50 Litre Agriculture spraying drone price :- आज के समय में खेती भी हाई टेक हो गया है। खेती से जुड़े सभी कामों में आधुनिक उपकरणों का उपयोग होने लगा है। जिससे खेती करना आसान हो गया है। खेती में अब लोगों को पहले की अपेक्षा कम मेहनत लगता है। जिससे किसानों को शारीरिक परेशानी कम करनी पड़ती है।
किसानों के पास खेती से जुड़े कई प्रकार के उपकरण है। खेतों की जुताई के लिए रोटावेटर ,कल्टीवेटर ,डिक्स हैरो ,जैसे कई उपकरण है। बीजों की बुआई के लिए भी मशीन आ गए हैं जैसे पोटैटो प्लांटर ,सीड प्लांटर ,इत्यादि। फसलों की कटाई के लिए हार्वेस्टर ,रिपेर ,जैसे उपकरण का उपयोग हो रहा है। इसके साथ ही फसलों पर कीटनाशकों का छिड़काव करने के लिए कई प्रकार के उपकरण आ गए है। जैसे ट्रेक्टर चलित स्प्रे मशीन ,हैंड स्प्रे मशीन ,एग्रीकल्चर स्प्रे मशीन।
आज हम जानेंगे एग्रीकल्चर ड्रोन के बारे में विस्तार से साथ ही एग्रीकल्चर ड्रोन के उपयोग और फायदे के बारे में।
कृषि ड्रोन क्या है? krishi drone kya hai ?
कृषि ड्रोन एक प्रकार हवाई वाहन है। जिसे रिमोट कंट्रोल के जरिये ऑपरेट किया जाता है। किसान रिमोट की मदद से कृषि ड्रोन के जरिये खेतों में कीटनाशक ,लिक्वीड फ़र्टिलाइज़र ,का छिड़काव कर सकते हैं। इसके अलावा और भी कई प्रकार के लिए कृषि ड्रोन का उपयोग किया जाता है।
कृषि ड्रोन का क्या काम है। कृषि कृषि ड्रोन का उपयोग।
कृषि ड्रोन के जरिये किसान अपने खेतों में कीटनाशकों और फ़र्टिलाइज़र का छिड़काव आसानी से कर सकते हैं। ड्रोन हवा में उड़ते हुए पुरे खेतों मात्र कुछ ही मिनट में स्प्रे कर देता है। एक एकड़ में स्प्रे करने में किसानों को मात्र 5 से 7 मिनट का समय लगता है। जबकि पहले किसानों को एक एकड़ खेत में स्प्रे करने में 1 से 2 दिन का समय लगता था।
कृषि ड्रोन की क्षमता।
कृषि ड्रोन कई प्रकार के आते हैं बात करें इसकी पेलोड क्षमता की तो कृषि ड्रोन 10 लीटर से लेकर 100 लीटर तक का हो सकता है। किसान अपने सुविधा के अनुसार इसका उपयोग कर सकते हैं। छोटे खेतों के लिए किसान 10 लीटर से लेकर 15 लीटर वाले एग्री ड्रोन का उपयोग कर सकते हैं। एक एकड़ खेतों के लिए किसान 20 लीटर से लेकर 50 लीटर वाले एग्रीड्रोन का उपयोग कर सकते हैं।
10 Litre Agriculture spraying drone price
10 Litre Agriculture spraying drone की शुरुवाती कीमत 3 लाख रूपये से शुरू होकर 4 लाख तक हो सकता है।
20 Litre Agriculture spraying drone price
20 Litre Agriculture spraying drone की शुरुवाती कीमत आपको 4 लाख रूपये से लेकर 7 लाख रूपये तक हो सकता है। ड्रोन का प्राइस कंपनी और ड्रोन के क्वालिटी पर निर्भर करता है।
50 Litre Agriculture spraying drone price
50 Litre Agriculture spraying drone price की बात करें तो इसकी कीमत 10 लाख रूपये से लेकर 17 लाख तक हो सकता है।
कृषि ड्रोन कहाँ से खरीदें।
कृषि ड्रोन खरीदने की खरीदारी आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से कर सकते हैं। ऑनलाइन खरीदने के लिए आप indiamart या डायरेक्ट कृषि ड्रोन बेचने वाले वेबसाइट से खरीद सकते हैं।
भारत में एग्रीकल्चर ड्रोन बेचने वाली बहुत सारी कंपनी है। जैसे indexdrone,marut drone,DJI , IOTECH’s Agribot drone इत्यादि से आप डायरेक्ट कृषि ड्रोन की खरीदारी कर सकते हैं।
कृषि ड्रोन से कमाई कैसे होगी? | Agriculture spraying drone rental business in india
Agriculture spraying drone rental business :- कृषि ड्रोन के किसान एक दिन में 3 हजार रूपये से लेकर 4 हजार रूपये तक की कमाई कर सकते हैं। एक एकड़ खेत में कृषि ड्रोन से स्प्रे करने में मात्र 5 से 7 मिनट का समय लगता है। ड्रोन चालक /ड्रोन पायलट प्रति एकड़ किसानों से 500 रूपये से लेकर 700 रूपये तक चार्ज करते हैं। यदि ड्रोन पायलट एक दिन में 5 खेतों में स्प्रे करते हैं तो एक दिन का 3 हजार रूपये की कमाई आसानी से कर सकते हैं।
नोट :- किसान भाइयों कृषि और कृषि से जुड़े सरकारी योजनाओं की जानकारी के लिए आप हमारे मोबाइल को जरूर डाउनलोड करने यहाँ आपको सभी प्रकार की जानकारी उपलब्ध कराई जाती है।
साराँश
किसान भाइयों उम्मीद है आप सभी को ये जानकारी पसंद आयी होगी। कृषि से जुड़े बिज़नेस आईडिया ,कृषि स्टार्टअप की जानकारी ,कृषि योजना की जानकारी के लिए आप हमारे साथ बने रहें।
join channel | click here |
join whatsapp group | click here |
Download AgroRanto partner app | Click here |
Download AgroRanto booking app | Click here |
- नमो ड्रोन दीदी योजना: नमो ड्रोन दीदी योजना से होगी बंफर कमाई।Namo drone didi kya hai
- moti ki kheti: किसानों को कैसे बना सकती है अमीर
- उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा किसानों को कृषि यंत्रों पर अनुदान – 2024| up krishi yantra subsidy yojana 2024
- button mushroom business :- मात्र 60 हजार से,गाँव में शुरू करें इस बिज़नेस को होगी बंफर कमाई।
- Agriculture spraying drone price कृषि ड्रोन से होगी बम्फर कमाई।