Agriculture drone subsidy in bihar and agriculture drone training :- कृषि के क्षेत्र में तकनीक के जुड़ने से किसानों को बहुत फायदा हो रहा है। कृषि ड्रोन के जरिये किसानों का काम बहुत आसान हो गया है। खेतों में फसलों पर कीटनाशकों का छिड़काव करना हो या फसलों के लिए लिक्वीड फ़र्टिलाइज़र का उपयोग करना हो। या खेत की मापी करना हो। इन सभी कामों के लिए कृषि ड्रोन का बहुत उपयोग किया जा रहा है। कृषि ड्रोन के फायदे को देखते हुए बिहार सरकार भी राज्य में किसानों को कृषि ड्रोन की खरीदारी पर सब्सिडी देने जा रही है।कृषि ड्रोन की खरीदारी के लिए सरकार किसानों को 60 प्रतिशत तक का अनुदान देने जा रही है। इच्छुक किसानों को ड्रोन पायलट ट्रेनिंग भी उपलब्ध कराया जायेगा।
कृषि ड्रोन क्या है ? agriculture drone kya hai ?
खेती में फ़र्टिलाइज़र और पेस्टिसाइड के छिड़काव के लिए ड्रोन का उपयोग किया जा रहा है। खेती के काम में आने वाले ड्रोन को कृषि ड्रोन कहा जाता है। कृषि ड्रोन आम ड्रोन से थोड़े अलग और बड़े होते हैं। कृषि ड्रोन में फ़र्टिलाइज़र /पेस्टिसाइड को स्टोर करने के लिए बॉक्स दिए जाते हैं। खेतों में स्प्रे करने के लिए स्प्रे नोजल भी लगा रहता है।पहले किसानों को एक एकड़ में हाँथ वाले मशीन से स्प्रे करने में 1 दिन से अधिक का समय लग जाता था। किसानों को खुद से या मजदूरों की सहायता से स्प्रे करना पड़ता था। जिसमें पैसा और समय दोनों लगता था। कृषि ड्रोन के उपयोग से किसानों का बहुत पैसा बच जाता है।
कृषि ड्रोन के फायदें। krishi drone ke fayden?
- कृषि ड्रोन के उपयोग से किसानों के समय का बचत होता है।
- कृषि ड्रोन के जरिये किसान अपने फसलों में होने वाले बिमारियों का पता पहले से लगा सकते हैं।
- कृषि ड्रोन एक एकड़ में मात्र 7 से 8 मिनट में पूरी तरह से स्प्रे कर सकता है।
- खेतो की जिओ टैगिंग भी कृषि ड्रोन के जरिये किया जा सकता है।
कृषि ड्रोन सब्सिडी बिहार | agriculture drone subsidy in bihar
खेती के कामों में कृषि ड्रोन की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। किसान कृषि ड्रोन का उपयोग खेतों में फसलों पर पेस्टिसाइड और लिक्विड फ़र्टिलाइज़र का स्प्रे करने में उपयोग कर रहे है। खेतों में कृषि ड्रोन के जरिये सटीक मात्रा में फ़र्टिलाइज़र और पेस्टिसाइड का उपयोग किया जा रहा है। जिससे फसलों की उत्पादकता बढ़ रही है। कृषि ड्रोन की बेहतरीन उपयोग को देखते हुए बिहार सरकार भी किसानों को सब्सिडी पर ड्रोन उपलब्ध कराने का निर्णय ले रही है।
बिहार सरकार द्वारा किसानों को ड्रोन की खरीदारी पर 60 प्रतिशत का अनुदान देगी। सब्सिडी की अधिकतम राशि 3.65 लाख रुपये तय की गई है। आने वाले दिनों में कृषि विभाग की राज्य के सभी 101 अनुमंडलों में कृषि ड्रोन योजना के लिए चयनित लाभार्थी को एक-एक ड्रोन खरीदें के लिए स्वीकृति दी जायेगी।
ड्रोन चलाने के लिए लेना होगा प्रशिक्षण | agriculture drone traning in bihar.
कृषि ड्रोन योजना के लिए चयनित किसानों को बिहार सरकार द्वारा ड्रोन पायलट ट्रेनिंग करवाए जायेंगे। किसानों को ड्रोन पायलट ट्रेनिंग डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय, बिहार कृषि विश्वविद्यालय, मान्यता प्राप्त संस्थान से भारत सरकार द्वारा निर्धारित प्रावधान के तहत प्रशिक्षण लेना होगा।
कृषि ड्रोन के लिए किसानों का चयन प्रक्रिया।
वर्तमान समय में कृषि ड्रोन के लिए किसानों का चयन जिला स्तर पर किया जायेगा। कृषि ड्रोन योजना के लिए आवंटित राशि में केंद्र सरकार और बिहार सरकार 60 प्रतिशत एवं राज्य सरकार 40 प्रतिशत राशि का वहन करेगी। कृषि ड्रोन योजना में आवेदन करने के लिए किसानों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
कृषि ड्रोन के लिए आवेदन कौन कर सकता है?
कृषि खरीदने के लिए किसानों के एफ़पीओ (किसान उत्पादक संगठन), कृषि यंत्र बैंक संचालक संस्था, एसएचजी (स्वयं सहायता समूह), एनजीओ (स्वयं सेवी संस्था), लाइसेंसधारी खाद-बीज विक्रेता दुकानदार के साथ ही निजी कंपनी एवं पंजीकृत संस्था भी कृषि ड्रोन खरींदे के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अनुदान की राशि को बिहार सरकार के कृषि विभाग दवारा ड्रोन कंपनी के कहते में भेजा जायेगा।
पायलट लाइसेंस
कृषि ड्रोन की ट्रेनिंग के बाद सभी लाभार्थी को डीजीसीए (नागरिक उड्डयन महानिदेशालय) से NOC लेना पड़ता है। इसके अलावे आपको डिजिटल स्काई प्लेटफ़ार्म पर रजिस्ट्रेशन करना होगा। किसानों को ट्रेनिंग के बाद ड्रोन पायलट का लाइसेंस मिल जाता है।
कृषि ड्रोन से कमाई कैसे होगी।
कृषि ड्रोन के जरिये एक एकड़ में मात्र 7 से 10 मिनट के पुरे खेत में स्प्रे किया जा सकता है। पहले स्प्रे करने में किसानों को एक दिन से अधिक का समय लगता था। जिससे किसानों को अधिक पैसे खर्च करने पड़ते थे।
कृषि ड्रोन के जरिये किसान अपने आस -पास के खेतों में स्प्रे करके प्रति एकड़ 400 रूपये से लेकर 700 रूपये तक की कमाई कर सकते हैं। यदि किसान एक दिन में कम से कम 5 खेतों में भी स्प्रे करते हैं तो वे प्रत्येक दिन कम से कम 2000 हजार रूपये की कमाई आसानी से कर सकते हैं।
इसके अलावे एग्रीकल्चर ड्रोन के लिए किसान ऑनलाइन बुकिंग भी ले सकते हैं। और दूर-दराज के किसानों के खेतों में स्प्रे करके कमाई कर सकते हैं। Agroranto booking ऍप के जरिये किसान अपने आस-पास के किसानों से ऑनलाइन बुकिंग पा सकते हैं।
AgroRanto Partner app
किसान भाइयों यदि आपके कृषि से जुड़ा कोई यंत्र है जैसे ट्रैक्टर ,थ्रेसर ,रोटावेटर ,कल्टीवेटर ,JCB, पोटैटो प्लांटर ,Agriculture drone ,जिसे आप भाड़े पर लगा कमाई कर सकते हैं तो आप गूगल प्ले स्टोर से AgroRanto Partner app डाउनलोड करके अपने कृषि यंत्र को लिस्ट करेंगे। लिस्ट करने के बाद आप ऑनलाइन बुकिंग पा सकेंगे।
Agroranto booking App
इस ऍप को किसानों के लिए बनाया गया है। जिससे किसान दूसरे किसानों के यंत्र की बुकिंग कर पाएंगे। कृषि यंत्र की बुकिंग करने के लिए किसानों को गूगल प्ले स्टोर से Agroranto booking app डाउनलोड करना होगा। ऍप पर रेगिस्ट्रशन करने के बाद किसान अपने आस- पास के किसानों से ऑनलाइन बुकिंग कर पाएंगे।
साराँश
किसान भाइयों उम्मीद है आप सभी को ये जानकरी पसंद आयी होगी। कृषि ,खेती बाड़ी ,कृषि बिज़नेस से जुड़ें जानकारी के लिए आप हमारे साथ बने रहें। रेगुलर अपडेट के लिए हमारे चैनल को ज्वाइन करें।
join channel | click here |
join whatsapp group | click here |
how to book farm equipment on rent.
download agroranto booking app from google play store to book farm equipment on rent.
what is AgroRanto partner app?
Through agroranto partner app, you can earn by hiring agricultural equipment online.
How to download AgroRanto partner app?
You can download AgroRanto partner app from Google Play Store
- Top 10 Horticultural Business Ideas in usa
- Horticultural Business Ideas in 2025 with Detailed Business Process
- बिहार सरकार ड्रोन खरीदने के लिये देगी 80 प्रतिशत की सब्सिडी | Bihar Drone Subsidy Yojana 2024-25
- How to Start a Microgreens Business in the USA 2025
- Money making agriculture business ideas USA 2025