agriculture drone subsidy apply online .किसान ड्रोन खरीदने पर 5 लाख की सब्सिडी, लाभ एवं पात्रता जाने

agriculture drone subsidy apply online :- Kisan Drone Yojana देगी ड्रोन खरीदने पर 5 लाख की सब्सिडी, लाभ एवं पात्रता जाने

Kisan Drone Yojana:- भारत को कृषि प्रधान देश कहा जाता है। भारत की अधिक आबादी गांव में रहते हैं और खेती करके अपना जीवन यापन करते हैं। कृषि का हमारे देश के अर्थव्यस्था में बहुत बड़ा योगदान है। खेती से अधिक पैदावार पाने के लिए किसान नए-नए उपकरण का उपयोग कर रहे हैं। आज के समय खेती के अधिकांश कामो को मशीनों के द्वारा ही किया जाता है। किसानों के मेहनत को कम करने और उन्हें नये तकनीकों से जोड़ने के लिए केंद्र सरकार द्वारा किसान ड्रोन योजना की शुरुवात की गई है।

Kisan Drone Yojana 2024 :- इस योजना के जरिये आज किसानों को कम कीमत पर कृषि ड्रोन उपलब्ध कराये जायेंगे। कृषि ड्रोन का उपयोग किसान अपने खेतों में कीटनाशकों एवं फ़र्टिलाइज़र का छिड़काव करने के लिए करेंगे। इसके अलावा कृषि ड्रोन के और भी बहुत सारे उपयोग है। किसान ड्रोन सब्सिडी एससी-एसटी, छोटे एवं सीमांत, महिलाओं और पूर्वोत्तर राज्यों के किसानों को 50% या अधिकतम 5 लाख रुपए तक प्रदान किया जाएगा।

इसके अलावा अन्य किसानों को किसान ड्रोन खरीदने पर 40% या अधिकतम 4 लाख रुपए और किसान उत्पादक संगठन (FPO) को 75% तक का अनुदान प्रदान किया जाएगा। किसानों के अलावा कृषि संस्थान /कृषि ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट या कृषि विज्ञान केंद्रों किसान ड्रोन की खरीदारी पर 100% तक का अनुदान दिया जायेगा। यदि आप भी किसान ड्रोन के बारे अधिक जानकारी पाना चाहते हैं तो आपको यहाँ सारी जानकारी उपलब्ध कराई जायेगी। जिससे आप भी कृषि ड्रोन सब्सिडी का लाभ ले पाएंगे।

Kisan Drone Yojana क्या है?

Kisan Drone Yojana की शुरुवात देश के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा की गई है। इस योजना के जरिये देश के किसानों को कम कीमत पर कृषि ड्रोन उपलब्ध कराये जायेंगे। किसान ड्रोन सब्सिडी देश के नागरिकों को उनके केटेगरी के अनुसार दिया जायेगा। जिससे देश के सभी नागरिक किसान ड्रोन की खरीदारी कर सके।

Kisan Drone Yojana उपयोग

किसान ड्रोन एक पाकर का कृषि ड्रोन है जिसका उपयोग कृषि कार्यों में किया जाता है। कृषि ड्रोन के जरिये किसान अपने खेतो में लगे फसलों पर कीटनाशकों , फ़र्टिलाइज़र का छिड़काव, रिकॉर्ड, फसल मूल्यांकन, आसानी से कर सकते हैं। किसान ड्रोन के जरिये किसान एक एकड़ में मात्र 7 से 10 मिनट के अंदर पुरे खेत में कीटनाश ,दवाई ,फ़र्टिलाइज़र का छिड़काव कर सकते हैं। जिस काम को करने करने पहले 2 दिनों का समय लगता था। अब वही काम मटर कुछ मिनटों में हो जाता है। कृषि ड्रोन के उपयोग से पैसा और समय दोनों का बचत होता है।

किसान ड्रोन योजना का उद्देश्य

किसान ड्रोन के जरिये किसान घंटो के काम को मात्र कुछ ही मिनटों में कर सकते हैं साथ किसान ड्रोन किसानों के बहुत से कामों में उपयोग किया जाता है। बिना किसी परेशानी के लोग अपने खेत में फ़र्टिलाइज़र ,पेस्टिसाइड ,का छिड़काव कर सकते हैं। फसलों में होने वाले बिमारियों का पता भी किसान ड्रोन के जरिये पता लगया जा सकता है। किसान ड्रोन का मुख्य उदेश्य है देश के सभी किसानों के पास कृषि ड्रोन हो जिससे वे अपने खेतों की पैदावार बढ़ा सके और महँगे कृषि ड्रोन उन्हें सस्ते कीमत पर उपलब्ध हो सके। जिसे पैसे और समय की बचत हो सके।

Kisan Drone Yojana 2024 Subsidy

किसान ड्रोन की खरीदारी पर किसानों को सब्सिडी दिया जाता है। सब्सिडी की राशि डायरेक्ट किसानों के खाते में भेजा जाता है। इस योजना के तहत कृषि ड्रोन सब्सिडी किसानों को उनके केटेगरी अनुसार दिया जाता है। साथ अलग- अलग संस्थान को 100% तक की सब्सिडी देने का प्रावधान है।

Kisan Drone Yojana 2024 के तहत दिया जाने वाले अनुदान

संबंधित वर्ग एवं क्षेत्रअनुदान विवरण
एससी-एसटी, छोटे एवं सीमांत, महिलाओं और पूर्वोत्तर राज्यों के किसानों को50% या अधिकतम ₹500000
अन्य किसानों को40% या अधिकतम ₹400000
किसान उत्पादक संगठन (FPO) को75%
कृषि मशीनरीकरण पर उप मशीन के तहत मान्यता प्राप्त कृषि ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट या कृषि विज्ञान केंद्रों को100% यानी निशुल्क

किसान ड्रोन ट्रेनिंग किसानों को दिया जाएगा :-

किसान ड्रोन योजना के तहत चयनित सभी किसानों को एग्रीकल्चर drone उड़ाने का ट्रेनिंग दिया जायेगा। किसानों को उनके राज्य के अंदर कृषि विज्ञान केंद्रों एवं कृषि महाविद्यालयों में देने का प्रावधान किया जा रहा है। सरकार की इस योजना से पहले ड्रोन उड़ाने का ट्रेनिंग पाने के लिए लोगों को पैसे देने होते थे। लेकिन किसान ड्रोन के तहत किसानों को agriculture drone traning free में दिया जायेगा। ट्रेनिंग पूरी तरह से निःशुल्क रहेगा।

Kisan Drone Yojana के लाभ एवं विशेषताएं

  • किसान ड्रोन किसानों को सस्ते रेट पर उपलब्ध कराया जायेगा।
  • किसान ड्रोन के जरिये किसान अच्छी कमाई भी कर पाएंगे।
  • किसान ड्रोन के जरिये खेतो में लगे फसल की बिमारियों का पता पहले पता किया जा सकता है। साथ ही फसलों में आवश्यक खाद ,फ़र्टिलाइज़र , पेस्टिसाइड की आवश्यकतानुसार छिड़काव किया जा सकता है।
  • इस योजना के जरिये किसानों को किसान ड्रोन सब्सिडी पर उपलब्ध कराये जायेंगे।
  • किसानों को ड्रोन उड़ाने के लिए ट्रेनिंग भी दिया जायेगा।
  • इस योजना के तहत कृषि मशीनरकरण पर उप मशीन के तहत मान्यता प्राप्त कृषि ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट या कृषि विज्ञान केंद्रों को ड्रोन खरीदने पर 100% अनुदान दिया जाएगा। अर्थात उन्हें ड्रोन बिल्कुल निशुल्क उपलब्ध करवाए जाएंगे।
  • यह अनुदान एससी/एसटी, छोटे एवं सीमांत, महिलाओं एवं पूर्वोत्तर राज्यों के किसानों को 50% या अधिकतम 5 लाख रुपए तक प्रदान किया जाएगा।
  • देश के अन्य किसानों को 40% या अधिकतम ₹400000 तक तक का सब्सिडी दिया जायेगा।
  • FPO को 75% तक का अनुदान दिया जाएगा।
  • इस योजना के तहत कृषि मशीनरकरण पर उप मशीन के तहत मान्यता प्राप्त कृषि ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट या कृषि विज्ञान केंद्रों को ड्रोन खरीदने पर 100% अनुदान दिया जाएगा। अर्थात उन्हें ड्रोन बिल्कुल निशुल्क उपलब्ध करवाए जाएंगे।
  • कृषि ड्रोन के जरिये 1 एकड़ भूमि पर 7 से 10 मिनट में आसानी से कीटनाशक, दवाइयों व यूरिया का छिड़काव किया जा सकता है।
  • किसान ड्रोन से किसान महीने के 40 हजार रूपये तक कमाई आसानी से कर सकते हैं।

किसान ड्रोन से कमाई कैसे करें

किसान ड्रोन के ट्रेनिंग के बाद किसान के खेतों पर जाकर आवश्कतानुसार खेतों में कीटनाशक ,पेस्टिसाइड ,फ़र्टिलाइज़र ,खेतों का jiotaging ,करके कमाई कर सकते हैं।
यदि आप किसान ड्रोन से अधिक कमाई करना चाहते हैं तो आप ऑनलाइन भी आर्डर ले सकते हैं साथ अपने आस पास के अलावे दूर -दराज में रहने वाले किसानों के खेतो पर जा कर उनका काम कर सकते हैं।

Agriculture equipment online booking app :- ऑनलाइन बुकिंग के लिए आपको गूगल प्ले स्टोर से AgroRanto partner एप डाउनलोड करना होगा। डाउनलोड करने के बाद आप को agroranto partner ऐप पर रजिस्ट्रेशन करके अपने ड्रोन की जानकरी,फोटो ,रेट डालना होगा। इसके बाद किसान आप से ऑनलाइन बुकिंग कर पाएंगे।

agriculture equipment online booking app in india :- वैसे किसान जो ड्रोन की बुकिंग करना चाहते हैं उन्हें अपने मोबाइल में agroranto booking ऐप डाउनलोड करना होगा। डाउनलोड करने के बाद किसान को अपना आईडी बनाना होगा। आईडी बनाने के बाद उन्हें अपने आस पास के सभी उपलब्ध किसान के यंत्र जैसे ट्रैक्टर ,रोटावेटर ,कृषि ड्रोन शो करेगा। किसान अपनी आवश्यकता अनुसार बुकिंग कर पायेंगे।

How to apply for the Kisan Drone Yojana?

  • किसान ड्रोन योजना में अप्लाई करने के लिए आपक https://agrimachinery.nic.in/ वेबसाइट को विजिट करना होगा।
  • होम पेज पर आपको रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करना होगा। farmer ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा।
  • रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करने के बाद एक पेज खुलेगा यहाँ आपको Checking For Registered Farmer ऑप्शन में आधार या मोबाइल नंबर डाल कर सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपका फॉर्म खुलेगा। यहाँ आपको सभी जानकारी को डॉक्यूमेंट अपलोड करना होगा। इस तरह से आप ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे। आपकी सुविधा के लिए निचे लिंक दिया जा रहा है।

साराँश

दोस्तों उम्मीद है आप सभी को ये जानकारी पसंद आयी होगी। खेती से जुड़े सभी जानकारी के लिए आप हमारे वेबसाइट को विजिट करते रहें। धन्यवाद।

Apply onlineClick here
visit official websiteClick here
Home page Click here
Download AppClick here

how to agriculture drone business?

Start agriculture drone business download AgroRanto partner app from play store.

how to book agriculture drone online?

Download agroranto booking app from play store.

1 thought on “agriculture drone subsidy apply online .किसान ड्रोन खरीदने पर 5 लाख की सब्सिडी, लाभ एवं पात्रता जाने”

  1. Pingback: Krishi Sakhi Yojana 2024 : कृषि सखी बनने के लिए क्या करें? जानिए कृषि सखी से जुड़ी पूरी जानकारी - agroranto

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top