genhu katne ki machine hanth wali kimat :- खेती में आधुनिक और उन्नत टेक्नोलॉजी के उपकरणों के इस्तेमाल से खेती करना पहले की तुलना में ज्यादा आसान हो गया है। पहले खेती की सभी कामों को हाथों और छोटे औजारों से करना पड़ता था। जिससे किसानों को फसलों की बुआई और कटाई में काफी समय लगता था। लेकिन आधुनिक मशीनों के जरिये बीजों की बुआई से लेके फसलों की कटाई सब कुछ मशीनों से हो जाता है।
गेहूँ काटने के वाली बहुत सारे मशीन उपलब्ध हैं लेकिन इन मशीनों की अधिक कीमत होने की वजह से सभी किसान इनकी खरीदारी नहीं कर पाते हैं। अभी भी देश में बहुत सारे किसान ऐसे हैं जिनके पास एक बीघा से भी कम जमीन है। उन्हें गेहूँ काटने के लिए छोटे रीपर की आवश्यकता है। आज के इस ब्लॉग में हम आपको गेहूं काटने वाली छोटे मशीनों की जानकारी देंगे।

गेहूं काटने की मशीन हाथ वाली
मार्केट में गेहूं काटने की मशीन हाथ वाली मशीन भी उपलब्ध है। इन मचीनों को खास तौर पर छोटे किसानों के लिए तैयार किया गया है। इन मशीनों की सहायता से किसान 1 बीघा खेत में लगे गेहूँ की फसल को मात्र 1 से 1.5 घंटे में आसानी से काट सकते हैं।

Gehu Katne ki Machine Price
small hand reaper machine price :- गेंहूं काटने की मशीन की प्राइस की बात करें तो यह मार्केट में 6 हजार रूपये से लेकर 14 हजार तक हो सकता है। इस मशीन को एक आदमी अपने कंधे पर बेल्ट की सहयता से टांग कर कटाई कर सकता है।

गेहूं काटने की मशीन हाथ वाली मशीन के प्रकार
Gehu Katne Wali Machine गेहूं काटने वाली कटर मशीन हाँथ से चलने वाले छोटे और बड़े मशीन दोनों प्रकार के होते हैं। छोटे मशीन (ब्रश कटर ) को बेल्ट कंधे पर टांग कर काम किया जाता है। बड़े रीपर मशीन में 3 या 4 पहिये होते हैं। इसमें लगे हैंडल की सहायता से मशीन को चलाया जाता है। ये रीपर मशीन से गेंहूं को काटने के साथ -साथ बांधने के काम में आते हैं।
गेहूं काटने की मशीन हाथ वाली मशीन के फायदें
छोटे किसानों के लिए ब्रश कटर मशीन के बहुत सारे फायदें हैं।
- ये वजन में बहुत हल्के होते हैं।
- गेँहू कटर मशीन की कीमत 6500 रूपये से लेकर 9 हजार तक होता है।
- सरकार द्वारा गेहूं काटने वाली मशीनों की खरीदारी पर सब्सिडी दिया जाता है।
- छोटे किसान इस मशीन से एक एकड़ की फसल को आसानी से काट सकते हैं।
गेहूं काटने की मशीन हाथ वाली मशीन को कहाँ से खरीदें।
गेंहूं काटने की मशीन को किसान लोकल कृषि दुकानदार से या ऑनलाइन मार्केट इसके अलावा कृषि मेला से खरीदारी कर सकते है
नोट:- किसान भाइयों खेती से जुड़े रेगुलर अपडेट पाने के लिए आप हमारे आप Agoranto को प्ले स्टोर से डाउनलोड करें। साथ ही किसी भी प्रकार के कृषि यंत्र आप किराये पर लगा कर कमाई करना चाहते हैं। तो play स्टोर से AgroRanto partner एप को डाउनलोड करें।
join whatsapp channel | click here |
join whatsapp group | click here |
Download AgroRanto partner app | Click here |
Download AgroRanto booking app | Click here |
Download mobile app | Click here |
Official website | Click here |
गेहूं काटने वाली मशीन कितने रुपए की पड़ेगी?
गेहूँ काटने की मशीन छोटी मशीन (ब्रश कटर ) की कीमत 6 हजार रूपये से 10 हजार रूपये तक हो सकता है।
गेहूं काटने की छोटी मशीन कहाँ से खरीदें।
गेहूं काटने की छोटी मशीन आप लोकल मार्केट या ऑनलाइन खरीद सकते हैं।
- कृषि और एग्री-बिजनेस के लिए मिलेगा 25 लाख तक अनुदान | Agribusiness Incubation Centre stratup registration 2025
- किसानों को मिलेगा ₹50,000 तक का अनुदान | अब Agroranto से किराए पर मिलेंगे मशीनें! Bihar Pakka Threshing Floor Nirman Subsidy
- पक्का थ्रेसिंग फ्लोर निर्माण योजना 2025: किसानों को मिलेगा 50,000 रुपए का अनुदान Bihar Pakka Threshing Flor Nirman Yojana 2025
- गन्ना यंत्रीकरण योजना 2025: 33 कृषि यंत्रों पर मिलेगा अनुदान, अब किसान करें तकनीकी खेती से कमाई दोगुनी | Bihar Ganna Yantrikaran Yojana Online Apply 2025
- गांव की महिलाओं के लिए 30 बेहतरीन बिजनेस आइडिया – आत्मनिर्भर बनने की राह | gaw ki mahilaon ke liy 30 behtrin business idea