Agriculture Infrastructure Fund Scheme
किसानो को वेयरहाउस बनाने के लिए मिलेंगा 2 करोड़ रुपये तक का लोन, प्रक्रिया भी है बेहद आसान, Warehouse Subsidy Scheme: भारत को कृषि प्रधान देश कहा जाता है। आज भी भारत की आधी से ज्यादा खेती करती है। खेती से ही उनके परिवार का भरण पोषण होता है। देश की अर्थव्यवस्था में कृषि का बहुत बड़ा योगदान है। आज भी भारत के बहुत सारे किसान ऐसे भी हैं जिन्हें सरकारी योजना की जानकारी नहीं होती है। जिससे वे सरकारी योजना का लाभ नहीं ले पाते हैं। गोदाम ,शेड ,के अभाव में उन्हें अनाजों को इधर -उधर रखना पड़ता है।
Agriculture Infrastructure Fund Scheme :- समुचित रख रखाव की व्यवस्था नहीं होने से अनाजों की क्षति होती है।आज हम आपके लिए एक बेहतरीन योजना की जानकारी लेके आये हैं। एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर फंड स्कीम है। इस योजना किसानों को वेयरहाउस बनाने के लिए 2 करोड़ रूपये तक का लोन उपलब्ध कराया जाता है।
किसान भाइयों यदि आप भी इस योजना की पूरी जानकारी चाहते हैं तो आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है आपको एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर फंड स्कीम की पूरी जानकारी दी जायेगी।
एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर फंड स्कीम
एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर फंड स्कीम के तहत किसानों को कोल्ड स्टोरेज, प्रोसेसिंग यूनिट्स, वेयरहाउस, पैकेजिंग यूनिट सिंचाई सुविधा और गोदाम की स्थापना के लिए लोन उपलब्ध कराया जाता है। इस योजना का मुख्य उदेश्य है। किसान के अनाज का सही भंडारण हो जिससे अनाज को सही समय पर बेचा जा सके और आस-पास के लोगों को रोजगार मिल सके।
Warehouse Subsidy Scheme overview
Post Name | Warehouse Subsidy Scheme |
Loan | Upto 2 cr |
Application mode | Online apply |
Official website | Click here |
एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर फंड स्कीम में इतना मिलेंगा लोन
Warehouse Subsidy Scheme के तहत किसानों को कोल्ड स्टोरेज, प्रोसेसिंग यूनिट्स, वेयरहाउस, पैकेजिंग यूनिट सिंचाई सुविधा और गोदाम की स्थापना के लिए केंद्र सरकार द्वारा 2 करोड़ रूपये का लोन देने का प्रावधान है। लोन पर अधिकतम 7 साल तक ब्याज पर 3% तक छूट दी जाती है।
Agriculture Infrastructure Fund Scheme eligible
एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर फंड स्कीम के लिए आप सभी को आवश्यकत पात्रता की जानकारी होनी चाहिए। आइये जानते हैं।
- Farmers
- Farmer Producer Organizations (FPOs)
- Primary Agriculture Credit Societies (PACS)
- Agri-entrepreneurs
- Startups
- Self Help Groups (SHGs)
- Joint Liability Groups (JLGs)
- Marketing Cooperative Societies
- Multipurpose Cooperative Societies
- National and State Federations of Cooperatives
- Public-Private Partnership Projects (PPP) sponsored by the central or state government or local bodies
किसान ,सहकारी संस्थान ,प्राइवेट संस्थान के अलावे और भी संस्थान इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं।
एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर फंड स्कीम के लिए आवश्यक दस्तावेज
इस योजना के लिए किसान और संस्थान के पास सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट का होना आवश्यक है। नीचे सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट की जानकारी दी जा रही है।
Bank’s loan application form / Customer Request Letter for AIF Loan duly filled and signed
Passport size photographs of the promoter/partners/director
Identity proof – Voter ID card/PAN card/Aadhaar card/Driving license
Address Proof :
Residence: Voter ID card/Passport/Aadhaar card/Driving license/Electricity Bill/Latest property Tax Bill
Business Office/Registered Office: Electricity Bill/Latest Property Tax Receipt/Certificate of Incorporation in case of Companies/Certificate of Registration in ca of partnership Firms
Proof of Registration:
In case of Company : Article of Association
In case of Partnership : Certificate of Registration of Firm with Registrar of Firm
In case of MSMEs : Certificate of Registration with District Industries Centre (DIC)/Udyog Aadhar Copy
Income Tax Return for last three years, If available.
Audited Balance Sheet of last 3 Years, If available.
GST Certificate, if applicable.
Land ownership records – title deed/lease deed. If applicable, then Permission to mortgage the Immovable Property from the Lessor in case the Property is Leasehold (for primary security)
ROC Search Report of the Company
KYC documents of the promoter/firm/company
Copy of Bank Statement for last one year (If available)
Repayment track record of existing loans (Loan Statement)
Net Worth Statements of promoter
Detailed Project Report
As applicable – Local authority permissions, Layout plans/estimates, Building sanction
एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर फंड स्कीम तहत लोन के लिए आवेदन
- एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर फंड स्कीम योजना में आवेदन करने के लिए आपको एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर फंड स्कीम के ऑफिसियल वेबसाइट को विजिट करना होगा।
- वेबसाइट पर जाने के बाद दी गई सभी जानकारी को ध्यान से पढ़ें।
- उसके बाद आपको Who Can Apply के सेकशन पर क्लिक करना होगा। यहाँ आपको दाहिने साइड में Beneficiary Registration पर क्लिक करना होगा।
- क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा। यहाँ आपको नाम ,मोबाइल नंबर ,और आधार नंबर डाल कर रजिस्ट्रेशन करना होगा।
- रजिस्ट्रेशन के बाद आपको एक दुबारा लॉगिन करना होगा। लॉगिन करने के बाद आपको सभी जानकारी को अच्छे से भरना होगा।
- फॉर्म को सही से भरने के बाद आपको फाइनल सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा।
- इसके कुछ दिनों बाद कृषि मंत्रालय द्वारा किसान का सत्यापन कराया जायेगा।
- इसके बाद आपको बैंक विजिट करना होगा। बैंक से प्रोसेस होने के बाद आपको लोन मिल जायेगा।
साराँश
दोस्तों उम्मीद है आप सभी को ये जानकारी पसंद आयी होगी। कृषि से रिलेटेड जानकारी ,कृषि योजना ,कृषि बिज़नेस आईडिया ,की जानकारी के लिए आप हमारे साथ जुड़े रहें।
join channel | click here |
join whatsapp group | click here |
- ड्रोन पायलट लाइसेंस प्रशिक्षण: 25 नवंबर से शुरू होगा आवेदन प्रक्रिया | drone pilot training indore kaushal vikas kendra indore
- सुपर सीडर, बेलर और कटर मशीन पर मिल रही 50 प्रतिशत सब्सिडी, यहां करें आवेदन |super seeder subsidy in haryana 2024.
- महिंद्रा ट्रैक्टर: किसानों का भरोसेमंद साथी Top 10 Mahindra Tractors in bihar &UP.
- Agriculture Drone Pilot Jobs : Career in Modern Farming
- गांव में बिजनेस करके पैसे कमाने के 10 शानदार तरीके | gaon me paisa kamane ka asan tarika