बिहार सरकार ड्रोन खरीदने के लिये देगी 80 प्रतिशत की सब्सिडी | Bihar Drone Subsidy Yojana 2024-25

Bihar Drone Subsidy Yojana 2024-25

Bihar Drone Subsidy Yojana 2024-25 अब बिहार में किसानों के खेतों में होगी। ड्रोन से छिड़काव और ग्रामीणों को मिलेगा रोजगार। बिहार सरकार खेती में आधुनिक यंत्रों के उपयोग को बढ़ावा दे रही है। जिससे किसानों की आय में बढ़ौतरी हो सके। केंद्र सरकार और बिहार सरकार “ड्रोन दीदी’ योजना के जरिये महिलाओं को सब्सिडी पर कृषि ड्रोन उपलब्ध कराने के लिए 80 प्रतिशत सब्सिडी पर 201 ड्रोन उपलब्ध करा रही है। आप भी अपने गांव में चल रहे ,जीविका ,स्वयं सहयता समूह ,सहकारिता से जुड़ कर इस योजना का लाभ ले सकते हैं।

agriculture drone subsidy apply online

bihar krishi drone subsidy online apply 2024
bihar krishi drone subsidy online apply 2024

सब्सिडी का लाभ:

  • ड्रोन की खरीद पर 80 प्रतिशत तक की सब्सिडी।
  • अधिकतम 8 लाख रुपये तक का अनुदान।
  • शेष राशि ऋण के माध्यम से उपलब्ध।

लाभार्थी समूह:

  • योजना का लाभ जीविका दीदियों को दिया जाएगा।
  • 201 महिला स्वयं सहायता समूहों का चयन।

प्रशिक्षण सुविधा:

  • चयनित महिलाओं को 15 दिनों का ड्रोन पायलट प्रशिक्षण।
  • प्रशिक्षण केंद्र:
    • बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर।
    • डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय, पूसा।
    • राष्ट्रीय प्रबंधन संस्थान, बिहटा।

लक्ष्य:

  • राज्य के 101 अनुमंडलों में कृषि ड्रोन की व्यवस्था।
  • ड्रोन का उपयोग कीटनाशक छिड़काव, रोग नियंत्रण और खरपतवार प्रबंधन के लिए।

योजना का क्रियान्वयन

  • कृषि विभाग की भूमिका:
  • राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत ड्रोन उपलब्ध कराना।
  • पीपीपी मॉडल के तहत अनुदानित दर पर ड्रोन का वितरण।
  • निगरानी और प्रबंधन:
  • कृषि सचिव की अध्यक्षता में राज्यस्तरीय कमेटी का गठन।
  • जीविका के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी के सहयोग से योजना का संचालन।
Bihar Drone Subsidy Yojana 2024
Bihar Drone Subsidy Yojana 2024

ड्रोन के उपयोग के लाभ : agriculture drone benefit

लाभविवरण
समय की बचतड्रोन से कम समय में ज्यादा क्षेत्र कवर किया जा सकता है।
कीटनाशक की बचतछिड़काव में कीटनाशक की कम मात्रा का उपयोग।
आय में वृद्धिफसल उत्पादन बढ़ने से किसानों की आय में सुधार।
महिलाओं का सशक्तिकरणग्रामीण महिलाओं को रोजगार और आर्थिक मजबूती।
Bihar Drone Subsidy Yojana 2024
Bihar Drone Subsidy Yojana 2024

योजना की उपलब्धि

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “सशक्त नारी, विकसित भारत” अभियान के तहत इस योजना का शुभारंभ किया गया। यह पहल न केवल कृषि को आधुनिक बनाएगी बल्कि महिलाओं को आत्मनिर्भर भी बनाएगी।

किसान यहां कर सकते हैं आवेदन |agriculture drone subsidy

संजय कुमार अग्रवाल ने कहा कि इस योजना का लाभ लेने के लिए किसान/खेतीबारी कृषि क्लिनिक संस्थापक/कृषि यंत्र बैंक/स्वयं सहायता समूह/अनुज्ञप्तिधारी कीटनाशी विक्रेता/किसान उत्पाद संगठन/स्वयं सेवी संस्था/निजी संस्था/रजिस्टर्ड कम्पनी आदि आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए कृषि यांत्रिकरण योजना के वेबसाइट www.farmech.bih.nic.in पर आवेदन की प्रक्रिया प्रारम्भ हो गई है।

Bihar Drone Subsidy Yojana 2024
Bihar Drone Subsidy Yojana 2024

agriculture drone subsidy selection process

इस योजना के तहत सभी आवेदकों चयन ऑनलाइन लॉटरी प्रोसेस के जरिये किया जायेगा। साथ ही पहले आओ पहले पाओं के आधार पर किया जायेगा।

agriculture drone subsidy

सरकार द्वारा 60 प्रतिशत या अधिकतम 3.65 लाख रुपये तक की सब्सिडी की व्यवस्था। ड्रोन की खरीद डी.जी.सी.ए द्वारा कृषि क्षेत्र में प्रयोग के लिए निबंधित ड्रोन का ही किया जा सकेगा।

bihar krishi drone subsidy online apply

कृषि ड्रोन सब्सिडी पर पाने के लिए आपको ऑनलाइन अप्लाई करना होगा। ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए आपको बिहार सरकार के ऑफिसियल वेबसाइट Online Farm Mechanization Application Software (OFMAS) (www.farmech.bih.nic.in ) पर विजिट करना होगा।
ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करने के बाद आपको farmer application पर होगा।
क्लिक करने के बाद एक नया पेज ओपन होगा। यहाँ आप किसान रजिस्ट्रेशन डाल कर ऑनलाइन अप्लाई कर पाएंगे।

निष्कर्ष

ड्रोन दीदी योजना बिहार में कृषि और महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में एक क्रांतिकारी कदम है। इस योजना से खेती में आधुनिक तकनीक का समावेश होगा और किसानों की उत्पादकता बढ़ेगी। इसके साथ ही जीविका दीदियों को नई पहचान और ग्रामीण क्षेत्रों में आर्थिक प्रगति का रास्ता मिलेगा।

नोट :- इस योजना के तहत ऑनलाइन अप्लाई करने की अंतिम तिथि 26/12/2024 है।

join whatsapp channelclick here
join whatsapp groupclick here
Download AgroRanto partner appClick here
Download AgroRanto booking appClick here
Download mobile appClick here
ONLINE APPLYCLICK HERE
Official websiteClick here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top