Bihar Rajya Fasal Sahayata Yojana rabi 2025 किसान भाइयों बिहार सरकार के सहकारिता विभाग किसानों के लिए बिहार सहायता योजना रवि 2025 के आवेदन शुरू हो गया है। जैसा की सभी को पता है। इस योजना के जरिये किसानों को फसल की क्षति होने पर मुआवजा देती है। इस योजना में ऑनलाइन आवेदन करना पूरी तरह से निः शुल्क है। आप सभी इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
इस योजना के जरिये किसानों के फसलों का बिहार सरकार द्वारा मुफ्त बीमा कराया जाता है। यदि आपने भी इस वर्ष रबी फसल की बुआई की है, तो ऑनलाइन आवेदन अवश्य करें। ऑनलाइन आवेदन करने की पूरी जानकारी निचे दी जा रही है।
बिहार राज्य फसल सहायता योजना के जरिये किसानों के फसलों में होने वाले किसी भी प्राकृतिक आपदाओं या अन्य आपातकालीन परिस्थितियों के दौरान फसलों में हुए नुकसान की भरपाई के लिए सरकार आर्थिक सहयता प्रदान करती है।
Bihar Rajya Fasal Sahayata Yojana 2025 Dates
Event
Important Date
ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ की तिथि
ऑनलाइन आवेदन शुरू है।
ऑनलाइन आवेदन अंतिम तिथि
31/03/2025
फसल कटनी के बाद योग्य ग्राम पंचायतो का चयन लिस्ट पोर्टल पर
बिहार राज्य फसल योजना रबी सीजन में ऑनलाइन अप्लाई करने के तरीकों में इस बार थोड़ा सा अंतर है।
फसल सहायता में ऑनलाइन आवेदन किसान अपने मोबाइल पर इ सहकारी एप / e sahkari app download ( प्ले स्टोर ) से डाउनलोड करके ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
ऑनलाइन आवेदन करने के लिए एप पर किसान रजिस्ट्रेशन नंबर डालना होगा।
किसान रजिस्ट्रेशन डालने के फॉर्म खुलेगा। यहाँ को फॉर्म में दी गई सभी जानकारी को भरना होगा। जिसमें किसान का प्रकार रैयत, गैर रैयत ,के अलावे खाता ,खेसरा ,थाना सँख्या ,कम्प्यूटराइज जमाबन्दी संख्या अथवा कुल बुआई के रकबा की जानकारी देना होगा।
किसानों को स्व घोषणा पत्र अपलोड करना होगा।
इस तरह से किसान ऑनलाइन आवेदन आसानी से कर पाएंगे।
Bihar Rajya Fasal Sahayata Yojana 2025 रबी की फ़सलों की सूचीः
क्रम संख्या
फसल
01
गेहूँ
02
मक्का
03
ईख
04
आलू
05
बैंगन
06
टमाटर
07
गोभी
08
अरहर
09
चना
10
मसूर,प्याज,राई -सारसों ,मिरचाई
नोट:- किसान भाइयों खेती से जुड़े रेगुलर अपडेट पाने के लिए आप हमारे आप Agoranto को प्ले स्टोर से डाउनलोड करें। साथ ही किसी भी प्रकार के कृषि यंत्र आप किराये पर लगा कर कमाई करना चाहते हैं। तो play स्टोर से AgroRanto partner एप को डाउनलोड करें।
We provide the best home-grown and natural products to keep your health good with a vast product line. Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipiscing.