agroranto

गाँव में करें ये 5 बिज़नेस होगी बम्फर कमाई। जानिए gav me konsa business kare?

gav me konsa business kare

गांव में करें ये 5 बिज़नेस होगी बम्फर कमाई ,दोस्तों आप सभी जानते हैं की भारत में आज भी बहुत सारे लोग गाँव में रहते हैं। इनके आजीविका का मुख्य साधन खेती -किसानी से जुड़े व्यवसाय है। आज भी अधिकाँश लोग गाँव में रहना चाहते हैं और गाँव में खेती से जुड़े व्यवसाय करना चाहते हैं। भारत जैसे विशाल देश की अर्थव्यवस्था में खेती का बहुत महत्वपूर्ण योगदान है। आज खेती के बदौलत कई परिवारों की आजीविका चल रही है।

गाँव में करें ये 5 बिज़नेस होगी बम्फर कमाई। जानिए gav me konsa business kare?

खेती से जुड़े बिज़नेस करके लोग अच्छी कमाई कर रहे हैं। यदि आप भी गांव रहकर खेती से जुड़े बिजनेस करके कमाई करना चाहते हैं। लेकिन समझ में नहीं आ रहा है कौन सा बिज़नेस सही रहेगा तो परेशान होने की आश्यकता नहीं है। आज हम आपके लिए खेती से जुड़े 5 बेहतरीन बिज़नेस आईडिया लेके आ रहे हैं।

1 .गोबर के बिजनेस आइडियाज (Cow dung business ideas)

दोस्तों यदि आप सबसे यूनिक बिज़नेस आईडिया की तलाश में हैं तो आपको गोबर के बिज़नेस आईडिया के बारे में अवश्य जानना चाहिए।
आज के समय में गोबर के ढेरों प्रोडक्ट बनायें जा रहे हैं। गोबर के इस्तेमाल से धुप ,कंडे ,गोबर पेंट ,गोबर के ईट , वर्मी कम्पोस्ट से कई प्रकार प्रोडक्ट बनाये जा रहे हैं। गोबर से बने उत्पादों का मार्केट में बहुत माँग है।
गोबर के बिजनेस आइडियाज (Cow dung business ideas)
गोबर की अगरबत्ती का बिजनेस

गोबर की लकड़ी का बिजनेस :- ग्रामीण क्षेत्रों में गोबर से बने लकड़ी का उपयोग घरों में जलावन के रूप में किया जाता है।

गोबर के उपलों का बिजनेस :- गोबर के बने उपले घरों के अलावे ढाबा ,होटल इत्यादि जगहों पर जलावन के लिए किया जाता है।

गोबर से बने दिये का बिजनेस :- पर्व,त्योवहारों में गोबर के दिए का उपयोग खूब किया जाता है। इसके अलावे घरों में पूजा पाठ में गोबर के दीयों का उपयोग बहुत ज्यादा किया जाता है। चूँकि गोबर को शुद्ध माना जाता है इसीलिए अधिकाँश लोग गोबर के बने दिये का उपयोग अधिक कर रहे हैं।

गोबर की खाद का बिजनेस :- गोबर से बने खाद को वर्मी कम्पोस्ट कहा जाता है। वर्मी कम्पोस्ट को केचुए के मदद से तैयार किया जाता है। केचुएँ गोबर खाते हैं जिससे गोबर का खाद बनता है। इसे ऑर्गॅनिक खाद भी कहा जाता है। आर्गेनिक खाद का इस्तेमाल खेतों में , किचन गार्डन में खूब उपयोग किया जाता है। गोबर से बने खाद के फायदें को देख सरकार भी इसके उत्पादन और बिक्री को बढ़ावा दे रही है।

गोबर से बनी राखी का बिजनेस :- आज समय में लोग गोबर से बने राखी का बिज़नेस को शुरू करके अच्छी कमाई कर रहे हैं। गोबर से बने राखी ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्लेटफॉर्म पर खूब बिकते हैं। लोग फिर से उन सभी चीजों के उपयोग को बढ़ावा दे रही है। जिसमें पर्यावरण को कम हानि पहुँचे।

गोबर से बने कागज का बिजनेस :- वर्तमान समय में गोबर से बने कागज का उपयोग अधिक होने लगा है। लोगों द्वारा गोबर से बने कागज का बहुत किया जा रहा है। पेंटिंग के लिए गोबर से बने पेपर का उपयोग अब जोर पकड़ रहा है।

गोबर से गत्ते का बिजनेस :- गोबर के गत्ते पैकिंग में बहुत उपयोग होते हैं। आम गत्तों की तुलना में गोबर से बने गत्ते की मजबूती अधिक होती है।

गोबर से बने बैग का बिजनेस :- इकोफ्रैंडली और मजबूती के लिए लोग गोबर से बने बैग का इस्तेमाल करना अधिक पसंद करते हैं। आप गोबर से बने बैग बिज़नेस करके अच्छी कमाई कर सकते हैं।

गोबर से बना पेंट का बिजनेस :- केमिकल वाले पेंट से होने वाले नुकसान को देखते हुए आज लोग अपने घरों में गोबर के पेंट लगाना शुरू कर दिए हैं। गोबर का पेंट मार्केट में अभी नया आया लोगों को पसंद भी आ रहा है। आप गोबर से बने पेंट का बिज़नेस शुरू करके अच्छी कमाई कर सकते हैं। गोबर पेंट बनाने की विधि और ट्रेनिंग आपको यूट्यूब पर मिल जायेगा। आप संपर्क करके सीख सकते हैं।

गोबर से बनी ईंट का बिजनेस :- इकोफ्रैंडली घर बनने के लिए गोबर के बने ईट का उपयोग किया जा रहा है। आम ईटों की तुलना में ये ईट काफी अच्छे होते हैं। ये ईटें बहार के गर्मी को अंदर नहीं आने देते हैं। जिससे घर ठंडा रहता है।

गोबर से बने सीमेंट का बिजनेस :- जब बात हो इकोफ्रैंडली घर बनने की तब गोबर से बने उत्पादों में गोबर से बने सीमेंट भी बहुत काम का है। गोबर में बने सीमेंट का प्लास्टर घर को ठंडा रहने कारगर होता है। आम घरों में भी लोग गोबर प्लास्टर करवा सकते हैं।

गोबर से बने सभी प्रोडक्ट को आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से बेंच सकते हैं। ऑनलाइन बेचने के लिए आप amazon ,misho ,फ्लिपकार्ट ,के अलावे अपने वेबसाइट के जरिये भी बेच सकते हैं।

आज ऐसे में अगर हमारे नौजवान बीज उत्पादन का बिजनेस करते हैं तो उनके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है। कोशिश करें कि यह बिजनेस गांव की मार्किट से जुड़ा हो, लगभग सभी किसान बीज के लिए हर बार मार्केट की ओर रुख करते हैं और उनकी बुवाई का आधा से ज्यादा हिस्सा बीच पर खर्च होता है।

‍2 .कृषि उपकरण को किराये पर लगाकर पैसे कमाएं।

krishi upkran ko kiraye par lagyen :- गांव में कम समय में अधिक पैसे कमाने हैं तो आपको किराये पर कृषि उपकरण लगाने के बिज़नेस के बारे में अवश्य सोचना चाहिए। गाव में अभी भी सभी किसानों के पास खेती कम आने सभी कृषि उपकरण उपलब्ध नहीं है। किसानों को खेती के लिए कृषि उपकरण भाड़े पर लेना पड़ता है।

आप कृषि उपकरण के बिज़नेस को करके अच्छी कमाई कर सकते हैं इसके लिए आपको खेती में काम आने वाले सभी कृषि उपकरण को खरीद कर अपने आस पास के किसानों को भाड़े पर दे सकते हैं। या आप चाहे तो कृषि उपकरण को ऑनलाइन भी किराये पर लगा सकते हैं।

ट्रैक्टर ,रोटावेटर ,कल्टीवेटर ,हार्वेस्टर ,पोटैटो ,प्लांटर ,रिपेर कम बाइंडर ,थ्रेसर,सभी प्रकार के कृषि यंत्र को ऑनलाइन किराये पर लगा सकते हैं। ऑनलाइन किराये पर लगाने के लिए आपको agroranto partner एप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होगा।

AgroRanto partner एप पर आपको अपने सभी कृषि यंत्र का फोटो और डिटेल डालना होगा। साथ ही कृषि उपकरण से सम्बंधित जानकारी को भी उपलोड करना होगा। यदि आप ट्रैक्टर को किराये /भाड़े पर लगाना चाहते हैं तो आपको ट्रैक्टर का फोटो अपलोड करना होगा। डिस्क्रिप्शन वाले सेक्शन में ट्रैक्टर जी जानकारी कितने HP का है.

जब कोई किसान आपके ट्रैक्टर को बुक करेगा। बुकिंग के समय आपके मोबाइल पर मैसेज और लोकेशन आयेगा। आप अपने ट्रेक्टर के साथ उनके लोकेशन पर जा उनका काम कर सकते हैं।

कृषि यंत्र की बुकिंग के लिए किसानों को agroranto booking एप डाउनलोड करना होगा। डाउनलोड करने के बाद किसान agroranto booking एप पर मोबाइल से लॉगिन करेंगे। लॉगिन करने के बाद किसान कृषि की बुकिंग ऑनलाइन कर सकते हैं।

3.खाद वितरित का व्यवसाय –

गाँव में कमाई का दूसरा सबसे बड़ा जरिया है खाद का लाइसेंस लेकर खाद वितरण का व्यवसाय करना। आप इस बिज़नेस को करके गाँव में लाखों रुपयों की कमाई कर सकते हैं। किसानों को फसल लगाने के बाद सबसे बड़ी चिंता खाद की होती है। यदि आप अपने गाँव में सिर्फ खाद का दुकान खोल लेते हैं। तो आप एक साल में लाखों रुपयों की अच्छी कमाई कर सकते हैं।

बहुत सारे गांव में खाद का दुकान नहीं होने से किसानों को दूसरे जगह से या तो मार्केट से खाद लाना पड़ता है। कई बार तो किसानों को एक खाद की बोरी के लिए दो-दो दिन तक मार्केट में उपलब्ध दुकान पर नंबर लगाना पड़ता है।

अभी के समय में कमाई का सबसे बढ़ियाँ साधन है तो खाद का दुकान। हालाँकि खाद का दुकान खोलने के लिए आपका केमिस्ट्री में ग्रेजुएशन होना आवश्यक है।

4. आर्गेनिक फॉर्म ग्रीन हाउस / organic farm khol kar paise kamayen?

यदि आपका गाँव शहर से थोड़ा नजदीक है तो आप आर्गेनिक फार्म खोल कर अच्छी कमाई कर सकते हैं। आज शहर में रहने वाले लोग आर्गेनिक फल ,सब्जी ,साग खाना पसंद कर रहे हैं। सब्जियों पर केमिकल के हानिकारक परिणाम को देखते हुए आज मार्केट लोग आर्गेनिक सब्जी को खरीदना पसंद कर रहे हैं। आप भी आर्गेनिक फार्म बना कर अच्छी कमाई कर सकते हैं। मार्केट में मिलने वाले सब्जी की तुलना में आर्गेनिक सब्जी की कीमत भी अधिक मिलती है।

एक बार कस्टमर आपके आर्गेनिक सब्जी खाना शुरू कर देंगे तब आपकी कमाई बम्फर होगी। आज बहुत सारे लोग आर्गेनिक फार्मिंग के जरिये लाखों में कमाई कर रहे हैं।

5. एग्रीकल्चर स्प्रे ड्रोन बिज़नेस करके अच्छी कमाई करें।

एग्रीकल्चर ड्रोन की माँग मार्केट बहुत है। एग्रीकल्चर स्प्रेयर ड्रोन के जरिये किसान अपने खेतों कीटनाशकों,लिक्विड फ़र्टिलाइज़र का स्प्रे कर सकते हैं। agriculture drone sprayer से स्प्रे बिज़नेस करके लोग अच्छी कमाई कर रहे हैं। अभी के समय में एग्रीकल्चर ड्रोन के जरिये लोग महीने के 40 हजार रूपये की किमी अच्छे से कर हैं।

एग्रीकल्चर ड्रोन बिज़नेस करने के लिए आपके पास ड्रोन पायलट लाइसेंस होना जरुरी है। आप भी ड्रोन पायलट लाइसेंस लेकर अच्छी कमाई कर सकते हैं। एग्रीकल्चर ड्रोन से एक एकड़ में छिड़काव करने में मात्र 5 मिनट का समय लगता है। एक एकड़ में स्प्रे करने की कीमत 500 रुपया होता है। यदि आप एक दिन में 10 खेतों में भी स्प्रे करते हैं तो दिन का 5000 हजार रूपये की कमाई कर सकते हैं। भारत में agriculture drone sprayer price बेचने वाले बहुत सारे कंपनी है। आप अपने सुविधा अनुसार किसी से भी ड्रोन की खरीदारी करके अच्छी कमाई कर सकते हैं।

साराँश

दोस्तों उम्मीद है आप सभी को ये जानकारी पसंद आयी होगी। खेती किसानी, एग्रीकल्चर ड्रोन से जुड़े बिज़नेस करने के लिए आप हमारे साथ बने रहें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top