happy seeder machine subsidy apply mp 2025 :- मध्य प्रदेश सरकार द्वारा किसानों के लिए हैप्पी सीडर मशीन सब्सिडी पर उपलब्ध कराने के लिए पोर्टल तैयार कराया जा रहा है। मूंग ,उड़द ,सोयाबीन इत्यादि की खेती के लिए किसान हैप्पी सीडर मशीन का उपयोग करते हैं। इस मशीन के उपयोग से किसानों को फसलों की बुआई पर बहुत ही कम लागत आती है। इसके अलावा किसानों को फसलों के अवशेष और पराली जलाने की आवश्यकता नहीं होती है। अधिक से अधिक किसान हैप्पी सीडर मशीन सब्सिडी पर पा सके। इसके लिए सरकार द्वारा हैप्पी सीडर यंत्र पर अनुदान दिया जा रहा है। इसके लिए कृषि अभियांत्रिकी संचालनालय, मध्य प्रदेश द्वारा राज्य के किसानों से आवेदन मांगे गए हैं।
कृषि अभियांत्रिकी संचालनालय, मध्य प्रदेश द्वारा हैप्पी सीडर कृषि यंत्र के लिए आवेदन लिया जायेगा। हैप्पी सीडर यंत्र के लिए किसानों को कृषि पोर्टल के जरिये अन्य कृषि यंत्र की तरह ही बुकिंग के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा।

हैप्पी सीडर कृषि यंत्र क्या है (What is Happy Seeder Machine)
फसलों की बुआई के लिए हैप्पी सीडर मशीन बहुत ही उपयोगी है। इस यंत्र के जरिये किसान खेतों की बिना जुताई किये भी फसलों की बुआई आसानी से कर सकते हैं। हैप्पी सीडर यंत्र में आगे की ओर रोटर और कटर मशीन लगा होता है। कटर फसलों के अवशेष को काट कर मिटटी में मिला देता है। साथ ही जीरो टिल ड्रिल मशीन से बीजों की खेतों में डालने का काम करता है। इसमें लगे दो बॉक्स में खाद और बीज अलग-अलग भरा जाता है।
हैप्पी सीडर यंत्र से अवशेष फसलों को मिटटी में दबाने से कुछ दिनों में वह कम्पोस्ट बन जाता है। जिससे मिटटी की उर्वराशक्ति बढ़ती है। खेतों में मौजूद नमी से बीजों का अंकुरण सही से होता है। इस यत्र की सहायता से खेतों की जुताई नहीं करनी होती है। जिससे मिटटी में मौजूद केचुए की संख्या बढ़ती है। हैप्पी सीडर मशीन को मशीन 45 हॉर्स पॉवर या इससे ज्यादा शक्ति के ट्रेक्टर के साथ चलाया जा सकता है, एक दिन में लगभग 6 से 7 एकड़ में बिजाई आसानी से की जा सकती है।
हैप्पी सीडर कृषि यंत्र पर कितना अनुदान मिलेगा (Subsidy on Happy Seeder)
मध्य प्रदेश सरकार द्वारा राज्य में किसानों को सब-मिशन ऑन एग्रीकल्चरल मेकेनाइज़ेशन (SMAM) अंडर आर.के.वी.वाय कैफेटेरिया योजना के तहत हैप्पी सीडर कृषि यंत्र पर सब्सिडी दिया जायेगा। किसान 9 से 11 टाइन तक के हैप्पी सीडर यंत्र पर सब्सिडी पा सकते हैं। हैप्पी सीडर यंत्र के लिए महिला तथा पुरुष वर्ग, जाति वर्ग एवं जोत श्रेणी के अनुसार किसानों को अलग-अलग सब्सिडी दिये जाने का प्रावधान है। केटेगरी के अनुसार किसानों को हैप्पी सीडर पर अधिकतम 90% तक की सब्सिडी दी जायेगी। किसान यंत्रों पर मिलने वाले सब्सिडी की राशि जानने के लिए किसान ई-कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल पर उपलब्ध सब्सिडी कैलकुलेटर के जरिये सब्सिडी जान सकते हैं।

किसानों को देना होगा डिमांड ड्राफ्ट (डीडी)
किसानों को यंत्रों पर सब्सिडी पाने के लिए धरोहर राशि के रूप में डिमांड ड्राफ्ट देना होता है। जिसका मकसद होता है की वही किसान आवेदन करें। जो सही में कृषि यंत्र लेना चाहते हैं। इच्छुक किसान निर्धारित धरोहर राशि का डिमांड ड्राफ्ट बना कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। किसानों के हैप्पी सीडर मशीन के लिए 4500/- रुपए का डिमांड ड्राफ्ट (डीडी) “जिले के सहायक कृषि यंत्री” नाम से बनाकर स्कैन करके पोर्टल पर अपलोड अपलोड करना होगा। किसानों के DD अपने खाते से बनवाना होगा। ध्यान रहे निर्धारित कृषि यंत्र के लिए तय की गई धरोहर राशि से कम का DD बनवाने पर आवेदन अमान्य कर दिया जायेगा।
आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज
हैप्पी सीडर कृषि यंत्र सब्सिडी पर लेने के लिए किसानों के सभी आवश्यक दस्तावेजों का होना जरूरी है। जिसकी आवश्यकता किसानों ऑनलाइन आवेदन करने में होगी। और आवेदक के सत्यापन के लिए किया जायेगा।
- आधार कार्ड, मोबाइल नंबर (जिस पर OTP एवं सभी आवश्यक सूचना एसएमएस द्वारा भेजी जाएगी),
- बैंक पासबुक के पहले पेज की छाया प्रति,
- डिमांड ड्राफ्ट (डीडी),
- खसरा/ खतौनी, बी1 की नक़ल,
- ट्रैक्टर का रजिस्ट्रेशन कार्ड।
अनुदान पर हैप्पी सीडर कृषि यंत्र लेने के लिए आवेदन कहाँ करें?
मध्यप्रदेश के किसानों को सभी प्रकार के कृषि यंत्रों पर सब्सिडी पाने के लिए सरकार द्वारा निर्धारित e-कृषि यंत्र (सब-मिशन ऑन एग्रीकल्चरल मेकेनाइज़ेशन (SMAM) पोर्टल) के जरिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए अभी अंतिम तिथि का निर्धारित नहीं किया गया है। किसान पोर्टल पर आधार और OTP के जरिये आवेदन कर सकते हैं।
वैसे किसान जिन्होंने अभी तक कृषि पोर्टल पर अपना पंजीकरण नहीं कराया है। वे MP online या CSC सेंटर पर जाकर अपना बायोमैट्रिक आधार अथेन्टिकेशन के जरिये पंजीकरण करवा सकते हैं। जिससे वे कृषि यंत्र के लिए सब्सिडी पा सकते हैं।
नोट:- किसान भाइयों खेती से जुड़े रेगुलर अपडेट पाने के लिए आप हमारे ऐप Agoranto को प्ले स्टोर से डाउनलोड करें। साथ ही किसी भी प्रकार के कृषि यंत्र आप किराये पर लगा कर कमाई करना चाहते हैं। तो play स्टोर से AgroRanto partner एप को डाउनलोड करें।
join whatsapp channel | click here |
join whatsapp group | click here |
Download AgroRanto partner app | Click here |
Download AgroRanto booking app | Click here |
Download mobile app | Click here |
Official website | Click here |
हैप्पी सीडर यंत्र की कीमत कितनी है?
हैप्पी सीडर यंत्र की कीमत 1.5 लाख रूपये से लेकर 2 लाख तक हो सकता है।
हैप्पी सीडर यंत्र के लिए धरोहर राशि कितनी है?
MP में हैप्पी सीडर यंत्र के लिए धरोहर राशि 4500 रूपये है।
- सब्सिडी पर कस्टम हायरिंग सेंटर और कृषि यंत्र बैंक की स्थापना के लिए आवेदन करें | Custom Hiring Centre & Krishi Yantra Bank Subsidy Scheme Bihar 2025
- कृषि ड्रोन खरीदें, महीने के 40 हज़ार की कमाई करें – Agroranto के साथ खेती में नई क्रांति |village business idea agriculture drone business se paise kamayen
- Bihar Boring & Solar Submersible Pump Yojana 2025 | 80% सब्सिडी पर बोरिंग और सोलर पंप – मछली पालन में क्रांति, अब Agroranto से भी बढ़ेगी कमाई
- Organic Farming in the USA: How to Start and Earn Profit
- बिहार के किसानों अब लाखों की कमाई करेंगे। खोलें अपनी एवोकाडो नर्सरी और पाएं ₹10 लाख की सब्सिडी | Bihar Avocado Nursery Yojana subsidy online apply.