agriculture drone benefits and income in hindi :- आज भी देश की आधी से ज्यादा आबादी गांव में रहती है। और खेती किसानी करके अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं। गाँव के अधिकांश लोग कोई ना कोई बिज़नेस करते हैं।
किसान भाइयों यदि आप भी अपने गाँव में रह कर कमाई करना चाहते हैं और खेती से जुड़े बिज़नेस करना चाहते हैं तो आज हम आपके लिए एक बेहतरीन गाँव में बिज़नेस करने के लिए बेहतरीन आईडिया लेके आये हैं।
जी हैं आप भी शुरू कर सकते हैं एग्रीकल्चर स्प्रे ड्रोन बिज़नेस और अपने गाँव में रह कर अच्छी कमाई कर सकते हैं। हरियाणा सरकार ने किसानों को एग्रीकल्चर ड्रोन उड़ाने की ट्रेनिंग भी दे रही है। आज के समय में खेती के कामों में एग्रीकल्चर ड्रोन का बहुत उपयोग किया जा रहा है।
आइये जानते हैं विस्तार से एग्रीकल्चर ड्रोन बिज़नेस के बारे।
एग्रीकल्चर ड्रोन क्या है | krishi drone kya hai ?
krishi drone kya hai :- एग्रीकल्चर ड्रोन या कृषि ड्रोन ये आम ड्रोन के अपेक्षा थोड़े बड़े होते हैं इनमें मल्टीस्पेक्ट्रल कैमरा होता है। जिससे फसलों का फोटो लिया जाता है। साथ ही जीपीएस और फसलों पर छिड़काव करने वाले स्प्रे भी लगे होते होते हैं।
एग्रीकल्चर ड्रोन क्या काम करता है।
एग्रीकल्चर ड्रोन को कृषि ड्रोन के नाम से जाना जाता है। अभी के समय में फसलों को किट पतंगों बचाने के लिए रासायनिक उत्पादों का छिड़काव या स्प्रे करना पड़ता है। रासायनिक दवाई का छिड़काव करने में किसान को कई तरह की गंभीर बीमारियाँ भी हो जाती है। किसानों का स्किन भी ख़राब हो जाता है। एक एकड़ में स्प्रे करने में किसानों को 2 से 3 दिन समय लग जाता है।
agriculture drone benefits and income in hindi
अगर किसान कृषि ड्रोन का उपयोग खेतों में फ़र्टिलाइज़र और पेस्टिसाइड का छिड़काव करने में करते हैं तो मात्र 10 से 15 मिनट के अंदर पूरे खेत में आसानी से छिड़काव कर पाएंगे। किसानों को खेत में जाने की आवश्यकता नहीं होगी। इसके अलावा एग्रीकल्चर ड्रोन किसानों को उनके खेत का जिओ मैपिंग भी उपलब्ध करता है। जिससे किसानों को उनके खेत का सही साइज पता चलता है। साथ ही साथ एग्रीकल्चर ड्रोन के जरिये किसान फसलों में होने वाले रोगों का पता पहले लगा सकते हैं। इसके मल्टीस्पेक्ट्रल कैमरा फसलों में होने वाले बिमारियों का पता AI और डाटा बेस से कर सकते हैं। बिमारियों के लिए उपयोग होने वाले सही दवाइयों की जानकारी भी उपलब्ध करा सकता है।
बड़े बड़े खेतों की निगरानी करना भी बहुत आसान हो जाता है। ड्रोन के जरिये आप पुरे खेत की निगरानी कर सकते हैं।
एग्रीकल्चर ड्रोन कहाँ से खरीदें?
किसान बंधू यदि आप भी कृषि ड्रोन खरीदना चाहते हैं तो आपको कृषि ड्रोन की पूरी जानकारी अवश्य होना चाहिए। जिससे आप अपने जरूरत वाले कृषि ड्रोन की खरीदारी कर सके। वैसे किसान जो सिर्फ अपने पर्सनल खेती के लिए कृषि ड्रोन लेना चाहते हैं वे 10 लीटर वाले कृषि ड्रोन की खरीदारी कर सकते हैं। या इससे कम कैपेसिटी वाले ड्रोन की खरीदारी कर सकते हैं।
वे किसान जिनके पास अधिक खेती है और वे आस पास के किसानों के खेतों में स्प्रे करके कमाई करना चाहते हैं उनके लिए 15 लीटर वाले एग्रीकल्चर ड्रोन बेहतर हो सकता है। मार्केट में बहुत सारे एग्रीकल्चर ड्रोन की कम्पनियाँ उपलब्ध है। जिनसे आप कृषि ड्रोन की खरीदारी कर सकते हैं। इन कंपनियों से आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से एग्रीकल्चर ड्रोन की खरीदारी कर सकते हैं।
कृषि ड्रोन सब्सिडी :- सरकार द्वारा किसानों को कृषि ड्रोन की खरीदारी पर सब्सिडी दिया जाता है। किसान ड्रोन सब्सिडी योजना के जरिये किसानों को कृषि ड्रोन की खरीदारी पर सब्सिडी दिया जा रहा है। साथ ही किसान को ड्रोन उड़ाने के लिए प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है।
टॉप 10 एग्रीकल्चर ड्रोन कंपनी
एग्रीकल्चर ड्रोन की खरीदारी करने से पहले आइये हम जानते हैं एग्रीकल्चर ड्रोन बनाने वाले 10 बेहतरीन कंपनियों के बारे में जिससे आप ड्रोन खरीद कर खेतों में उपयोग कर सकते हैं।
agriculture drone companies in india ,
- Garuda Aerospace
- Aarav Unmanned Systems
- Dhaksha Unmanned Systems
- IdeaForge
- Thanos Technologies
- General Aeronautics
- Marut Drones
- Paras Aerospace
- Skyroot Aerospace
- Johnnette Technologies
- Asteria Aerospace
- Airpix
- Consort Digital
इन सभी कंपनियों के वेबसाइट को विजिट करके ,या इनके ऑफलाइन सेंटर विजिट करके भी एग्रीकल्चर ड्रोन की खरीदारी कर सकते हैं ,इसके अलावे आप इंडिया मार्ट से भी कृषि ड्रोन खरीद सकते हैं।
एग्रीकल्चर ड्रोन प्राइस | कृषि ड्रोन की कीमत
कृषि ड्रोन की कीमत उनके कैपेसिटी और कंपनी पर निर्भर करता है। 10 लीटर वाले कृषि ड्रोन की कीमत लगभग 2 लाख रूपये से शुरू होकर 4 लाख रुपए तक होता है। 10 लीटर वाले कृषि ड्रोन की कीमत 4.5 लाख से लेकर 7 लाख रूपये तक आता है।
एग्रीकल्चर ड्रोन बेनिफिट्स | कृषि ड्रोन के फायदें
कृषि ड्रोन के फायदे बहुत सारे हैं आइये जानते हैं इसके बारे में।
खेत का नक्सा :- कृषि ड्रोन के जरिये आप अपने खेत का नक्सा तैयार कर सकते हैं। जिओ टैगिंग के जरिये आप अपने खेत के सभी कोने का सही से नक्सा तैयार कर सकते हैं। एक बार मैपिंग के करने के बाद ये आपके खेत में ऑटोमैटिक स्प्रे कर देगा।
फसलों की निगरानी :- खेतो फसल लगाने के बाद उसका देखभाल करना एक बड़ी समस्या है। कई एकड़ में फैले खेतों के लिए एक बहुत बड़ी समस्या है। इसके लिए सबसे से बेहतरीन उपाय है एग्रीकल्चर ड्रोन। इस ड्रोन के जरिये आप पुरे खेत की निगरानी एक ही जगह से कर सकते हैं।
फ़र्टिलाइज़र और पेस्टिसाइड का छिड़काव :- फसलों को कीट पतंगों से बचाने के लिए किसान हैंड स्प्रे पम्प का उपयोग करते थे। जिससे उन्हें कई प्रकार की गंभीर बीमारियाँ हो जाती थी। एक एकड़ में स्प्रे करने में एक से दो दिन का समय लगता था। लेकिन एग्रीकल्चर ड्रोन किसान मात्र 7 से 10 मिनट में पूरे खेत में स्प्रे कर सकते हैं। एग्रीकल्चर ड्रोन के जरिये किसान फसलों पर फ़र्टिलाइज़र और पेस्टिसाइड सटीक छिड़काव कर सकते हैं। एग्रीकल्चर ड्रोन के उपयोग से फ़र्टिलाइज़र और पेस्टिसाइड का बचत होता है।
पशुओं की निगरानी :- कृषि ड्रोन के जरिये आप अपने पशुओं की निगरानी कर सकते हैं। बड़े -बड़े पशु फार्म में पशुओं को चरने के लिए छोड़ दिया जाता है। सभी पशुओं को इक्क्ठा करने में परेशानी होती है। इसके लिए आप एग्रीकल्चर ड्रोन का बेहतरीन उपयोग कर सकते हैं।
पानी की निगरानी :- बड़े -बड़े खेतों में सिंचाई करते समय खेत में सभी जगह पानी पहुंचे। इसके लिए एग्रीकल्चर ड्रोन का उपयोग किया जाता है। कृषि ड्रोन के जरिये आप सिचाई के समय पानी की सही मोनेटरिंग आराम से कर सकते हैं। इस पानी का बचत होता है।
एग्रीकल्चर ड्रोन बिज़नेस क्या है।
Agriculture drone business :- कृषि ड्रोन खरीद कर किसान बिज़नेस शुरू कर सकते हैं और अच्छी कमाई भी कर सकते हैं। आई जानते एग्रीकल्चर ड्रोन बिज़नेस कैसे किया जा सकता है। एग्रीकल्चर एग्रीकल्चर ड्रोन खरीद आप भाड़े पर लगा कर अच्छी कमाई कर सकते हैं। आज के समय में बहुत सारे किसान कृषि ड्रोन के जरिए अपनी कमाई कर रहे हैं। सरकार द्वारा महिलाओं को ड्रोन दीदी बनाया जा रहा है।
Agriculture drone business income :- एग्रीकल्चर ड्रोन के जरिये आप महीने के 30 से 60 हजार की कमाई कर सकते हैं। कृषि ड्रोन को भाड़े पर लगा कर आप अपने आस पास के किसानों के खेतों में लिक्विड फ़र्टिलाइज़र और पेस्टिसाइड का छिड़काव कर सकते हैं। एक एकड़ में स्प्रे करने के लिए आप 500 रूपये से लेकर 700 रूपये तक चार्ज कर सकते हैं। दिन यदि आप 5 खेतों में भी स्प्रे करते हैं तो आप एक दिन का लगभग 3500 रूपये की कमाई सकते हैं।
किसान ड्रोन से कमाई करें agroratno partner
यदि आप कृषि ड्रोन से अधिक कमाई करना चाहते हैं तो आपको agroranto partner app प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होगा। इस ऍप के जरिये आप अपने कृषि ड्रोन को लिस्ट करके ऑनलाइन भी आर्डर ले सकते हैं। और उनके खेत पर जाकर स्प्रे कर सकते हैं।
कृषि ड्रोन की बुकिंग के लिए किसानो को agroranto बुकिंग ऍप डाउनलोड करना होगा। इस एप के जरिये किसान अपने आस पास के सभी कृषि यंत्र वाले को देख सकते हैं। अपने चॉइस के अनुसार किसी भी कृषि यंत्र की बुकिंग ऑनलाइन कर सकते हैं।
साराँश
किसान भाइयों उम्मीद है आप सभी को ये जानकारी पसंद आयी होगी। खेती किसानी से जुड़े जानकरी ,एग्रीकल्चर बिज़नेस आईडिया के लिए आप हमारे चैनल से अवश्य जुड़ें।
join channel | click here |
join whatsapp group | click here |
एग्रीकल्चर ड्रोन कितने का आता है?
कृषि ड्रोन की कीमत उसके कैपेसिटी और कंपनी के अनुसार होता है। आमतौर पर 10 लीटर वाले एग्रीकल्चर ड्रोन की कीमत 3.5 लाख रूपये से लेकर 4 लाख के बीच होता है।
कृषि ड्रोन की क्षमता कितनी होती है?
कृषि ड्रोन की क्षमता 5 लीटर से लेकर 25 लीटर तक हो सकती है।
- ड्रोन पायलट लाइसेंस प्रशिक्षण: 25 नवंबर से शुरू होगा आवेदन प्रक्रिया | drone pilot training indore kaushal vikas kendra indore
- सुपर सीडर, बेलर और कटर मशीन पर मिल रही 50 प्रतिशत सब्सिडी, यहां करें आवेदन |super seeder subsidy in haryana 2024.
- महिंद्रा ट्रैक्टर: किसानों का भरोसेमंद साथी Top 10 Mahindra Tractors in bihar &UP.
- Agriculture Drone Pilot Jobs : Career in Modern Farming
- गांव में बिजनेस करके पैसे कमाने के 10 शानदार तरीके | gaon me paisa kamane ka asan tarika