how to start a agriculture drone business rental service online.

agriculture drone business :- दोस्तों आज खेती से रिलेटेड बहुत सारे बिज़नेस खुल रहे हैं और कुछ बिज़नेस बंद भी हो रहे हैं। लोगों को खेती से जुड़े बिज़नेस में कई तरह परेशानियों का सामना करना पड़ता है। अधिकांश लोग खेती से रिलेटेड बिज़नेस शुरू कर लेते हैं लेकिन मार्केटिंग की सही जानकारी और अनुभव नहीं होने की वजह से उन्हें अपना बिज़नेस बंद करना पड़ता है। खेती के बिज़नेस में लोगों को बहुत ध्यैर्य की आवश्यकता होती है। अधिकाँश लोग खाद बीज ,कीटनाशक , खेती के उपकरण , आर्गेनिक फ़र्टिलाइज़र का बिज़नेस करते हैं।

how to start a agriculture drone business rental service

आज हम आपको खेती से जुड़े एक बेहतरीन बिज़नेस के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें आप अच्छी कमाई कर सकते हैं। एग्रीकल्चर ड्रोन बिज़नेस शुरू करके कमाई करें। एग्रीकल्चर ड्रोन बिज़नेस से जुड़े सभी जानकारी आप लोगों को उपलब्ध कराया जायेगा।

एग्रीकल्चर ड्रोन क्या है ? | agriculture drone business

ये ड्रोन खास प्रकार के होते हैं एग्रीकल्चर ड्रोन को खास तौर पर खेतों में कीटनाशकों और फसलों से सम्बंधित जानकारी को प्राप्त करने के लिए बनाया गया है। एग्रीकल्चर ड्रोन जरिये फसलों पर कीटनाशकों , फ़र्टिलाइज़र का छिड़काव करने के लिए उपयोग किया जाता है।

agriculture drone business :- पहले किसानों खेतों में कीटनाशकों के रोकथाम के लिए हैंड स्प्रेयर मशीन के जरिये फसलों पर कीटनाशकों का छिड़काव करना पड़ता था। हाँथ वाले स्प्रे मशीन से एक एकड़ स्प्रे करने में किसानों को एक दो दिन का समय लग जाता था। इसके साथ-साथ किसानों को कई तरह की बीमारी भी हो जाती थी। एग्रीकल्चर ड्रोन के जरिये किसान एक एकड़ मात्र 5 से 8 मिनट में छिड़काव करवा सकते हैं।

benefits of agriculture drone business :- किसान भाइयों आप सभी को एग्रीकल्चर ड्रोन के फायदें के बारे में जरूर पता होना चाहिए। आइये जानते हैं निचे एग्रीकल्चर ड्रोन बेनिफिट्स लिस्ट आप लोगों को दिया जा रहा है।

Bihar Mushroom Farming Subsidy Yojana 2024: बिहार सरकार दे रही है मशरुम की खेती के लिए 89,750 रुपयो की सब्सिडी, जाने क्या है पूरी स्कीम और आवेदन प्रक्रिया?

Agriculture Drone benefits lists

  • Lower expenses
  • Mapping
  • Pest control
  • Plantation
  • Planting & Seeding
  • Crop monitoring
  • Agriculture spraying
  • Crop dusting
  • Soil analysis
  • Water analysis
  • Accuracy and precision
  • Enhanced Safety
  • Environmental sustainability
  • Data collection and monitoring

ऊपर एग्रीकल्चर ड्रोन के बेनिफिट्स को लिस्ट में दिया गया है। आइये जानते हैं एग्रीकल्चर ड्रोन के बेनिफिट्स के बारे में विस्तार से।

Lower expenses :- खेती में पहले किसानों को किसी भी कामों के लिए लेबर और मजदूर की आवश्यकता होती थी। फसलों पर कीटनाशकों का स्प्रे करवाने के लिए किसानो को मजदूर रखने पड़ते थे। जिससे किसानों का खर्च बढ़ जाता था। लेकिन स्प्रे ड्रोन के उपयोग से किसानों को मजदुर रखने की आवश्यकता नहीं होती है। किसानों का लागत कम आता है।

Mapping :- खेतों की मैपिंग करना किसानों के लिए सबसे बड़ी समस्या होती थी। एक बार नापी कराने में किसानों को बहुत रूपये खर्च करने पड़ते थे। लेकिन एग्रीकल्चर ड्रोन के उपयोग से खेतों की मैपिंग मात्र 5 मिनट से भी कम समय में आसानी से हो जाता है।

Pest control :- कई बार देखा गया है की फसलों पर किट लग जाते हैं जिससे फसल बर्बाद होने लगते हैं। किसानों को खुद से कीटनाशक का छिड़काव करने में कई दिन लगते थे , मजदूरों से स्प्रे करवाने में अधिक पैसे खर्च होते थे। लेकिन एग्रीकल्चर ड्रोन के उपयोग से कीटनाशकों का छिड़काव करके pest control आसानी से किया जा सकता है।

Planting & Seeding :- एग्रीकल्चर ड्रोन आज खेती में कई तरह की भूमिका निभा रहा है। पौधों और बीजों को लगाने में आज एग्रीकल्चर ड्रोन का बहुत उपयोग किया जा रहा है। बड़े -बड़े खेतो के अलावे पहाड़ी क्षेत्रों के दुर्गम जगहों पर जहाँ किसान को जाने में परेशानी होती है। वहाँ पर भी कृषि ड्रोन के जरिये बीजों को लगाया जा रहा है।
बड़े -बड़े खाली जगहों पर automated drone seeders के जरिये बीज लगायें जाते हैं। वन क्षेत्रों को बढ़ाने के लिए आज कृषि ड्रोन का बहुत उपयोग किया जा रहा है।

Crop monitoring :- फसलों में होने वाले बिमारियों को रोकने और जरुरी पोषक तत्वों की कमी का पता लगाने के लिए फसलों का लगातार मॉनिटरिंग करना आवश्यक होता है। एग्रीकल्चर ड्रोन के जरिये फसलों की मॉनिटरिंग बहुत ही आसानी से किया जा सकता है। फसलों में होने वाले बिमारियों की जानकारी किसानों को पहले पता चल जाता है। जिससे उपचार करने में आसानी होती है।

Crop dusting :- वैसे देश जहाँ खेती छोटे -छोटे टुकड़े में नहीं करके एक लम्बे भूभाग पर की जाती है। उन जगहों पर फसलों पर केमिकल ,फ़र्टिलाइज़र और कीटनाशकों का छिड़काव करने के लिए एग्रीकल्चर ड्रोन का उपयोग किया जाता है। जिसे क्रॉप डस्टिंग भी कहते हैं।

Soil analysis :- खेती के लिए मिटटी का जाँच होना बहुत जरुरी है। मिट्टी के रंग-रूप के अनुसार उसमें होने वाले फसलों की जानकारी किसानों अवश्य पता होना चाहिए। खेतों में अलग -अलग जगहों पर मिट्टी की जाँच होना बहुत जरुरी है। इसीलिए एग्रीकल्चर ड्रोन का उपयोग soil analysis में किया जाता है।

Water analysis :- खेतों पानी का हरके जगह पर पहुँचना बहुत जरुरी होता है। फसलों को बराबर मिलना बहुत जरुरी होता है। इसीलिए खेतों में water analysis करना बहुत जरुरी होता है। एग्रीकल्चर ड्रोन के जरिये किसान खेतों के सभी कोनों पर पानी की बराबर मात्रा की जाँच कर सकते हैं।

Accuracy and precision :- एग्रीकल्चर ड्रोन की सहायता से किसान अपने खेतों में होने वाले फसलों पर Accuracy and precision के साथ सभी जानकारी को मॉनिटर कर सकते हैं।

Enhanced Safety :- एग्रीकल्चर ड्रोन के जरिये किसान अपने फसलों की सुरक्षा बाहरी जीव जंतु से बहुत ही आसानी से कर सकते हैं। एग्रीकल्चर ड्रोन के जरिये किसान रात में भी अपने फसलों की निगरानी कर सकते हैं।

Environmental sustainability :- एग्रीकल्चर ड्रोन किसानों के लिए बहुत फायदेमंद है इसके साथ ही एग्रीकल्चर ड्रोन पर्यावरण के लिए बहुत महवत्पूर्ण है। एग्रीकल्चर ड्रोन से किसानों की लगत कम आती है।

Data collection and monitoring :- एग्रीकल्चर ड्रोन खेतों में लगे फसलों की लगातार मॉनिटरिंग करता है और डाटा का संग्रहण भी करता है। जिससे भविष्य में फसलों के लिए सभी जानकारी किसानों के पास उपलब्ध रहे।

price of agriculture drone

एग्रीकल्चर ड्रोन प्राइस की बात करें तो एग्रीकल्चर ड्रोन की कीमत उसके कैपेसिटी और कंपनी के आधार पर तय की जाती है। मार्केट में बहुत सारे कंपनी है जो 10 लीटर से लेकर 50 लीटर वाले बनाते हैं। 10 लीटर वाले एग्रीकल्चर ड्रोन 1 लाख रूपये से लेकर 3 लाख तक की कीमत में आते हैं।

how to start a agriculture drone business rental service online.

how to start a agriculture drone rental business :- यदि आप कृषि से जुड़े व्यवसाय करके महीने में 40 हजार रूपये तक कमाई करना चाहते हैं तो तब आपको एग्रीकल्चर ड्रोन बिज़नेस आईडिया को जरूर करना चाहिए। आने वाले दिनों किसान अपने खेतों में कीटनाशक ,फ़र्टिलाइज़र ,खेतों के मैपिंग ,प्लांटेशन के लिए ड्रोन का उपयोग करेंगे। एग्रीकल्चर ड्रोन आने वाले दिनों में ट्रैक्टर जितना ही किसानों के लिए महत्वपूर्ण होगा। एग्रीकल्चर ड्रोन बिज़नेस करके आपके अपने आस पास के किसानों के खेतों में ड्रोन से स्प्रे करके अच्छी कमाई कर सकते हैं।

एक एकड़ स्प्रे करने में ड्रोन को मुश्किल से 10 मिनट से भी कम समय लगता है। इस तरह से किसान रोज 10 खेतों में ड्रोन से कीटनाशक ,फ़र्टिलाइज़र ,नैनो यूरिया ,का छिड़काव कर सकते हैं। Agriculture drone rental business के जरिये आप अधिक किसानों से जुड़ कर और भी अधिक कमाई कर सकते हैं।
अपने agriculture drone rental service के लिए आप गूगल प्ले स्टोर से AgroRanto partner एप डाउनलोड कर सकते हैं। इस एप के जरिये आप ऑनलाइन बुकिंग भी कर सकते हैं। जैसे ही किसान बुक करेंगे आपको मैसेज आएगा। मैसेज में आपको किसान का लोकेशन एड्रेस मिलेगा। लोकेशन ट्रैक करके आप किसान तक पहुँच कर उनका काम करके अच्छी कमाई कर सकते हैं।

साराँश

दोस्तों उम्मीद है आप सभी को ये जानकारी पसंद आयी होगी। कृषि से रिलेटेड जानकारी पाने के लिए आप हमारे वेबसाइट को फॉलो करते रहें।

Can I buy an agriculture drone? Is this a profitable business?

yes you can start agriculture drone business .it is very profitable business with high .

what is agroranto partner app

using this AgroRanto partner app you can list your farm equipment for rental service.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top