Bihar Mushroom Farming Subsidy Yojana 2024 :- बिहार के किसानों के लिए सुनहरा मौका है। आपको मिल सकता है। 89,750 रुपयो का अनुदान मशरूम की खेती पर। यदि आप भी बिहार में मशरूम की खेती करते हैं या मशरूम की खेती करना चाहते हैं तो आप बिहार मशरूम फार्मिंग योजना की जानकारी अवश्य होनी चाहिए। इस योजना के जरिये किसानों को मशरूम की खेती पर सब्सिडी दिया जाता है।
Bihar Mushroom Farming Subsidy Yojana – overview
Name of the Scheme | Bihar Mushroom Farming Subsidy Yojana |
Year | 2024-25 |
Subsidy | 50% (89750.00) |
Unit Cost | 179500.00 |
Mode of Application | Online |
Official Website | Click Here |
Bihar Mushroom Farming Subsidy Yojana?
Bihar Mushroom Farming Subsidy Yojana ;- बिहार सरकार द्वारा बिहार में मशरूम के उतपादन को बढ़ावा देने और मशरूम की खेती करने वाले किसानों की आर्थिक सहायता के लिए बिहार मशरूम फार्मिंग योजना के अंतर्गत किसानों को झोपड़ी में मशरुम उत्पादन योजना (RKVY) लगाने के लिए प्रोत्साहित कर रही है। सरकार किसानों के द्वारा मशरूम हट की इकाई लागत ₹179500 हैं जिस पर 50% अनुदान दिया जाएगा। अनुदान की कुल राशि लागत राशि के 50% यानि की 89,750 रुपए का सहायता अनुदान दिया जायेगा।
सब्सिडी के लिए ऑनलाइन आवेदन
अगर आप बिहार राज्य के किसान हैं और मशरूम उत्पादन करके अपनी आजीविका के साथ -साथ लोगों को रोजगार देना चाहते हैं ,तो आपके पास बेहतरीन मौका है। बिहार सरकार अभी 2024-25 के लिए मशरूम के विभिन्न योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन स्वीकार कर रही है। ऑनलाइन आवेदन आप बिहार सरकार के हॉर्टिकल्चर के वेबसाइट के जरिये आवेदन कर सकते हैं। मशरूम योजना में आवेदन करने के लिए आपके पास किसान पंजीकरण होना अनिवार्य है। बिहार हॉटीकल्चर पोर्टल पर आप मशरूम सम्बंधित योजना पर क्लिक करके आवेदन कर सकते हैं।
Required Eligibility For Bihar Mushroom Farming Subsidy Yojana?
बिहार मशरूम फार्मिंग योजना का लाभ लेने के लिए आप सभी को बिहार सरकार द्वारा निर्धारिती आवश्यक पात्रता की जानकारी अवश्य होनी चाहिए। बिहार सरकार किसानों के लिए मशरूम सम्बंधित योजना लाकर किसानों आगे बढ़ाना चाहती है। आइये जानते हैं पात्रता के बारे में।
आवेदक बिहार राज्य का मूल निवासी होना चाहिए।
किसान ने बिहार सरकार के कृषि पोर्टल से किसान रजिस्ट्रेशन करवाया हो।
किसान के पास मशरूम ट्रेनिंग का सर्टिफिकेट होना चाहिए।
Required Eligibility For Bihar Mushroom Farming Subsidy Yojana?
बिहार मशरूम फार्मिंग के जरिये किसान अच्छी कमाई कर रहे हैं। आज बिहार में बड़े-बड़े मशरूम प्लांट खुल रहे हैं जिनसे कई टन मशरूम का उत्पादन हो रहा है। आप मशरूम फार्मिंग करके अच्छी कमाई कर सकते हैं। बिहार सरकार से मशरूम फार्मिंग योजना का अनुदान प्राप्त करने के लिए आपके पास आवश्यक डॉक्यूमेंट होना अनिवार्य है। आइये जानते हैं सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट के बारे में।
- आधार कार्ड
- जमीन का रसीद
- लेआउट प्लान
- मशरूम प्रशिक्षण प्रमाण पत्र
- आवेदक का फोटो
How to Apply Online In Bihar Mushroom Farming Subsidy Yojana?
किसान बंधू बिहार मशरूम फार्मिंग योजना का अनुदान लेने के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा। ऑनलाइन आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया आप स्टेप बाय स्टेप जानेंगे।
- सबसे पहले आप गूगल पर हॉर्टिकल्चर बिहार सर्च करना होगा।
- सर्च करने पर आपके सामने बिहार हॉर्टिकल्चर का वेबसाइट खुलेगा।
- यहाँ आपको होम पेज के निचे स्कीम सेक्शन के निचे मशरूम सम्बंधित योजना पर क्लिक करना होगा।
- क्लिक करने के बाद मशरूम से सम्बंधित योजना (2024-25) का पेज खुलेगा।
- यहाँ आपको 3 ऑप्शन मिलेंगे। आपको झोपड़ी में मशरुम उत्पादन योजना (RKVY) सेलेक्ट करना होगा।
- सेलेक्ट करने के बाद झोपड़ी में मशरुम उत्पादन योजना (2024-25) हेतु ऑनलाइन आवेदन फॉर्म खुलेगा।
- निचे टिक करके सेव एंड कंटिन्यू बटन पर क्लिक करना होगा।
- अगले स्टेप में आपको आवेदक का प्रकार इंडिविजुअल सेलेक्ट करना होगा।
- सेलेक्ट करने के बाद आपको किसान रजिस्ट्रेशन नंबर डालना होगा।
- इसके बाद फॉर्म खुलेगा फॉर्म में माँगी गई सभी जानकारी को अच्छे से भर कर सबमिट बटन पर क्लिक करके प्रिंट आउट निकल कर रख लेना है।
साराँश
दोस्तों उम्मीद है आप सभी को ये जानकारी पसंद आयी होगी। कृषि से रिलेटेड सभी जानकारी पाने के लिए आप हमारे वेबसाइट को रेगुलर विजिट करते हैं।
- राष्ट्रीय पशुधन मिशन योजना: भेड़, बकरी और मुर्गी पालन पर 50% सब्सिडी, जानें आवेदन प्रक्रिया
- Farmer Registry up : What is it and How to Check Status? Complete Information Here!
- [2025] farmer registry : फार्मर रजिस्ट्री रजिस्ट्रेशन प्रोसेस स्टेप बाय स्टेप इन हिंदी।
- {2025} Farmer Registry क्या है? : और स्टेटस कैसे चेक करें? जानें पूरी जानकारी यहाँ!
- Top 10 Agricultural Products Exported from India: A Gateway to Global Markets.
- किसानों को सिंचाई के लिए फ्री बिजली कनेक्शन : 28 फरवरी तक करें आवेदन | Bihar Free Krishi Bijli Connection Yojana 2025
- बिहार राज्य फसल सहायता योजना रवि 2024-25 ऑनलाइन शुरू | Bihar Rajya Fasal Sahayata Yojana rabi 2025
- फसल बीमा का समाधान: अब फोन पर भी उपलब्ध |pradhanmantri fasal bima helpline number and whatsapp number.
- 2025 How to Start a Moringa Powder Business: A Comprehensive Guide
- 2025 गेहूं काटने की छोटी मशीन खरीदें। बहुत कम कीमत पर पूरी जानकारी।