर 50 लीटर तक होता है। आप अपने बिज़नेस के लिए मात्र 10 लीटर वाले एग्रीकल्चर ड्रोन से शुरू कर सकते हैं।
एग्रीकल्चर ड्रोन बिज़नेस शुरू करने के लिए आपको ड्रोन पायलट लइसेंस की आवश्यकता होगी। एग्रीकल्चर ड्रोन पायलट लइसेंस लेने के लिए सरकार द्वारा आयोजित कैंप के जरिये भी आप ट्रेनिंग ले सकते हैं। सरकारी ड्रोन पायलट ट्रेनिंग में आपको बहुत ही कम पैसे लगेंगे। प्राइवेट से लाइसेंस लेने के लिए आपको 20 हजार रूपये से अधिक खर्च करने होंगे।
आप चाहे तो अपने आस पास में वैसे किसान से संपर्क कर सकते हैं जिनके पास ड्रोन है उनसे कुछ दिनों का ट्रेनिंग लेकर इसे शुरू कर सकते हैं पैसे होने पर सरकारी संस्थान से ड्रोन पायलट ट्रेनिंग ले लें।
एग्रीकल्चर ड्रोन बिज़नेस से कितनी कमाई होगी ?
एग्रीकल्चर ड्रोन बिज़नेस के जरिये आप महीने के 40 हजार रूपये आसानी से कमा सकते हैं। एक एकड़ खेत में कृषि ड्रोन के जरिये स्प्रे करने में 5 मिनट का समय लता है। यदि आप एक दिन में 10 खेतों में भी स्प्रे करते हैं और प्रत्येक एकड़ 500 रूपये भी चार्ज करते हैं तो आप एक दिन में 5 हजार रूपये की कमाई कर सकते हैं।
एग्रीकल्चर ड्रोन का रखरखाव कैसे करें।
एग्रीकल्चर ड्रोन के प्रत्येक इस्तेमाल के बाद उसकी साफ सफाई अवश्य करें। स्प्रे नोजल का सफाई का हमेशा ध्यान रखें। एग्रीकल्चर ड्रोन बैटरी को कभी भी पूरा डिस्चार्ज नहीं करें। पखों का इस्तेमाल नहीं होने पर उसे सही से बंद कर दें। ड्रोन को कभी भी दूसरे चार्जर से चार्ज नहीं करें।
साराँश
किसानों भाइयों उम्मीद है ये जानकारी आप सभी को पंसद आया होगा। कृषि से रिलेटेड सभी जानकारी आप लोगों को उपलब्ध कराया जायेगा। आप हमारे साथ बने रहें। आर्टिकल पसंद आने पर अपने दोस्तों में शेयर करें। धन्यवाद।
- सब्सिडी पर कस्टम हायरिंग सेंटर और कृषि यंत्र बैंक की स्थापना के लिए आवेदन करें | Custom Hiring Centre & Krishi Yantra Bank Subsidy Scheme Bihar 2025
- कृषि ड्रोन खरीदें, महीने के 40 हज़ार की कमाई करें – Agroranto के साथ खेती में नई क्रांति |village business idea agriculture drone business se paise kamayen
- Bihar Boring & Solar Submersible Pump Yojana 2025 | 80% सब्सिडी पर बोरिंग और सोलर पंप – मछली पालन में क्रांति, अब Agroranto से भी बढ़ेगी कमाई
- Organic Farming in the USA: How to Start and Earn Profit
- बिहार के किसानों अब लाखों की कमाई करेंगे। खोलें अपनी एवोकाडो नर्सरी और पाएं ₹10 लाख की सब्सिडी | Bihar Avocado Nursery Yojana subsidy online apply.