agriculture drone benefits :- दोस्तो यदि आप सभी गांव में रहते हैं और गाव से ही अपना बिज़नेस शुरू करना चाहते हैं। लेकिन समझ में नहीं आ रहा है कौन सा बिज़नेस करें। वैसे तो गाँव में बहुत सारे तरीके बिज़नेस शुरू किये जा सकते हैं। लेकिन कृषि से जुड़े व्यवसाय कुछ कम है। आज हम आपके लिए कृषि से जुड़े एक बेहतरीन बिज़नेस की जानकरी लेकर आए हैं। कृषि ड्रोन बिजनेस जिसे लोग एग्रीकल्चर ड्रोन बिज़नेस भी कहते हैं। अभी मार्केट में एग्रीकल्चर ड्रोन बिज़नेस की माँग बहुत अधिक है।
आज के इस आर्टिकल में हम आपको एग्रीकल्चर ड्रोन उसके फायदें के बारे में बताएँगे। आप भी कृषि ड्रोन बिज़नेस को शुरू करके अच्छी कमाई कर सकते हैं ,
कृषि ड्रोन क्या है |
कृषि ड्रोन वैसे ड्रोन को कहा जाता है। जिसका उपयोग खेतों में कीटनाशकों का छिड़काव ,फ़र्टिलाइज़र का छिड़काव और नैनो यूरिया , NPK के इस्तेमाल के लिए एग्रीकल्चर ड्रोन का इतेमाल किया जाता है। साथ खेतों के मैपिंग ,जिओ टैगिंग के लिए किया जाता है।
किसान ड्रोन क्या है?
किसान ड्रोन योजना :- सरकार द्वारा किसानों को खेतीं में टेक्नोलॉजी का बढ़ावा देने के लिए किसान ड्रोन योजना शुरू किया गया है। इस योजना के जरिये देश के किसानों को अनुदान पर कृषि ड्रोन उपलब्ध कराया जायेगा। किसान ड्रोन के जरिये किसान अपने खेतों की मैपिंग ,जिओ टैगिंग,के अलावे खेतों में कीटनाशकों एवं फ़र्टिलाइज़र का छिड़काव कर पाएंगे। यह अनुदान एससी-एसटी, छोटे एवं सीमांत, महिलाओं और पूर्वोत्तर राज्यों के किसानों को 50% या अधिकतम 5 लाख रुपए तक प्रदान किया जाएगा।
एग्रीकल्चर ड्रोन बेनेफ्टिस | agriculture drone benefits
एग्रीकल्चर ड्रोन के जरिये किसानों के बहुत सारे समस्या का समाधान संभव हो पाया है। पहले के खेतों में कीटनाशकों का स्प्रे करने में किसानों को कई दिनों का समय लगता था। साथ ही केमिकल युक्त कीटनाशकों के छिड़काव से किसानों को कई तरह की बिमारियों का सामना भी करना पड़ता है। आइये जानते हैं agriculture drone ke benefits के बारे में।
agriculture drone ke benefits
- Crop spraying
- Crop health
- Crop monitoring
- Management
- Agriculture
- Efficiency
- Environmental benefits
- Accuracy and precision
- Security
- Lower costs
- Surveying topography
- Water
- Data analysis with agriculture drones
- Data collection
- Enhanced Safety
- Pest control
- Planting
- Productivity
- Soil analysis
- Irrigation
Crop spraying :- फसलों पर कीटनाशकों का छिड़काव करने के लिए agriculture drone का उपयोग किया जाता है। एग्रीकल्चर ड्रोन के जरिये उन्ही फसलों पर एग्रीकल्चर ड्रोन का छिड़काव किया जाता है। जहाँ कीटनाशकों की आवश्यकता होती है। किसानों को खुद से खेतों के अंदर जाने की आवश्यकता नहीं होती है।
Crop health :- फसलों के स्वास्थ की जानकारी एग्रीकल्चर ड्रोन के जरिये अपने मोबाइल पर पा सकते हैं।
Crop monitoring :- एग्रीकल्चर ड्रोन के जरिये फसलों में होने वाले ग्रोथ को भी माप सकते हैं।
Environmental benefits :- एग्रीकल्चर ड्रोन के इस्तेमाल पर्यावरण का बहुत फायदा होता है। कीटनाशक ,फ़र्टिलाइज़र , यूरिया का छिड़काव सिर्फ फसलों पर किया जाता है। जिसकी वजह ये पानी में नहीं बहते हैं।
Accuracy and precision :- एग्रीकल्चर ड्रोन के जरिये Accuracy and precision के साथ खेतों की मैपिंग /जिओ टैगिंग किया जाता है। स्प्रे के दौरान जब ड्रोन का तक खाली हो जाता है। तब भरने के बाद भी एग्रीकल्चर ड्रोन दुबारा उसी जगह से स्प्रे करना शुरू करता है।
Security:- खेतों में लगे फसलों नील गाय ,जंगली सूअर ,भेड़ ,बकरी से बचाने के लिए एग्रीकल्चर ड्रोन बहुत ही महत्वपूर्ण है। एग्रीकल्चर ड्रोन के जरिये फसलों की सुरक्षा की जाती है।
Lower costs :- कृषि ड्रोन के उपयोग से किसानों के पैसों की बचत होती है। एक एकड़ स्प्रे करने में एग्रीकल्चर ड्रोन को मात्र 5 मिनट का समय लगता है। किसानों को खेती में कम लगता लगता है। और कमाई अधिक होती है। एक एग्रीकल्चर ड्रोन से किसानों दूसरे किसानों के खेतों में स्प्रे करके अच्छी कमाई कर सकता है।
Surveying topography :- खेतों का एरिअल सर्वे करने के लिए एग्रीकल्चर ड्रोन का उपयोग किया जाता है। खेतों की लम्बाई और चौड़ाई एग्रीकल्चर ड्रोन के जरिये आसानी से किया जा सकता है।
Water :- पहले खेतों में कीटनाशकों का इस्तेमाल करने के लिए कई लीटर अपनी पानी की आवश्यकता होती थी। लेकिन एग्रीकल्चर ड्रोन से 10 लीटर में एक एकड़ में आसानी से स्प्रे किया जा सकता है।
Data collection :- एग्रीकल्चर ड्रोन के जरिये किसान अपने खेतों के डाटा को अपने मोबाइल और कंप्यूटर में आसानी से स्टोर कर सकते हैं। जिससे किसानों को अगले फसल की बुआई करने में आसानी होगी।
Pest control :- एग्रीकल्चर ड्रोन के जरिये खेतों में लगे कीटनाशकों को स्प्रे के जरिये आसानी से कण्ट्रोल किया जा सकता है।
Soil analysis :- एग्रीकल्चर ड्रोन के जरिये खेतों की मिटटी की जाँच भी किया जा सकता है। मिटटी के रंग और टेक्सचर के अनुसार उसमे उपलब्ध सभी जानकरी किसान के मोबाइल पर आसानी से आ सकता है।
Agriculture drone benefits in india
एग्रीकल्चर ड्रोन के बेनिफिट्स की बात करें तो भारत के किसानों के लिए ये बहुत उपयोगी है। इसके जरिए किसान अपने खेती समुचित जानकारी पा सकते हैं। ड्रोन के जरिये खेती की सभी जानकारी किसानों के मोबाइल पर उपलब्ध करा दिया जाता है। एग्रीकल्चर से किसान अच्छी कमाई कर सकते हैं। एग्रीकल्चर ड्रोन को किराये पर लगा कर किसान महीने के 50 हजार की कमाई आसानी से कर सकते हैं।
advantages and disadvantages of drones in agriculture
एग्रीकल्चर ड्रोन से होने वाले लाभ और हानि की जानकारी आप सभी को अवश्य होनी चाहिए। आइये जानते हैं इसके बारे में।
एग्रीकल्चर ड्रोन के लाभ :-
- समय का बचत
- बीमारियाँ से छुटकारा
- फसलों में होने वाले सभी बिमारियों की जानकारी समय पर मिल जाता है।
- फसलों की सुरक्षा
- खेत का मैपिंग और जिओ टैगिंग
- कीटनाशकों और फ़र्टिलाइज़र का सही से छिड़काव
- आवारा पशुओं और नील गाय से छुटकारा
एग्रीकल्चर ड्रोन के हानि :-
- एग्रीकल्चर ड्रोन अधिक महँगे होते हैं।
- सभी किसानों को एग्रीकल्चर ड्रोन चलना नहीं आता है।
- सभी किसानों के पास एग्रीकल्चर ड्रोन पायलट लाइसेंस नहीं है।
- एग्रीकल्चर ड्रोन सर्विस सभी किसान को उपलब्ध नहीं पता है।
साराँश
दोस्तों उम्मीद है आप सभी को ये जानकारी पसंद आयी होगी। एग्रीकल्चर ड्रोन की सभी जानकारी पाने के लिए आप हमारे वेबसाइट को विजिट करते रहें। धन्यवाद।
- ड्रोन पायलट लाइसेंस प्रशिक्षण: 25 नवंबर से शुरू होगा आवेदन प्रक्रिया | drone pilot training indore kaushal vikas kendra indore
- सुपर सीडर, बेलर और कटर मशीन पर मिल रही 50 प्रतिशत सब्सिडी, यहां करें आवेदन |super seeder subsidy in haryana 2024.
- महिंद्रा ट्रैक्टर: किसानों का भरोसेमंद साथी Top 10 Mahindra Tractors in bihar &UP.
- Agriculture Drone Pilot Jobs : Career in Modern Farming
- गांव में बिजनेस करके पैसे कमाने के 10 शानदार तरीके | gaon me paisa kamane ka asan tarika