krishi drone business in village :- आधुनिक समय में खेती भी पूरी तरह से बदल गई है। अब खेती भी टेक्नोलॉजी का भरपूर उपयोग हो रहा है। पहले के समय की खेती और अब होने वाली खेती में बहुत अंतर हो गया है। किसान खेती को (agriculture business) एक बिज़नेस की तरह करते हैं। यही कारण है की आज बहुत सारे किसान ऐसे हैं जो सिर्फ खेती करके करोड़ों की कमाई कर रहे हैं।
यदि आप भी खेती या खेती से जुड़े बिज़नेस करते हैं तो महीने के लाखों रुपयों की कमाई कर सकते हैं। आज हम आपको खेती से जुड़े एक बेहतरीन बिज़नेस आईडिया (agriculture business idea in hindi) की जानकारी देने जा रहे हैं जिससे आप महीने के कम से कम 20 से 25 हजार रूपये की कमाई कर सकते हैं।
Agriculture business idea :- कृषि ड्रोन स्प्रे बिज़नेस अभी के समय में खूब चलने वाला बिज़नेस है। आने वाले दिनों में कृषि ड्रोन के जरिये ही अधिकांश काम हो पाएंगे।
कृषि ड्रोन क्या है? | krishi drone kya hai?
कृषि ड्रोन एक उपकरण होता है। जोकि हवा में उड़ते हुए फसलों पर कीटनाशकों ,फ़र्टिलाइज़र और दवाइयों का स्प्रे करता है। ड्रोन के ऊपर बकेट में फ़र्टिलाइज़र या कीटनाशक का को भर दिया जाता है। रिमोट के जरिये हवा में उड़ाते हुए स्प्रे किया जाता है। एक बार खेत की मैपिंग करने के बाद ये खुद ही पुरे खेत में स्प्रे कर देता है।
किसान ड्रोन योजना क्या है?
किसान ड्रोन योजना भारत सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना है। इस योजना के जरिये किसानों को सब्सिडी पर कृषि ड्रोन उपलब्ध कराया जाता है। इस योजना को किसान ड्रोन योजना के नाम से जाना जाता है। इस योजना के अंतर्गत किसानों को ड्रोन पायलट की ट्रेनिंग उपलब्ध कराया जाता है।
कृषि ड्रोन के क्या फायदे हैं? | krishi drone ke benefits
आइये जानते हैं कृषि ड्रोन के फायदें के बारे में ।
- कृषि ड्रोन के जरिये किसानों को अपने फसलों की सुरक्षा करने में आसानी होती है।
- कृषि ड्रोन के जरिये किसान अपने खेत का सही मैप तैयार कर सकते हैं।
- मात्र 5 से 7 मिनट के अंदर किसान ड्रोन के जरिये किसान खेतों आवश्यक दवाइयों ,कीटनाशकों , फ़र्टिलाइज़र का इस्तेमाल कर सकते हैं।
- कृषि ड्रोन की सहायता से किसान दुर्गम जगहों पर भी खेती कर सकते हैं।
- कृषि ड्रोन के जरिये किसान अच्छी कमाई भी कर सकते हैं।
कृषि ड्रोन बिज़नेस कैसे शुरू करें | how to start agriculture drone business.
किसान कृषि ड्रोन बिज़नेस शुरू करके अच्छी कमाई कर सकते हैं। कृषि ड्रोन बिज़नेस शुरू करने के लिए किसान को ड्रोन पायलट ट्रेनिंग लेना होगा। उसके बाद किसान चाहे तो खुदका कृषि ड्रोन खरीद सकते हैं या सरकारी कंपनी iffco agriculture drone से जुड़ कर भी एग्रीकल्चर ड्रोन सेवा शुरू कर सकते हैं। किसान इफको के ड्रोन ट्रेनी पायलट प्रोग्राम का हिस्सा बन सकते हैं। इसके लिए उन्हें इफको कार्यालय से संपर्क करना होगा।
कृषि ड्रोन लेने के बाद किसानों के खेत पर जाकर कीटनाशक ,लिक्विड फ़र्टिलाइज़र ,दवाइयों का स्प्रे करना होगा। किसानों से प्रति एकड़ 600 रूपये से 700 रूपये तक चार्ज किया जा सकता है।
कृषि ड्रोन बिज़नेस से कितनी कमाई हो सकती है?
कृषि ड्रोन बिज़नेस से ड्रोन पायलट किसान यदि एक दिन में 5 खेतों में स्प्रे करता है। तो एक दिन की कमाई 3000 हजार रूपये हो सकती है। यदि ड्रोन पायलट किसान सिर्फ महीने के 30 एकड़ में भी स्प्रे करते हैं तो वे 90000 रूपये की कमाई कर सकते हैं।
कृषि ड्रोन प्राइस | agriculture drone price
कृषि ड्रोन कई प्रकार के आते हैं। ये 5 लीटर से लेकर 50 लीटर या उसके अधिक क्षमता वाले हो सकते हैं। कृषि ड्रोन की कीमत अलग-अलग कंपनी के ऊपर निर्भर करता है।
25L Agriculture Hexacopter Drone Frame :- ₹212,400.00
EFT E610P Agriculture Spraying Hexacopter Drone with Camera Mount :- ₹143,488.80
16L Pawan Krishi Drone For Agriculture Spray :- ₹682,500.00
किसान ड्रोन की क्षमता कितनी होती है?
किसान ड्रोन की क्षमता उसके भर उठाने और बैटरी कैपेसिटी के ऊपर निर्भर करता है। किसान ड्रोन एक बार फुल चार्ज में अनुमानित 100 एकड़ से लेकर 200 एकड़ में स्प्रे कर सकता है।
एग्रीकल्चर ड्रोन कितने का आता है?
एग्रीकल्चर ड्रोन / कृषि ड्रोन की कीमत उसे बनाने वाले कंपनी ,लोड कैपेसिटी , बैटरी कैपेसिटी के ऊपर तय करता है। एग्रीकल्चर ड्रोन 5 लीटर से लेकर 50 लीटर वाले कैपेसिटी तक आता है। इसकी कीमत 3 लाख से लेकर 22 लाख तक जा सकता है।
कृषि में ड्रोन का उपयोग कैसे किया जाता है?
खेती में कृषि ड्रोन के जरिये फसलों पर दवाइयों ,कीटनाशकों और फ़र्टिलाइज़र के स्प्रे के लिए किया जाता है।
कृषि में ड्रोन का भविष्य क्या है?
साराँश
किसान भाइयों उम्मीद है आप सभी को ये जानकारी पसंद आयी होगी। कृषि से जुड़े बिज़नेस आईडिया ,कृषि स्टार्टअप की जानकारी ,कृषि योजना की जानकारी के लिए आप हमारे साथ बने रहें।
join channel | click here |
join whatsapp group | click here |
Download AgroRanto partner app | Click here |
Download AgroRanto booking app | Click here |
एग्रीकल्चर ड्रोन कितने का आता है?
क्वालिटी और कैपेसिटी के आधार पर कृषि ड्रोन की कीमत 3 लाख रूपये से शुरू होकर 22 लाख तक की हो सकती है।
10 लीटर वाले कृषि ड्रोन की कीमत कितनी है।
10 लीटर कृषि ड्रोन की कीमत 3 लाख से 5 लाख रूपये तक हो सकता है।
- Horticultural Business Ideas in 2025 with Detailed Business Process
- बिहार सरकार ड्रोन खरीदने के लिये देगी 80 प्रतिशत की सब्सिडी | Bihar Drone Subsidy Yojana 2024-25
- How to Start a Microgreens Business in the USA 2025
- Money making agriculture business ideas USA 2025
- UP Krishi Yantra Anudan 2024 ,किसानों को सरकार का तोहफा, कृषि यंत्र पर 80% तक मिल रही सब्सिडी,