सुपर सीडर, बेलर और कटर मशीन पर मिल रही 50 प्रतिशत सब्सिडी, यहां करें आवेदन |super seeder subsidy in haryana 2024.

super seeder subsidy in haryana 2024 :- राज्य सरकार और केंद्र सरकार द्वारा किसानों को खेती के लिए और अवशेष फसल प्रबंधन के लिए कृषि यंत्रों की खरीदारी पर सब्सिडी देती है। जिससे किसानों को सभी उपकरण कम कीमत पर उपलब्ध हो सके। राज्य सरकार द्वारा किसानों के लिए कृषि यंत्र सब्सिडी योजनायें चलाई जाती है। राज्य सरकार खाश करके फसलों के अवशेष प्रबंधन यानि की पराली प्रबंधन के लिए सुपर सीडर, बेलर और कटर मशीनों पर किसानों को 50 प्रतिशत की सब्सिडी दे रही है। वे सभी किसान जो इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं वे सभी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

जानिए सुपर सीडर, बेलर और कटर मशीन पर कितनी सब्सिडी मिलेगी।

पराली प्रोत्साहन योजना 2024-25 के अंतर्गत किसानों को फसलों के अवशेष प्रबंधन के लिए राज्य सरकार किसानों को सुपर सीडर, बेलर और कटर मशीन की खरीदारी पर 50 प्रतिशत की छूट दे रही है। जिसकी वजह से मांगे कृषि उपकरण किसानों को आधे रेट पर उपलब्ध हो रहे हैं।

पराली नहीं जलाने पर मिलेगा एक हजार रुपए प्रति एकड़ अनुदान

Haryana Agriculture subsidy 2024 :- पराली प्रबंधन योजना के जरिये किसानों का डबल फायदा होने जा रहा है। इस योजना के तहत किसानों को खेतों में पराली नहीं जलाने पर सरकार द्वारा प्रति एकड़ एक हजार रूपये दे रही है। दूसरे ओर किसानों को पराली अवशेष प्रबधन के लिए कृषि यंत्र अधिक कीमत पर उलब्ध करा रही है। इस योजना में अभी तक लगभग 1695 किसानों ने ऑनलाइन आवेदन किया है। धीरे -धीरे किसानों का रुझान इस योजना में बढ़ रहा है।

super seeder subsidy in haryana 2024
super seeder subsidy in haryana 2024

बहुत काम है ये सुपर सीडर मशीन

super seeder subsidy in haryana 2024:- सुपर सीडर पराली प्रबंधन के लिए सबसे बेहतरीन मशीन है। इसे ट्रैक्टर के साथ जोड़ कर चलाया जाता है। सुपर सीडर मशीन में श्रेडर और बीज प्लांटर लगा होता है। श्रेडर मशीन पराली को छोटे -छोटे टुकड़े में काट कर मिटटी में दबा देता है। सीड पालंटर मशीन बीजों की बुआई करते जाता है। जमीन के अंदर दबाई गई पराली कुछ समय बाद खाद बन जाती है। जोकि मिटटी के लिए उर्वरा शक्ति बढ़ाने का काम करता है। इस तरह से तरह से किसान सिर्फ एक मशीन से खेतो की जुताई ,बीजों की बुआई ,मल्चिंग के साथ-साथ खाद को खेतों में फ़ैलाने का काम आसानी से कर सकते हैं।

बेलर और कटर मशीन के जरिये पराली से कमाई होगी।

बेलर मशीन से पराली प्रबंधन करने में बहुत आसानी होती है। खेतों में लगे पराली को बेलर के मशीन के जरिये कटा जाता है। इसके बाद मशीन में लगे कम्प्रेस्शन की मदद से पराली को दबाकर गांठ बना लिया जाता है। इस गांठ को मजूबत तार ,या रस्सी से आटोमेटिक बांध दिया जाता है। जिससे गांठ पूरी तरह से बंधा रहता है। बाद में पराली के गांठ को एक जगह से दूसरी जगह पर लाया जाता है। इस पराली का इस्तेमाल चारे और फैक्ट्री में बायो फ्यूल बनाने के काम में लाया जाता है। एक बार स्टोर करने के बाद इसे सालों भर पालतू पशु गाय, भैंस को खिलाया जा सकता है। एक बेलर मशीन से किसान पराली के गांठ बना कर उसे मार्केट में सप्लाई करके अच्छी कमाई कर सकते हैं।

super seeder subsidy in haryana 2024
agroranto

कितनी कीमत होगी। इन मशीनों की सुपर सीडर, बेलर और कटर मशीन

सुपर सीडर मशीन को सही से चलाने के लिए 35 से 50 HP के ट्रैक्टर अधिक उपयोग में लाये जाते हैं। इस मशीन कीमत मार्केट में 2.50 लाख से 3 लाख रुपए तक होती है। मशीन के साइज पर उसका कीमत तय होता है। सुपर सीडर मशीन पर हरियाणा सरकार द्वारा किसानों को 50 प्रतिशत की सब्सिडी दी जाती है। इस तरह से इस मशीन की कीमत किसानों मात्र 1.50 लाख रूपये होता है।

बेलर मशीन को भी चलाने के लिए ट्रैक्टर की आवश्यकता होती है। इसके लिए 35 से 50 HP का ट्रैक्टर उपयुक्त होता है। हरियाणा सरकार द्वारा बेलर मशीन पर भी 50 प्रतिशत का सब्सिडी दिया जाता है। इस तरह से बेलर मशीन किसानों को सिर्फ 1.75 लाख रुपए में मिलता है। साथ ही कटर मशीन पर भी किसानों को 50 प्रतिशत का अनुदान मिलता है। जिसकी मार्केट में कीमत लगभग 20 हजार से 35 हजार के बीच है।

Super seeder subsidy in haryana 2024 list,

Sr. no.Name of implementPattern of assistance
1Shrub Master Rotary SlasherMaximum permissible
subsidy @50% of cost of
machine or (based on rate
fixed by department for
calculation of subsidy)
whichever is lower
(Inclusive of GST @12%)
2Super Seeder
3Baling Machines
a. Baler (Round-mini –upto 16 Kg per Bale)
b. Baler (Round-medium –upto 16-25 Kg per Bale)
c. Baler (Round-Big –above 180-200 Kg per Bale)
d. Baler (Rectangular -Big –above 18-20 Kg per Bale)
4Straw Rake
a. Small Rake
b. Big Rake

किसान सुपरसीडर, बेलर व कटर मशीन के लिए आवेदन कैसे करना होगा।

किसान सुपरसीडर, बेलर व कटर मशीन हरियाणा सरकार के ऑफिसियल वेबसाइट मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल या (https://agriharyana.gov.in/MechCRMScheme) पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम डेट 30 नवंबर 2024 है। इसके अलावा किसान अपने नजदीकी कृषि कार्यालय में जाकर भी जानकारी पा सकते हैं।

नोट :- ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख 30 नवंबर 2024 जल्द से जल्द अप्लाई करें।

नोट :- किसान भाइयों कृषि और कृषि से जुड़े सरकारी योजनाओं की जानकारी के लिए आप हमारे मोबाइल को जरूर डाउनलोड करें, यहाँ आपको सभी प्रकार की जानकारी उपलब्ध कराई जाती है।

किसान भाई अब आप अपने ट्रैक्टर ,थ्रेसर ,रोटावेटर ,हार्वेस्टर ,या किसी भी प्रकार के खेती में काम आने वाले मशीन को ऑनलाइन भाड़े पर लगायें और पैसे कमायें। आज डाउनलोड करें Agroranto partner app ,खेती के उपकरण को लिस्ट करके पैसे कमायें।

join channelclick here
join whatsapp groupclick here
Download AgroRanto partner appClick here
Download AgroRanto booking appClick here
Download mobile appClick here
ONLINE APPLY CLICK HERE

How to apply for super seeder subsidy in haryana 2024.

visit :- https://agriharyana.gov.in/MechCRMScheme for online apply.

Super seeder subsidy in haryana 2024 last date.

Super seeder subsidy in haryana 2024 last date is 30th nov 2024.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top