50 litre agriculture spraying drone :- किसान भाइयों खेती से पैसा कमाना है तो आपको भी कृषि तकनीकों का उपयोग करना होगा। आज के समय में किसान खेतों में फसलों की बुआई से लेकर फसलों की कटाई तक कई प्रकार के मशीनों का उपयोग करते हैं। जिसमें ट्रैक्टर ,रोटावेटर ,कल्टीवेटर, पोटैटो प्लांटर ,हार्वेस्टर जैसे मशीनों का उपयोग किया जाता है।
लेकिन किसानों को फसलों में होने वाले बिमारियों के रोकथाम लिए आज भी अधिकांश किसान हाँथ वाले स्प्रे मशीन का उपयोग करते हैं। जिससे उन्हें शारीरिक परेशानियों और श्वास सम्बंधित बिमारियों का सामना करना पड़ता है। कीटनाशक दवाइयों के बहुत सारे दुष्परिणाम है। इन दवाइयों की वजह से किसानों को शरीर पर जलन और चकत्ते भी हो जाते हैं।
हाँथ वाले स्प्रे मशीन से किसानों को एक एकड़ स्प्रे में मजदूरों की सहायता लेनी पड़ती है। पुरे खेत में स्प्रे करने में एक से दो दिन का समय भी लग जाता है।
किसानों की इन्ही समस्या का समाधान कृषि ड्रोन है। कृषि ड्रोन जरिये किसान बहुत कम समय में पुरे खेत में स्प्रे कर सकते हैं। कृषि ड्रोन के सम्बध्ति पूरी जानकारी आप लोगों को दी जाएगी। आप इस आर्टिकल को पूरा अवश्य पढ़ें।
कृषि ड्रोन क्या है?
krishi drone kya hai :- वैसे रिमोट कण्ट्रोल ड्रोन ड्रोन जो खासतौर पर कृषि के कामों के लिए तैयार किये जाते हैं। उसे कृषि ड्रोन कहा जाता है। कृषि ड्रोन में स्प्रे नोज़ल लगे होते हैं। जिससे फसलों पर कीटनाशकों और फ़र्टिलाइज़र का छिड़काव किया जाता है। इसके अलावा कृषि ड्रोन में उच्च क्वालिटी का कैमरा भी लगा होता है। जिससे फसलों में होने वाले रोगों का पहचान किया जाता है।
कृषि ड्रोन कितने लीटर की क्षमता में आता है।
कृषि ड्रोन को खेतों में काम के अनुसार 10 लीटर से लेकर 50 लीटर वाले टैंक क्षमता में आता है। कृषि ड्रोन के बीच में टैंक लगा होता है। जिसमें कीटनाशकों और फ़र्टिलाइज़र को स्टोर किया जाता है। टैंक एक मोटर से जुड़ा होता है। जो फ़र्टिलाइज़र को पाइप में भेजता है। पाइप में लगे नोज़ल से कीटनशकों का छिड़काव किया जाता है।
कृषि ड्रोन की कीमत क्या होती है। agriculture drone price
कृषि ड्रोन की कीमत उसके कैपेसिटी और कंपनी के अनुसार अलग-अलग होता है निचे कृषि ड्रोन के कीमत की जानकारी दी जा रही है।
10 Litre Agriculture Spraying Drone price
10 लीटर वाले कृषि ड्रोन की कीमत 3 लाख रूपये से शुरू होकर 3.5 लाख तक हो सकता है।
20 Litre Agriculture Spraying Drone price in india
20 लीटर वाले कृषि ड्रोन की कीमत 4 लाख रूपये शुरू हो कर 6 लाख रूपये तक हो सकता है।
30 Litre agriculture spraying Drone price
30 लीटर वाले कृषि ड्रोन की कीमत अलग-अलग कंपनी के अनुसार 6 लाख रूपये से लेकर 8 लाख रूपये तक हो सकता है।
50 litre agriculture spraying drone price
50 लीटर वाले कृषि ड्रोन की कीमत लगभग 10 से 14 लाख के बीच में आता है। कृषि ड्रोन खरीदने के लिए किसान इंडिया मार्ट या ऑनलाइन वेबसाइट के जरिये खरीद सकते हैं।
स्प्रे करने में अधिकांश लोग किस प्रकार के ड्रोन का उपयोग करते हैं।
आमतौर खेतो में फसलों पर कीटनाशकों और फ़र्टिलाइज़र का छिड़काव करने के लिए 10 लीटर से लेकर 20 लीटर वाले ड्रोन का अधिक इस्तेमाल कर्त सकते हैं।
कृषि ड्रोन के फायदें
खेती के कामों के लिए कृषि ड्रोन के कई सरे फायदें हैं। आइये जानते हैं कृषि ड्रोन के फायदें के बारे में।
बिमारियों से बचाव :- कृषि ड्रोन में लगे कैमरे के जरिये किसान फसलों में होने वाले बिमारियों पहचान पहले ही कर सकते हैं। जिससे समय रहते बिमारियों के रोकथाम में मदद मिलता है।
कीटनाशकों का छिड़काव :- कृषि ड्रोन के जरिये किसान फसलों में कीटनाशकों और फ़र्टिलाइज़र का छिड़काव आसानी से कर सकते हैं। कृषि ड्रोन के जरिये किसान एक एकड़ फसल में कीटनाशकों का छिड़काव मात्र 8 से 10 मिनट में पूरी तरह से कर सकते हैं।
समय का बचत :- हाथ वाले स्प्रे मशीन से स्प्रे करने में किसानों को एक एकड़ स्प्रे करने में 2 दिनों का समय लगता था। लेकिन एग्रीकल्चर ड्रोन से किसान मात्र 10 मिनट से भी कम समय में पुरे खेत में स्प्रे कर सकते हैं।
खेत का मापी :- कृषि ड्रोन की सहायता से किसान अपने खेत का सटीक मापी कर सकते हैं। मात्र कुछ ही मिनट में किसान किसी भी तरह के खेत का मापी कर सकते हैं।
पशुओं की देखभाल :- वैसे किसान जिनके पास पशु फार्म है वे कृषि ड्रोन के जरिये अपने पशुओं पर नजर रख सकते हैं।
खेतों की देखभाल :- बड़े -बड़े खेतों को आवारा पशुओं से बचाने के लिए किसान को एग्रीकल्चर ड्रोन का उपयोग करना चाहिए। कृषि ड्रोन से किसान पुरे खेत की निगरानी कर सकते हैं।
कृषि ड्रोन सब्सिडी
किसानों को कृषि ड्रोन की खरीदारी पर 40% तक की सब्सिडी मिलती है। साथ ही सरकार द्वारा बहुत ही कम कीमत पर कृषि ड्रोन का प्रशिक्षण भी उपलब्ध कराया जाता है। सहकारी संस्थान को कृषि ड्रोन लगभग 70 % की सब्सिडी पर उपलब्ध कराये जाते हैं। इसके अलावे कृषि विश्विद्यालय में 100% सब्सिडी पर कृषि ड्रोन उपलब्ध कराये जाते हैं।
साराँश
दोस्तों उम्मीद है कृषि ड्रोन से जुड़ी ये जानकारी आप लोगों को पसंद आयी होगी। कृषि से जुड़े सभी जानकारी के लिए आप हमारे साथ जुड़े रहें। धन्यवाद।
join channel | click here |
join whatsapp group | click here |
Download AgroRanto partner app | Click here |
Download AgroRanto booking app | Click here |
- ड्रोन पायलट लाइसेंस प्रशिक्षण: 25 नवंबर से शुरू होगा आवेदन प्रक्रिया | drone pilot training indore kaushal vikas kendra indore
- सुपर सीडर, बेलर और कटर मशीन पर मिल रही 50 प्रतिशत सब्सिडी, यहां करें आवेदन |super seeder subsidy in haryana 2024.
- महिंद्रा ट्रैक्टर: किसानों का भरोसेमंद साथी Top 10 Mahindra Tractors in bihar &UP.
- Agriculture Drone Pilot Jobs : Career in Modern Farming
- गांव में बिजनेस करके पैसे कमाने के 10 शानदार तरीके | gaon me paisa kamane ka asan tarika
Pingback: Ganoderma Lucidum Farming benefits: A Golden Opportunity for Farmers in 2024. - agroranto