Drone Pilot kaise bane : दोस्तों यदि आप भी गांव में रहते हैं और कुछ नया सीख कर अपनी कमाई को बेहतर करना चाहते हैं। तो आपके लिए एक बेहतरीन आईडिया लेकर आये हैं। दोस्तों यदि पढ़ाई भी कर रहे हैं तो आपके लिए भी बेहतरीन मौका है। इस गर्मी छुट्टी में अपने करियर को बेहतर बनायें।

Agriculture drone pilot kaise bane ?
यदि आप भी 10वीं या 12वीं पास हैं तो आपको ड्रोन पायलट की ट्रेनिंग अवश्य करना चाहिए। ड्रोन पायलट के क्षेत्र में करिअर बना कर आप अच्छी कमाई कर सकते हैं। ड्रोन पायलट बनने के लिए डीजीसीए से मान्यता प्राप्त संस्थान से ड्रोन पायलट ट्रेनिंग लेना पड़ेगा। ट्रेनिंग के दौरान आपको एक एग्जाम भी देना होगा। ड्रोन पायलट परीक्षा पास आपको ड्रोन पायलट का सर्टिफिकेट दिया जायेगा।
समय के साथ आज भारत के किसान भी नए नए टेक्नोलॉजी और उन्नत तकनीकों का प्रयोग खेती में कर रहे हैं। पहले की अपेक्षा अब खेती करना बहुत आसान हो गया है। साथ खेती में जुताई से लेकर फसल की कटाई तक के मशीनों का उपयोग हो रहा है। जुताई और बुनाई के लिए कई प्रकार के ट्रैक्टर से चलने वाले यंत्र आ गए हैं। फसलों की कटाई के लिए नए-नए हार्वेस्टर भी आ गए हैं। जिससे खेतों में मजदूरों की आवश्यकता बहुत कम हो गई है।इसके साथ ही अब फसलों में कीटनाशकों और फ़र्टिलाइज़र का छिड़काव करने के लिए कई प्रकार के यंत्र भी आ गए हैं।जिसमें से एग्रीकल्चर ड्रोन का बहुत उपयोग किया जा रहा है। सरकार भी खेती में एग्रीकल्चर ड्रोन के इस्तेमाल को बढ़ावा देने के लिए सब्सिडी दे रही है।
एग्रीकल्चर ड्रोन क्या है ?Agriculture drone kya hai .
एग्रीकल्चर ड्रोन को खेतों में लगे फसलों पर कीटनाशकों ,फ़र्टिलाइज़र ,उर्वरक के स्प्रे करने के लिए तैयार किया जाता है। ये ड्रोन आम ड्रोन से अलग होते हैं। लिक्विड कैपेसिटी के अनुसार ये ड्रोन 10 लीटर से कर 50 लीटर तक के बनाये जाते हैं। आमतौर पर खेती में 10 लीटर से लेकर 20 लीटर वाले ड्रोन का अधिक उपयोग किया जाता है।
एग्रीकल्चर ड्रोन स्प्रे | Agriculture drone spray.
एग्रीकल्चर ड्रोन के उपयोग से एक दिन में कई एकड़ में छिड़काव किया जा सकता है। आमतौर पर एक एकड़ में ड्रोन से स्प्रे करने में 10 मिनट का समय लगता है। एक दिन में लोग आराम से 10 खेतों में कर सकते हैं।
एग्रीकल्चर ड्रोन ट्रेनिंग और लाइसेंस
agriculture drone training and license in bihar :-एग्रीकल्चर ड्रोन ट्रेनिंग सरकारी संस्थान और प्राइवेट संस्थान के द्वारा कराये जाते हैं। सरकार द्वारा कराये जाने वाले ड्रोन ट्रेनिंग में आपको कम फ़ीस लगता है। यदि आप एग्रीकल्चर ड्रोन ट्रेनिंग प्राप्त करना चाहते हैं तो आपका 10वीं/12वीं पास होना अनिवार्य है। यदि आप किसी स्वयं सहायता ग्रुप / सहकारी संस्थान के मेंबर हैं तो आपको सरकार द्वारा फ्री ड्रोन ट्रेनिंग प्रोग्राम के जरिये भी ड्रोन चलने लाइसेंस और ट्रेनिंग पा सकते हैं।
एग्रीकल्चर ड्रोन ट्रेनिंग फ्री फॉर फीमेल
Agriculture drone free traning for female :- सरकार द्वारा स्वयं सहायता समूह / women’s self-help group (SHG) को फ्री ड्रोन ट्रेनिंग देने जा रही है। भारत सरकार ड्रोन दीदी योजना के जरिये ग्रुप से चयनित महिला को ड्रोन ट्रेनिंग उपलब्ध कराया जायेगा। जिसका मुख्य उदेश्य महिलों को अधिक- अधिक रोजगार उपलब्ध कराये जा सके और उनका आर्थिक उत्थान हो सके।
एग्रीकल्चर ड्रोन बिजनेस कैसे करें। how to start agriculture drone business.
आप लोग भी एग्रीकल्चर ड्रोन स्प्रे बिजनेस के जरिये अच्छी कमाई कर सकते हैं। एक एग्रीकल्चर ड्रोन के जरिये आप एक दिन में 10 एकड़ में स्प्रे कर सकते हैं। मौजूदा समय में एक एकड़ में फसल में स्प्रे करने में 10 से भी कम समय लगता है। एक एकड़ फसल में कीटनाशक का छिड़काव करने के लिए 300 से 400 रूपये चार्ज किये जाते हैं। यदि आप एक दिन में 5 खेतों में भी स्प्रे करते हैं तो 1500 रुपए की कमाई आसानी से कर सकते हैं।
एग्रीकल्चर ड्रोन बेनिफिट
- किसानों को केमिकल से होने वाली बीमारियों से छुटकारा मिलेगा।
- बहुत ही कम समय में खेतों में स्प्रे हो पायेगा
- किसानों को रोजगार मिलेगा
- फसलों में होने वाली बिमारियों का सही पता चल पायेंगे।
- सभी फसलों पर सामान रूप से स्प्रे होने पर फसल की पैदावार अच्छी होगी।
साराँश
दोस्तों उम्मीद है आप सभी को ये जानकारी पसंद आयी होगी। खेती किसानी से जुड़े जानकरी के लिए आप हमें जुड़े रहें।
What is the subsidy for drone agriculture?
For women’s self-help group (SHG) agriculture drone subsidy is 80%
What is the qualification for drone operator trainer in Kisan?
For agriculture drone operator tranier minimum qualification is 10th pass.
how to start agriculture drone business .
To start agriculture drone business you need to get licence and training.
- 🌿 बागवानी फसलों की खेती के लिए सरकार दे रही है भारी अनुदान | जानें पूरी प्रक्रिया |Bagwani subsidy in haryana 2025
- ट्रैक्टर, पावर टिलर सहित सभी प्रकार के कृषि यंत्रों पर मिल रही है भारी सब्सिडी — ऐसे करें आवेदन|Tractor subsidy mp 2025
- इन टॉप 3 कृषि यंत्रों पर मिल रही है भारी सब्सिडी — जानें आवेदन प्रक्रिया और Agroranto App से कैसे बढ़ेगी किसानों की कमाई | mp mungfali krishi yantra subsidy yojna .
- 🌾 स्ट्रॉ रीपर सब्सिडी योजना 2025 , straw reaper subsidy scheme mp online apply
- बिहार कृषि यंत्रीकरण योजना 2025 : किसानों को मिल रहा है 90% तक अनुदान, आवेदन प्रक्रिया शुरू! |Bihar Krishi Yantrikaran Yojana Subsidy 2025 online apply



