बिहार राज्य फसल सहायता योजना रवि 2024-25 ऑनलाइन शुरू | Bihar Rajya Fasal Sahayata Yojana rabi 2025

Bihar Rajya Fasal Sahayata Yojana rabi 2025 किसान भाइयों बिहार सरकार के सहकारिता विभाग किसानों के लिए बिहार सहायता योजना रवि 2025 के आवेदन शुरू हो गया है। जैसा की सभी को पता है। इस योजना के जरिये किसानों को फसल की क्षति होने पर मुआवजा देती है। इस योजना में ऑनलाइन आवेदन करना पूरी तरह से निः शुल्क है। आप सभी इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

इस योजना के जरिये किसानों के फसलों का बिहार सरकार द्वारा मुफ्त बीमा कराया जाता है। यदि आपने भी इस वर्ष रबी फसल की बुआई की है, तो ऑनलाइन आवेदन अवश्य करें। ऑनलाइन आवेदन करने की पूरी जानकारी निचे दी जा रही है।

Bihar Rajya Fasal Sahayata Yojana 2025
Bihar Rajya Fasal Sahayata Yojana 2025

Bihar Rajya Fasal Sahayata Yojana 2025: Overviews

Post NameBihar Rajya Fasal Sahayata Yojana 2025
Post Typeबिहार सरकारी योजना
Scheme NameBRFSY
Departmentsबिहार सहकारिता विभाग
Benefit7,500/- to 10,000/– ( Per Hectare)
Apply ModeOnline
Years2024-25 (रबी फसल)
Official WebsiteClick here
Short Info..ऑनलाइन आवेदन शुरू है।

बिहार राज्य फसल सहायता योजना क्या है?

बिहार राज्य फसल सहायता योजना के जरिये किसानों के फसलों में होने वाले किसी भी प्राकृतिक आपदाओं या अन्य आपातकालीन परिस्थितियों के दौरान फसलों में हुए नुकसान की भरपाई के लिए सरकार आर्थिक सहयता प्रदान करती है।

Bihar Rajya Fasal Sahayata Yojana 2025
Bihar Rajya Fasal Sahayata Yojana 2025

Bihar Rajya Fasal Sahayata Yojana 2025 Dates

EventImportant Date
ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ की तिथिऑनलाइन आवेदन शुरू है।
ऑनलाइन आवेदन अंतिम तिथि31/03/2025
फसल कटनी के बाद योग्य ग्राम पंचायतो का चयन लिस्ट पोर्टल परUpdate Soon
सहायता राशी का भुगतानUpdate Soon

Bihar Rajya Fasal Sahayata Yojana बीमा में राशि कितना मिलता है?

क्रम संख्यानुकसानराशी
01फसल 20% तक क्षति होने परRs.7500/- रुपये प्रति हेक्टेयर
02फसल 20% से अधिक क्षति होने परRs.10000/- रूपये प्रति हेक्टेयर

Bihar Rajya Fasal Sahayata Yojana 2025 (आवेदक की योग्यता)

  • आवेदक बिहार राज्य का निवासी होना चाहिए।
  • गैर रैयत या रैयत होना चाहिए।
  • आवेदक ,चयनित फसलों की बुआई किया होना चाहिए।.
  • नगर पंचायत/नगर परिषद क्षेत्र में रहने वाले किसान भी योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Bihar Rajya Fasal Sahayata Yojana 2025 online apply

  • बिहार राज्य फसल योजना रबी सीजन में ऑनलाइन अप्लाई करने के तरीकों में इस बार थोड़ा सा अंतर है।
  • फसल सहायता में ऑनलाइन आवेदन किसान अपने मोबाइल पर इ सहकारी एप / e sahkari app download ( प्ले स्टोर ) से डाउनलोड करके ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
  • ऑनलाइन आवेदन करने के लिए एप पर किसान रजिस्ट्रेशन नंबर डालना होगा।
  • किसान रजिस्ट्रेशन डालने के फॉर्म खुलेगा। यहाँ को फॉर्म में दी गई सभी जानकारी को भरना होगा। जिसमें किसान का प्रकार रैयत, गैर रैयत ,के अलावे खाता ,खेसरा ,थाना सँख्या ,कम्प्यूटराइज जमाबन्दी संख्या अथवा कुल बुआई के रकबा की जानकारी देना होगा।
  • किसानों को स्व घोषणा पत्र अपलोड करना होगा।
  • इस तरह से किसान ऑनलाइन आवेदन आसानी से कर पाएंगे।

Bihar Rajya Fasal Sahayata Yojana 2025 रबी की फ़सलों की सूचीः

क्रम संख्याफसल
01गेहूँ
02मक्का
03ईख
04आलू
05बैंगन
06टमाटर
07गोभी
08अरहर
09चना
10मसूर,प्याज,राई -सारसों ,मिरचाई

नोट:- किसान भाइयों खेती से जुड़े रेगुलर अपडेट पाने के लिए आप हमारे आप Agoranto को प्ले स्टोर से डाउनलोड करें। साथ ही किसी भी प्रकार के कृषि यंत्र आप किराये पर लगा कर कमाई करना चाहते हैं। तो play स्टोर से AgroRanto partner एप को डाउनलोड करें।

join whatsapp channelclick here
join whatsapp groupclick here
Download AgroRanto partner appClick here
Download AgroRanto booking appClick here
Download mobile appClick here
Official websiteClick here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top